Airtel Fancy या VIP Number कैसे निकालें, जानें तरीका

Join Us icon

अगर आप एयरटेल (Airtel) का मोबाइल नंबर लेना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नंबर जो न सिर्फ याद रखने में आसान हो, बल्कि उससे व्यक्तित्व या पहचान दिखाने में मदद मिले, तो कंपनी फैंसी या वीआईपी नंबर (Airtel Fancy/ Airtel VIP Number) की सुविधा भी अपने ग्राहकों को देती है। खास बात यह है कि एयरटेल वीआईपी नंबर को याद रखना और पहचानना आसान होता है। साथ ही, इससे अपने ब्रांड की पहचान स्थापित करने में भी मदद मिलती है। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं एयरटेल फैंसी या फिर वीआईपी नंबर को ऑनलाइन-ऑफलाइन तरीके से कैसे निकालें।

एयरटेल फैंसी/ वीआईपी फोन नंबर क्या है?

एयरटेल फैंसी नंबर की बात करें, इस तरह के नंबर में एक खास पैटर्न, नंबर का संजोयन या नंबरों का एक सीक्वेंस होता है। इस तरह के नंबर को याद रखना काफी आसान होता है। साथ ही, इससे पहचान भी स्थापित होती है। उदाहरण के लिए 5678567856 या 9922992200 फैंसी नंबर हैं। वहीं अगर बात एयरटेल वीआईपी नंबर की करें, तो इस तरह के मोबाइल नंबर काफी यूनिक यानी दुर्लभ होते हैं। आमतौर पर इन नंबर को बड़ी रकम पर बेचे जाते हैं। इन नंबरों में 5555555555, 4444444444, 9999999999, 2222222222 जैसे सीक्वेंस होते हैं। वीआईपी और फैंसी नंबर बैचो में बनाए जाते हैं और इसे भी अन्य सामान्य नंबरों की तरह ही खुले बाजार में बेचे जाते हैं। हालांकि मोबाइल नंबर विक्रेताओं और एजेंसियों को ऐसे नंबर जल्दी मिल जाते हैं और बाद में वे इन्हें भारी कीमत पर बेचते हैं।

Airtel VIP Number ऑनलाइन कैसे निकालें?

यदि आप एयरटेल का फैंसी या वीआईपी फोन नंबर लेना चाहते हैं, तो इसके लिए फिलहाल आधिकारिक ऑनलाइन तरीका मौजूद नहीं है। एयरटेल वर्तमान में अपनी वेबसाइट के माध्यम से ऐसे नंबर नहीं बेचता है। हालांकि आप चाहें, तो थर्ड पार्टी विक्रेता से ऑनलाइन वीआईपी या फैंसी नंबर कैसे प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर विक्रेता जैसे कि numberwale.com या 10digi.com पर विजिट करना होगा। यहां आपको ऐसे मोबाइल नंबर मिल जाएंगे, जो खास पैटर्न या सीक्वेंस में होते हैं और ये पूरी तरह से अलग दिखते हैं।

Airtel Fancy or VIP Phone Number

स्टेप-2:
अब अपनी पसंद की एक कैटेगरी सलेक्ट करना होगा। इसके बाद नंबरों की एक लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें उस नंबर के साथ प्राइस भी होगा।



स्टेप-3:
इसके बाद आपको Enquire now को सलेक्ट करना है या फिर इस तरह के कोई दूसरा विकल्प भी मिल सकते हैं।
स्टेप-4: फिर एक फॉर्म ओपन होगा, जहां आपको अपना नाम, ईमेल आईडी और वर्तमान मोबाइल नंबर जैसे डिटेल दर्ज करने होंगे। यह आपसे एक अकाउंट बनाने के लिए भी कह सकता है।

Airtel Fancy or VIP Phone Number

स्टेप-5:
अब पुष्टि और सत्यापन के लिए Request OTP बटन का चयन करें।
स्टेप-6: एक बार जब आप अपने SMS पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करते हैं, तो थर्ड पार्टी सिम विक्रेता के साथ आपका खाता बनाया जाएगा और चयनित एयरटेल च्वाइस नंबर को लॉक कर दिया जाएगा।
स्टेप-7: थोड़ी देर के बाद सलेक्टेड फैंसी या वीआईपी मोबाइल नंबर खरीदने के अगले चरणों को समझाने के लिए सहायता टीम आपसे संपर्क करेगी।

एयरटेल वीआईपी नंबर ऑफलाइन कैसे मिलेगा?

आप व्यक्तिगत रूप से एयरटेल स्टोर पर जाकर एयरटेल वीआईपी नंबर या फैंसी नंबर ऑफलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेप-1: सबसे पहले नजदीकी एयरटेल स्टोर पर विजिट करें।
स्टेप-2: यहां पर आप एग्जीक्यूटिव से सभी उपलब्ध फैंसी नंबरों की लिस्ट दिखाने के लिए कहें।
स्टेप-3: अब उस लिस्ट से अपना पसंदीदा नंबर सलेक्ट कर लें।
स्टेप-4: एक बार जब आप नंबर तय कर लेते हैं, तो आपको उसका भुगतान करना होगा और केवाईसी के लिए आधार कार्ड जैसे आवश्यक डॉक्यूमेंट भी जमा करने होंगे।
स्टेप-5: डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद नंबर आपके नाम के साथ रजिस्टर हो जाएगा। आपको सिम कार्ड मिलेगा और रिचार्ज प्लान खरीदना होगा। बता दें सिम एक्टिवेट होने में दो से तीन दिन लग सकते हैं।

एयरटेल फैंसी-वीआईपी नंबर के क्या फायदे हैं?

एयरटेल फैंसी-वीआईपी नंबर से आपको कई फायदे हो सकते हैंः

  • एयरटेल फैंसी-वीआईपी नंबरों को याद रखना आसान होता है, क्योंकि इनमें नंबरों का खास पैटर्न या सीक्वेंस होता है। इसलिए ऐसे नंबर बिजनेस या उन व्यक्तियों के लिए फायदेमंद होता है, जिनसे संपर्क साधने लिए फोन नंबर की जरूरत होती है।
  • एयरटेल फैंसी नंबर यूनिक होते है, जो यूजर्स को एक अलग पहचान देता है।
  • फैंसी या वीआईपी नंबर उसके ऑनर की व्यक्तित्व को भी प्रदर्शित करता है।

सवाल-जवाब (FAQs)

क्या मुझे एयरटेल फैंसी-वीआईपी नंबर के लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा?

हां, एयरटेल फैंसी-वीआईपी नंबर की मांग के आधार पर उस नंबर के लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

मेरे एयरटेल फैंसी नंबर को एक्टिवेट होने में कितना समय लगेगा?

एयरटेल सिम एक्टिवेशन का समय भिन्न हो सकता है। आमतौर पर यह कुछ घंटों या एक-दो दिन के भीतर हो जाता है।

क्या मैं अपना मौजूदा नंबर वीआईपी या एयरटेल फैंसी नंबर में चेंज कर सकता हूं?

स्टैंडर्ड पोर्टिंग प्रक्रिया का पालन करते हुए आप आसानी से अपने मौजूदा नंबर को वीआईपी या फैंसी नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं।

क्या मैं अपनी पसंद का एयरटेल मोबाइल नंबर चुन सकता हूं?

आप केवल आपके सामने प्रस्तुत किए गए नंबरों की लिस्ट में से एक एयरटेल मोबाइल नंबर चुन सकते हैं। कोई भी शुरुआत से ही खुद कोई फोन नंबर नहीं बना सकता है।

क्या मैं अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को बदले बिना उसमें चेंज कर सकता हूं?

नहीं, कोई भी मौजूदा मोबाइल नंबर में अंक नहीं बदल सकता है। मोबाइल नंबर में बदलाव करने का एकमात्र तरीका एक अलग मोबाइल नंबर का नया सिम खरीदना है।

क्या थर्ड-पार्टी मोबाइल नंबर विक्रेता विश्वसनीय हैं?

कई थर्ड पार्टी मोबाइल नंबर विक्रेता जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल जैसे दूरसंचार ऑपरेटरों के अधिकृत पार्टनर होने का दावा करते हैं, फिर भी इन पर सावधानी के साथ भरोसा किया जाना चाहिए, क्योंकि फैंसी नंबरों की कीमत बहुत ज्यादा हो सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here