
ओप्पो ने ग्लोबल बाजार में अपनी A3 सीरीज का विस्तार कर दिया है। इसके तहत नया मोबाइल Oppo A60 5G यूएई में लॉन्च किया गया है। बता दें कि इससे पहले इसे सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा जा चुका है। यह भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए A3 5G का रिब्रांड वर्जन है। इसमें यूजर्स को 5100mAh बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल कैमरा जैसे कई स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। आइए, आगे फुल स्पेसिफिकेशंस और कीमत की डिटेल जानते हैं।
Oppo A60 5G के स्पेसिफिकेशंस
- 6.67 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले
- डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट
- 6GB रैम +128 जीबी स्टोरेज
- 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा
- 5100mAh बैटरी
- 45वॉट सुपरवूक चार्जिंग
- Android 14
डिस्प्ले: Oppo A60 5G में कंपनी ने 6.67 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले प्रदान किया है। इस पर यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट की सुविधा मिल जाती है।
चिपसेट: फोन में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट की पेशकश की है। इस चिप के साथ Mali-G57 MC2 जीपीयू भी लगाया है। जिससे यूजर्स को बढ़िया ग्राफिक और गेमिंग अनुभव होगा।
स्टोरेज और रैम: Oppo A60 5G फोन में कंपनी ने डाटा सेव करने और स्पीड के लिए 6GB LPDDR4X रैम तथा 128 जीबी eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज दिया है। डिवाइस में वर्चुअल तकनीक की मदद से 6GB तक रैम बढ़ाई जा सकती है यानी की कुल मिलाकर ग्राहक 12 जीबी तक का उपयोग कर पाएंगे।
कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो नए ओप्पो मोबाइल में रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का एएफ सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी: फोन को चलाने के लिए ब्रांड ने इसमें 5100mAh की बड़ी बैटरी दी है। जिससे यूजर्स को बढ़िया बैकअप मिल जाता है। वहीं, इसे चार्ज करने के लिए 45वॉट सुपरवूक चार्जिंग की सुविधा है।
अन्य: यह डिवाइस डुअल सिम 5G, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप सी-पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें मिलिट्री ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस और लिक्विड रेजिस्टेंस तकनीक का उपयोग हुआ है। जबकि सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकॉग्निशन सपोर्ट भी है।
वजन और डायमेंशन: Oppo A60 5G डिवाइस के वजन और डाइमेंशन की बात करें तो यह करीब 7.7एमएम और 187 ग्राम का है।
ऑपरेटिंग सिस्टम: Oppo A60 5G स्मार्टफोन ब्रांड के ColorOS 14.0.1 के साथ लेटेस्ट Android 14 ओएस पर बेस्ड रखा गया है।
Oppo A60 5G की कीमत
- नया मोबाइल Oppo A60 5G यूएई की अमेजन वेबसाइट पर लिस्टेड है।
- फोन के सिंगल स्टोरेज 6GB तक रैम +128जीबी ऑप्शन का प्राइस AED 678 यानी कि करीब 15,000 रुपये है।
- डिवाइस के लिए यूजर्स को नेबुला रेड और ओसियन ब्लू जैसे दो कलर ऑप्शन मिल जाएंगे।