
एप्पल का सबसे लेटेस्ट और महंगा फोन आईफोन X यानि आईफोन 10 भारत में भी दस्तक दे चुका है। देश में इस फोन का क्रेज इतना है कि प्री-आॅर्डर शुरू होने के कुछ ही समय में यह आॅउट-आॅफ-स्टॉक हो गया। देश में आईफोन एक्स 3 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन आज हम आपको आईफोन X से जुड़ी ऐसी अहम बात बताने जा रहे है जिसे जानने के बाद आप यह फोन लेने से पहले कई बार सोचेंगे।
एयरटेल डिजिटल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा iPhone X, होगा स्पेशल स्टॉक
अगर आप यह सोच रहे हैं कि आईफोन एक्स में कोई कमी है तो आपको बता दें कि नहीं, यह फोन बिल्कुल शानदार है। लेकिन एक ताजा रिपोर्ट में इस फोन की मेंटनेंस और रिपेयर कॉस्ट का खर्चा सामनें आया है, जिसे जानकार आप हैरान हो जाएंगे। पूरी जानकारी जानने से पहले बस इतना समझ लें कि आईफोन एक्स को रिपेयर कराने के खर्चे में आप नया आईफोन 7 खरीद सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक यदि आप आईफोन X की टूटी हुई स्क्रीन को बदलवा कर उसका डैमज़ ठीक कराते हैं, तो आपको तकरीबन 41,600 रुपये का खर्चा उठाना पड़ेगा। कम से कम भी करें तो आईफोन एक्स को ठीक करानें में 35 हजार से 38 हजार रुपये तो लगेंगे ही लगेंगे। यानि 89 रुपये का फोन खरीदनें के बाद भी रिपेयर करानें पर यह फोन आपकों 1 लाख 30 हजार रुपये तक का पड़ जाएगा।

तो देखा आपको एप्पल के इस फोन को यदि गलती से भी आपने अपने हाथ से छोड़ दिया तो खुद ही समझ लीजिए क्या होगा। सुना तो होगा ही आपने कि लोग अपने फोन को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं, और आईफोन एक्स को लेकर तो यह कहावत बिल्कुल सच ही दिखने वाली है। हमारी राय है कि यदि आप भी आईफोन एक्स लेने वाले है तो इसका इंश्योरेंस जरूर करवा लें।
कूलपैड ने लॉन्च किया कूल प्ले 6सी, देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
यह फोन 3 नवंबर यानि कल से ही सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है तथा एप्पल आईफोन X के 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत जहां 89,000 रुपये रखी गई है वहीं आईफोन X के 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 1,02,000 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।


















