सैमसंग गैलेक्सी एस7 की कीमत में 6,500 रुपये की कटौती

Join Us icon

पिछले साल सैमसंग ने गैलेक्सी एस7 को भारतीय बाजार में पेश किया था। लॉन्च टाइम पर यह सबसे बेहतरी फोन में से एक था और आज भी अपने फीचर और स्पेसिफिकेशन के बदौलत किसी से कम नहीं कहा जा सकता। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इस फोन की कीमत में कंपनी ने भारी कटौती की है। सैमसंग गैलेक्सी एस7 की कीमत में 6,500 रुपये की कमी की गई है और अब आॅफलाइन स्टोर से इसे 32,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कमी सैमसंग गैलेक्सी एस7 के 32जीबी मॉडल पर किया गया है।

हालांकि आॅनलाइन स्टोर पर इस फोन की कीमत और भी कम हो गया है। सैमसंग के ही ईस्टोर से इसे 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं फ्लिपकार्ट पर यह फोन 33,490 रुपये में उपलब्ध है। इफेक्टिव प्राइज़ 1,249 रुपये में लॉन्च हुआ एयरटेल का स्टार 4जी प्लस स्मार्टफोन

इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस7 में आपको 5.1-इंच का 2560 x 1440 पिक्सल रेजल्यूशन की क्यूएचडी डिसप्ले मिलेगा। कंपनी ने इसे 12-मेगापिक्सल के वाइड एंगल कैमरे के साथ पेश किया है और जो बेहतरीन फोटोग्राफी में सक्षम है। अब सैमसंग देगा शाओमी को मात, 3जीबी रैम पर लॉन्च किया गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट

वहीं कंपनी ने इसे 5-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस किया है। सैमसंग गैलेक्सी एस7 को एक्सनोस चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें आपको 2.3गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 32जीबी मैमोरी और 4जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में 200जीबी तक के मौमोरी कार्ड सपोर्ट है।

दोहरा सिम आधारित इस फोन में आप 4जी वोएलटीई का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर और एनएफसी भी मिलेगा। फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी है और यह आईपी67 सर्टिफाइड है। अर्थात पानी व धूल अवरोधक है।

No posts to display