4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी के साथ उपलब्ध हुआ ​ओपो एफ1एस, जानें फीचर स्पेसिफिकेशन और कीमत

Join Us icon

अगस्त में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो ने एफ1एस सेल्फी स्मार्टफोन को भारत में पेश किया था। वहीं आज कंपनी ने इसका उपग्रेड संस्करण उतारा है। हालांकि इस मॉडल का नाम भी ओपो एफ1एस ही है लेकिन पुराने मॉडल की अपेक्षा इसमें रैम और मैमोरी अपग्रेड कर दिया गया है। जैसा कि मालूम है ओपो स्मार्टफोन विशेष रूप से आॅफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होते हैं। इस फोन में भी कुछ ऐसा ही है। 26 नवंबर से ओपो एफ1एस स्मार्टफोन को भारत के प्रमुख रिटेल स्टोर से लिया जा सकता है। इसके अलावा आॅनलाइन स्टोर अमेजन इंडिया पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।

फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लुक और स्टाइल में पुराने मॉडल की अपेक्षा इसमें कोई खास अंतर नहीं है। मैटल डिजाइन में बना यह फोन देखन में स्टाइलिश लगता है और स्लीक भी है। फोन में 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। वहीं स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसे गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड किया गया है जो इसे खरोंच से बचाते हैं।

हो गया खुलासा अगले साल लॉन्च होंगे नोकिया के फोन

जहां तक अपग्रेड की बात है तो इस पिछले मॉडल में जहां 3जीबी रैम मैमोरी दी गई थी वहीं इसमें 4जीबी रैम मैमोरी है। वहीं इंटनल मैमोरी भी दोगूनी कर दी गई है। पुराना मॉडल 32जीबी के इंटरनल मैमोरी के साथ है जबकि नए ओपो एफ1एस में आपको 64जीबी का इंटरनल मैमोरी मिलेगा। इसके अलावा मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी है जहां आप 128जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
oppo-f1s-1
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 16-मेगापिक्स्ल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा उपलब्ध है। फोन में सेल्फी के लिए आपको स्मार्ट जेस्चर और ब्यूटिफाई जैसे विकल्प भी मिलेंगे।

फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी जे3 (2017)

ओपो एफ1एस को मीडियाटेक चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 1.5गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए-53 64बिट्स वाला आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही माली—टी860 एमपी2 जीपीयू दिया गय है। यह फोन कलर ओएस 3.0 पर रन करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप आधारित है। फोन के होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

दोहरा सिम आधारित इस फोन में दोनों स्लॉट में नैनो सिम का उपयोग कर सकते हैं। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि आप दोनों स्लॉट में 4जी नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,075 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 18,990 रुपये में लॉन्च किया गय है। इस बजट में फोन को कड़ी टक्कर​​ जियोनी एस6एस से मिल सकती है। यह भी एक बेहतर सेल्फी फोन है और भरतीय बाजार में जियोनी एस6एस 15,000 रुपये के बजट में उपलब्ध है।

No posts to display