
एसी की मांग पहले शहरों में ही होती थी, लेकिन अब इसकी डिमांड टीयर-2 और टीयर-3 मार्केट तक पहुंचने लगी है। इसी मांग को देखते हुए Haier ने हैक्सा इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ हैवी ड्यूटी एयर कंडीशनर सीरीज को लॉन्च किए हैं। इनमें से एक मॉडल Haier 1.6 Ton Kinouchi Heavy Duty Pro Hexa इन्वर्टर इंटेली स्मार्ट स्प्लिट एसी हमारे पास भी रिव्यू के लिए आया, जिसका उपयोग हम पिछले कुछ दिनों से कर रहे हैं। इसके नाम से ही पता चल गया होगा कि यह स्मार्ट कैटेगरी का एसी है। ऐसे में सवाल है कि यह एसी कितना स्मार्ट है और कूलिंग व डिजाइन के मामले में बाजार में उपलब्ध बड़े ब्रांड के एसी के सामने कहां ठहरता है? अपने इस रिव्यू में हमने यही जानने की कोशिश की है।
कैसा है डिजाइन
हायर के इस एसी का विज्ञापन आज-कल आईपीएल मैच के दौरान काफी देखने को मिल रहा है और टीवी पर देखने में स्मार्ट भी लगता है। कुछ ऐसा ही अनुभव सामने से देखने पर भी हुआ। इस एयर कंडीशनर के इनडोर यूनिट को देखकर लगता है कि कंपनी ने इसके डिजाइन पर काफी मेहनत की है। इसका डिजाइन अन्य एयर कंडीशनर से थोड़ा अलग है। एसी के फ्रंट में जहां कॉपर कलर का स्ट्रीप दिया गया है, वहीं दोनों किनारों पर कॉपर कलर के फ्रेम हैं। ऐसे में पूरा सफेद होने के बजाय ये कलर डिजाइन सेगमेंट को और बेहतर बनाते हैं।

एसी की बिल्ड क्वालिटी की बात करें, तो इसमें अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह आपके घर के इंटीरियर को बेहतर करने का काम करता है। एसी की इनडोर यूनिट को कॉम्पैक्ट कह सकते हैं। इसका डायमेंशन 102cm x 24cm x 32cm (WxDxH) है और वजन 15 किलोग्राम है। हर एसी की तरह इसमें भी इनडोर यूनिट के फ्रंट में एक छोटा-सा एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर कूलिंग की जानकारी ले सकते हैं। इसके बाहरी यूनिट में मेटल और प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। आउटडोर यूनिट में आपको गैस वॉल्व, लिक्विड वॉल्व और दूसरी चीजें मिलती हैं। आउटडोर यूनिट का डायमेंशन 86cm x 35cm x 55cm (WxDxH) है और वजन करीब 32 किलोग्राम के आसपास है।

AC के साथ छोटा-सा रिमोट भी मिलता है, जो दो रिप्लेसेबल बैटरी के साथ काम करता है। रिमोट पर आपको कई सारे ऑप्शन मिलते हैं, जैसे कि ऑन-ऑफ, टेम्परेचर, टाइमर, फैन स्विंग, कन्वर्टेबल मोड, टर्बो, सेल्फ क्लीन, हेल्थ, ड्राई, स्लीप,कूल, ईको आदि।
स्पेसिफिकेशंस
Haier का यह 1.6 टन Split AC है, जो 5 स्टार BEE रेटिंग और हाई एंबियंट कूलिंग फीचर के साथ आता है। यह कंपनी की Kinouchi सीरीज का एसी है, जो हैक्सा इन्वर्टर तकनीक (डीसी इन्वर्टर टेक्नोलॉजी) को सपोर्ट करता है। इसमें नई डीसी तकनीक है जिसे प्लस किल कंट्रोल फीचर से लैस किया गया है। यह तकनीक तेज स्टार्ट और फास्ट कूलिंग में मददगार साबित होता है। एसी की कूलिंग कैसेसिटी 5460 watts, पावर कंजम्पशन 1395 वॉट है। बता दें इसका एनुअल एनर्जी कंजम्पशन 837 Kilowatt Hours है।

साथ ही, इसका एयर सर्कुलेशन 1200 CFM है। यह मीडियम साइज रूम के लिए परफेक्ट है। यह कॉपर कंडेशनल क्वाइल के साथ आता है और नॉइज लेवल 34 dB है। इसके अन्य हाईलाइट की बात करें, तो 10 सेकंड सुपरसोनिंग कूलिंग, फ्रोस्ट सेल्फी क्लीन, 7 इन 1 इंटेली कंवर्टिबल मोड, हाइब्रिड पीसीबी जैसी खूबियों से लैस है। इसमें R32 Refrigerant दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह एसी वातावरण पर बुरा प्रभाव डाले बिना बेहतर कूलिंग प्रदान करने में सक्षम है। इसमें एंटी-कोरोजिव कॉपर कॉइल मौजूद है। साथ ही, यह स्मार्ट एसी है और इसमें आपको वाई-फाई से कंट्रोल करने की सुविधा भी मिलती है जिससे कि कहीं दूर बैठे भी आप एसी को कंट्रोल कर सकते हैं।
परफॉर्मेंस और ऑपरेशन
परफॉर्मेंस सेगमेंट में सबसे पहले बात करते हैं इसकी रेंज और कूलिंग कैपेसिटी की। …तो बता दूं कि यह एसी बाय डिफॉल्ट 24 डिग्री सेल्सियस पर सेट है। एसी के ऑन होते ही एक मिनट के अंदर आपको ठंडी हवाएं मिलने लगती हैं जो कि काफी अच्छा कहा जाएगा, क्योंकि औसतन एसी से दो से तीन मिनट में कम्प्रेसर को ऑन करता है।
इस एयर कंडीशनर के टेस्ट के दौरान हमने पाया कि 12×13 फिट साइज वाले कमरे को यह तीन से पांच मिनट में ठंडा कर देता है। फैन की स्पीड और फ्लो काफी अच्छी मिली। फ्लो को लेकर कंपनी का दावा है कि इसका एयर फ्लो 20 मीटर तक है। हालांकि शांत कमरे में तो हमने इसका डेमो भी किया, लेकिन फ्लो और कूलिंग दो अलग चीजें हैं। ऐसे में यह नहीं कह सकता कि यह कंडीशनर 20 मीटर लंबे रूम को ठंडा कर देगा। परंतु फ्लो और कूलिंग को देख यह जरूर कहूंगा कि 16×16 फिट साइज के कमरे को भी आसानी से ठंडा करने में सक्षम है या यूं कहें कि यह एक बड़े हॉल या मास्टर बेडरूम के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

हालांकि फैन की स्पीड को आप अलग-अलग मोड में सेट कर सकते हैं, जैसे कि हाई, ऑटो, लो आदि। अगर कहीं बाहर घर में एंट्री करते हैं, तो फास्ट कूलिंग चाहिए, तो रिमोट पर मौजूद टर्बो ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी तरह से आपको ड्राई मोड का ऑप्शन मिलता है जो मॉनसून के दौरान चिपचिप गर्मी में काफी असरदार होता है। रिमोट की रेंज अच्छी है। 10-15 फिट की दूरी से भी ऑपरेट करने में कोई समस्या नहीं हुई।
विंडो की बजाय स्प्लिट एसी का चुनाव लोग इसलिए करते हैं कि इसमें शोर कम होता है और इस मामले में भी आपको यह बेहतर अनुभव कराता है। इसका नॉयज लेवल 34डीबी है, जो कम कहा जा सकता है। अगर पंखे की स्पीड मीडियम भी रखते हैं तो फिर आपको जरा भी एहसास नहीं तो होता है कि एसी चल रहा है।
कूलिंग के मामले में AC का परफॉर्मेंस बेहतर रहता है। एसी का पावर ऑन के बाद यानी जैसे ही यूनिट एक्टिवेट होती है, कूलिंग का एहसास होने लगता है। हमने शुरुआत में इसे 24 डिग्री सेल्सियल पर यूज किया, जो एसी का स्टैंडर्ड टेम्परेचर होता है। इस टेम्परेचर पर कमरे को ठंडा होने में लगभग 3 से 7 मिनट का वक्त लगा। वहीं इसे 16 डिग्री सेल्सियल पर यूज करने पर कमरा तेजी से ठंडा है। कंपनी का दावा है कि यह 60 डिग्री सेल्सियस पर भी अच्छे से कार्य करता है। दिल्ली में मई-जून के महीने में 40 डिग्री से ज्यादा का तापमान होता है और एसी की असली परीक्षा इसी दौरान होती है। हालाकि उस परीक्षा में यह पास हुआ, क्योंकि इस 40 डिग्री के तापमान पर भी हमने इसे 24-25 डिग्री पर उपयोग किया और 7-10 मिनट में कमरा पूरी तरह से ठंडा हो गया।
आमतौर पर जब लोग एसी खरीदने की सोचते हैं, तो बिजली बिल को लेकर भी काफी फिक्रमंद करते हैं, लेकिन इस एसी में बिजली की बचत के लिए कन्वर्टिबल मोड के साथ एंबियंट कूलिंग फीचर भी है। इसमें 7-इन-1 इंटेली कन्वर्टिबल मोड (ऑटो, टर्बो, नॉर्मल, एल1-ईको, एल1 ईको, एल3-ईको, quiet) हैं, जो कूलिंग कैपिसिटी को जरूरत के हिसाब से खुद ही एडजेस्ट कर देता है। यूजर जरूरत पड़ने पर कूलिंग क्षमता को भी नियंत्रित कर सकता है (40% से 110% क्षमता)। हालांकि इस पर फिलहाल कुछ बोलना जल्दबाजी होगी, क्योंकि बिजली यूनिट खपत को नापने का फिलहाल कोई जरिया नहीं था। यह आकलन बिलजी बिल के आने पर ही हो सकेगा।
फ्रोस्ट सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी

यह एसी फ्रोस्ट सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसका ऑप्शन आपको रिमोट कंट्रोल पर ही मिल जाता है। इस प्रोसेस की मदद से एसी की इनडोर यूनिट को क्लीन कर सकते हैं। इस प्रोसेस की मदद से किसी भी गंध, धूल और बैक्टीरिया को हटा सकते हैं। कोल्ड एक्सपेंशन तकनीक से कॉइल्स पर बर्फ की एक मोटी परत बन जाती है और कुछ ही समय में गंदा पानी निकासी पाइप के माध्यम से निकल जाती है। यह प्रोसेस में तकरीबन 21 मिनट का समय लगता है और यह इनडोर यूनिट को पूरी तरह से क्लीन कर देता है। हालांकि इस दौरान आपका एसी ऑन रहेगा, लेकिन आपको ठंडी हवाएं नहीं मिलती है। ऐसे में आपकी सर्विस कॉस्ट बच जाती है। वहीं यह भी बता दूं कि यह सिर्फ अंदर से ऐसी को साफ करेगा न कि पाइप और आउटडोर यूनिट की। ऐसे में जो आमतौर पर साल में एक बार सर्विस की जरूरत होती है, वह आपको करानी पड़ेगी।
वाई-फाई फीचर से लैस
जैसा कि हमने पहले भी बताया कि यह बिल्ट-इन वाई-फाई डोंगल के साथ आता है, लेकिन इसके उपयोग के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Hai Smart ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए रजिस्टर करना होता है। हालांकि इस माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में थोड़ी परेशानी होती है, लेकिन आपके पास फेसबुक अकाउंट है, तो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आसान हो जाती है। ऐप में आपको टेम्परेचर सेट करने, मोड्स, विंड स्पीड, टाइमर, स्लीप कर्व, फिल्टर आदि जैसी सुविधाएं मिलती हैं। आप चाहें, तो इसे गूगल असिस्टेंट (जेमिनी) या फिर अमेजन एलेक्सा के जरिए भी वॉयस कंट्रोल से ऑपरेट कर सकते हैं। एक बार जब एसी वाई-वाई से कनेक्ट हो जाता है, तो फिर इसे कहीं से भी ऑपरेट करना आसान हो जाता है।
निष्कर्ष

अगर आप स्मार्ट फीचर से लैस हैवी ड्यूवी एसी की तलाश में हैं, तो इस कसौटी पर पूरी तरह से खरा उतरता है। Haier 1.6 Ton 5 Star Kinouchi Heavy Duty Pro Hexa Inverter Intelli Smart Split AC (HSU19K-PYFR5BN-INV) की कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 46,990 रुपये है। हमारे एक्सपीरियंस की बात करें, तो पहला इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया स्मूथ रहती है और एसी इस्तेमाल के दौरान कूलिंग और परफॉर्मेंस के मामले में निराश नहीं किया। परंतु फिर भी यही कहूंगा कि प्राइस थोड़ा कम होता तो और ज्यादा कॉम्पिटेटिव होता, क्योंकि इस प्राइस रेंज में ब्लू स्टार, ओजनरल, एलजी, सैमसंग और पैनासोनिक जैसे ब्रांड भी आते हैं, जो एसी सेगमेंट में कई सालों से अपनी पकड़ बना चुके हैं। बावजूद इसके यही कहूंगा कि परफॉर्मेंस अच्छा है और यदि आप एसी लेने का प्लान कर रहे हैं तो हायर के इस एसी को एक बार देख सकते हैं। कंपनी प्रोडक्ट पर 5 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी दी रही है, वहीं कंप्रेसर पर 12 साल की वारंटी ऑफर कर रही है। एसी इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पेड है।
रही बात इसके कॉम्पिटीटर की तो, तो पैनासोनिक के 1.5 टन एसी की कीमत फ्लिपकार्ट पर 44,990 रुपये, एलजी एआई 1.5 टन की कीमत 46990 रुपये है।
बॉक्स में क्या मिलता है
एसी यूनिट के साथ आपको बॉक्स में 1 इनडोर यूनिट, 1 आउटडोर यूनिट, रिमोट कंट्रोलर, 2 एएए बैटरी, यूजर मैनुअल, वारंटी कार्ड, इंडोर यूनिट वॉल माउंट, पॉली-ई-फोम से लिपटी कॉपर ट्यूब (लंबाई: 3 मीटर), बिजली आपूर्ति कॉर्ड – इनडोर से आउटडोर कनेक्शन (लंबाई: 3.5 मीटर)


















