Airtel Bank अकाउंट कैसे खोलें, जानें मोबाइल से Bank Account खोलने का तरीका

Join Us icon

एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) को 2016 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिली थी। यह डिजिटल पेमेंट्स बैंक है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको 7 प्रतिशत तक का ब्याज मिलता है। आप इस अकाउंट की मदद से बिल पेमेंट, FASTag ट्रांजैक्शन आदि भी कर सकते हैं। अगर आप भी एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके मौजूद हैं। इस आर्टिकल में आपको बताएंगे, कैसे एयरटेल बैंक अकाउंट खोल सकते हैं (Airtel Bank Account Kaise Khole) और इसके लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी?

Airtel Payments Bank अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें

यदि आप एयरटेल यूजर हैं और आपके स्मार्टफोन में Airtel Thanks ऐप है, तो अपने मोबाइल से भी Airtel Payments Bank अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते हैं। बता दें कि Airtel Thanks ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। हालांकि अकाउंट खोलने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट और शर्तों का पालन करना जरूरी है, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।

जरूरी डॉक्यूमेंट और शर्तें

  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए)
  • PAN कार्ड
  • सक्रिय मोबाइल नंबर

Airtel Payments Bank अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड और PAN कार्ड अनिवार्य हैं। आपके आधार कार्ड को eKYC प्रक्रिया के लिए मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। बता दें कि Airtel Payments Bank अकाउंट और आधार के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर हो सकते हैं, लेकिन आधार से लिंक नंबर पर OTP प्राप्त करना जरूरी होगा।

Airtel Payments Bank अकाउंट खोलने की प्रक्रिया

Airtel Payments Bank अकाउंट खोलने से पहले आपको अपना Airtel Money वॉलेट एक्टिवेट करना होगा। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप-1: सबसे पहले Airtel Thanks ऐप को अपने Android या iOS डिवाइस पर ओपन करें।
स्टेप-2: अब आपको यहां पर Pay वाले सेक्शन में जाना है।

Airtel Payments Bank

स्टेप-3: इसके बाद आपको यहां पर Airtel Payments Bank विकल्प को सलेक्ट करना है

Airtel Payments Bank

स्टेप-4: इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे कि नाम, जन्म तिथि, पता आदि को दर्ज करना होगा, फिर Continue बटन पर क्लिक करें।

Airtel Payments Bank

स्टेप-5:
फिर आपको ऐप के लिए एक mPIN बनाना होगा, जो कि वॉलेट एक्सेस करने के लिए पासवर्ड की तरह कार्य करेगा।

एक बार जब आपका Airtel Money वॉलेट एक्टिवेट हो जाता है, तो आप Airtel Payments Bank अकाउंट के लिए प्रोसेस शुरू कर सकते हैं। एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट खोलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: अपने मोबाइल पर Airtel Thanks ऐप को ओपन करें, फिर Pay वाले सेक्शन में जाएं।
स्टेप-2: अब यहां पर Upgrade Account वाले विकल्प को चुनें, जो वॉलेट सेक्शन के नीचे दिखाई देगा।

Airtel Payments Bank
स्टेप-3: अपना आधार कार्ड और PAN कार्ड डिटेल दर्ज करें, ताकि eKYC प्रक्रिया शुरू हो सके।

स्टेप-4: ऐप अब आपसे आपके स्मार्टफोन से एक सेल्फी क्लिक करने के लिए कहेगा। इस स्टेप को पूरा करें।

Airtel Payments Bank

स्टेप-5:
फिर अपनी अतिरिक्त पर्सनल जानकारी जैसे कि बिजनेस, वैवाहिक स्थिति आदि भरें। सभी जानकारी भरने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें।

स्टेप-6: अब Airtel Payments Bank आपसे कम से कम 1 रुपये की राशि जमा करने को कहेगा, जो कि आवश्यक है। आप इसे अपने फोन पर किसी भी UPI ऐप जैसे कि PhonePe, Google Pay, Paytm आदि के जरिए पूरा कर सकते हैं। यह जरूरी स्टेप है और इसे स्किप नहीं किया जा सकता।

इस प्रक्रिया के बाद आपका Airtel Payments Bank अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा और आप इसका उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।

हालांकि फंडिंग की प्रक्रिया पूरी करने के बाद Airtel Payments Bank आपकी आवेदन की समीक्षा करेगा। सामान्य रूप से आपका Airtel Payments Bank अकाउंट 24-48 घंटों के भीतर अप्रूव और एक्टिवेट हो जाएगा। हालांकि कभी-कभी तकनीकी कारणों की वजह से Airtel आपसे KYC के लिए वीडियो कॉल शेड्यूल करने के लिए भी कह सकता है। यह सामान्य प्रक्रिया है। जब ऐसा होता है, तो वीडियो KYC के लिए टाइम स्लॉट चुन सकते हैं। इस दौरान अपने पास अपना आधार कार्ड, PAN कार्ड और एक खाली कागज और पेन जरूर रख लें।

जब एजेंट वीडियो कॉल के जरिए जुड़ेंगे, तो उनके निर्देशों का पालन करें ताकि KYC प्रक्रिया पूरी हो सके। कॉल के बाद आपका Airtel Payments Bank अकाउंट 48 घंटों के भीतर एक्टिवेट हो जाएगा।

ध्यान रखने वाली बात यह भी है कि Airtel Payments Bank 118 रुपये (GST सहित) Account Facilitation Charges के रूप में शुल्क लेता है, जिसे साधारण भाषा में अकाउंट खोलने की फीस कहा जा सकता है। अकाउंट एक्टिवेट होने के बाद आपको यह शुल्क जमा करना होगा।

Airtel Payments Bank अकाउंट ऑफलाइन कैसे खोलें

Airtel Payments Bank

आप चाहें, तो Airtel Payments Bank अकाउंट ऑफलाइन भी खोल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोन नंबर के साथ किसी भी नजदीकी Airtel स्टोर पर विजिट करें। Airtel बैंकिंग एजेंट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया में आपकी मदद करेंगे। Airtel स्टोर का पता आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट से लगा सकते हैं। ध्यान दें कि आपका Airtel Payments Bank अकाउंट ऑनलाइन या ऑफलाइन खोलने से आपके अकाउंट के काम करने के तरीके में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Airtel Payments Bank के फीचर और फायदे

Airtel Payments Bank RBI द्वारा अप्रूव्ड है। Airtel Payments Bank अकाउंट की कुछ खास फीचर और बेनिफिट्स कुछ इस तरह हैंः

Airtel Payments Bank

जीरो बैलेंस अकाउंट: आपको अपने अकाउंट में कोई न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
ब्याज से कमाई: Airtel Payments Bank अकाउंट पर 1 लाख रुपये तक की जमा राशि पर 2% वार्षिक ब्याज मिलता है। यदि आप 1 लाख रुपये से अधिक जमा करते हैं, तो Airtel Payments Bank, RBI द्वारा अधिकृत किसी भी साझेदार बैंक में उच्चतम 7% ब्याज दर पर एक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करता है।
फ्री वर्चुअल डेबिट कार्ड: आपको Airtel Payments Bank अकाउंट के साथ फ्री वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है, जिसे ऑनलाइन शॉपिंग, बिल भुगतान आदि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
UPI सर्विसेज: आप अपने Airtel Payments Bank अकाउंट को किसी भी UPI ऐप जैसे कि PhonePe, Google Pay, Paytm आदि से लिंक कर सकते हैं और UPI भुगतान कर सकते हैं।
फिजिकल डेबिट कार्ड: आप अपने Airtel Payments Bank अकाउंट के लिए एक फिजिकल डेबिट कार्ड भी हासिल कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको 354 रुपये (GST सहित) वार्षिक शुल्क देना होगा।

Airtel Payments Bank यूजर्स से प्रति वर्ष 118 रुपये का वार्षिक शुल्क भी लेता है। यूजर्स को यह शुल्क अकाउंट का उपयोग न करने पर भी देना पड़ता है। अगर आपके अकाउंट में वार्षिक शुल्क के समय 118 से कम बैलेंस है, तो आपका अकाउंट बैलेंस शून्य हो जाएगा। इसलिए Airtel Payments Bank अकाउंट खोलने से पहले इन बातों पर जरूर विचार कर लें।

Airtel Payments Bank अकाउंट खोलने की पात्रता

Airtel Payments Bank अकाउंट खोलने के लिए यूजर्स को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना आवश्यक है:

उम्र: यूजर्स की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। (यदि नाबालिग हैं, तो माता-पिता या कानूनी अभिभावक नाबालिग की ओर से अकाउंट खोल सकते हैं।)
नागरिकता: यूजर का भारतीय नागरिक होना जरूरी।
Airtel नंबर: यूजर के पास एक वैध Airtel मोबाइल नंबर होना चाहिए।
आधार कार्ड : यूजर के पास एक आधार कार्ड होना चाहिए, जो मोबाइल नंबर से लिंक हो।
PAN कार्ड : यूजर्स के पास PAN कार्ड होना चाहिए।

सवाल-जवाब (FAQs)

Airtel पेमेंट्स बैंक क्या है?

Airtel पेमेंट्स बैंक एक डिजिटल बैंक है, जो Bharti Group के स्वामित्व में है, जो Airtel की पेरेंट कंपनी है। यह RBI-अप्रूव्ड बैंक है। Airtel पेमेंट्स बैंक केवल यूजर्स से जमा राशि स्वीकार कर सकता है, लेकिन यह अन्य यूजर्स को क्रेडिट या लोन के रूप में पैसे उधार नहीं दे सकता।

क्या Airtel पेमेंट्स बैंक का उपयोग सुरक्षित है?

हां, Airtel पेमेंट्स बैंक पूरी तरह से सुरक्षित है, क्योंकि इसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नियंत्रित किया जाता है। खाते में जमा की गई राशि eposit Insurance and Credit Guarantee Corporation of India (DICGC) द्वारा सुरक्षित है।

क्या एयरटेल पेमेंट्स बैंक Airtel सिम यूजर्स को अतिरिक्त लाभ प्रदान करता है?

ब्याज दर जैसी बैंकिंग सुविधाओं के मामले में एयरटेल पेमेंट्स बैंक एयरलेट सिम यूजर्स को कोई अतिरिक्त लाभ नहीं देता है। हालांकि बैंक कभी-कभी Airtel यूजर्स को रिचार्ज डिस्काउंट जैसी ऑफर प्रदान करता है।

क्या Airtel FASTag के लिए Airtel पेमेंट्स बैंक खाता होना आवश्यक है?

हां, आपको Airtel FASTag प्राप्त करने के लिए एक एक्टिवेटेड Airtel मनी वॉलेट या सक्रिय Airtel पेमेंट्स बैंक अकाउंट की जरूरत होती है।

क्या मैं PAN कार्ड के बिना Airtel पेमेंट्स बैंक खाता खोल सकता हूं?

नहीं, Airtel पेमेंट्स बैंक खाता खोलने के लिए PAN कार्ड आवश्यक है।

क्या मैं एयरटेल पेमेंट्स बैंक खाता ऑफलाइन खोल सकता हूं?

हां, आप नजदीकी Airtel स्टोर या बैंकिंग पॉइंट पर जाकर Airtel पेमेंट्स बैंक खाता ऑफलाइन खोल सकते हैं। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड और PAN कार्ड लेकर जाना होगा।

Airtel पेमेंट्स बैंक KYC कैसे किया जाता है?

Airtel पेमेंट्स बैंक आधार-आधारित KYC को सपोर्ट करता है। इसे आप ऑनलाइन Airtel Thanks ऐप के माध्यम से या ऑफलाइन Airtel स्टोर पर जाकर अपना आधार नंबर सबमिट करके पूरा कर सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here