Vivo 5G मोबाइल फोन का इंडिया प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon

वीवो के पास भारत में अपने यूजर्स के लिए हर रेंज में 5जी मोबाइल फोन उपलब्ध हैं। अगर आप फ्लैगशिप फोन खरीदने की सोच रहे हैं या फिर मिड रेंज और बजट स्मार्टफोन कंपनी के पास जबरदस्त कलेक्शन मौजूद हैं। यहां हमने वीवो 5जी मोबाइल फोन (Vivo 5G Mobile Phones) की लिस्ट तैयार की है, जिनमें vivo T4, viv o V50e, Vivo V50, vivo X200 Pro और vivo X200 जैसे फोन शामिल हैं। आइए आपको यहां Vivo 5G मोबाइल फोन्स की कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर, खूबियां और कमियां के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

इस लेख में:

वीवो मोबाइल 5G की कीमत (इंडिया)

वीवो 5जी मोबाइलप्राइस
vivo T4x13,999 रुपये (6GB+128GB)
vivo T421,999 रुपये (8GB+128GB)
vivo V50e28,999 रुपये (8GB+128GB)
Vivo V50₹34,999 रुपये (8GB+128GB)
vivo X200 Pro₹94,999 रुपये (16GB+512GB)
vivo X200₹65,999 रुपये (16GB+512GB)
vivo X Fold 3 Pro 5G1,59,999 रुपये (16GB+512GB)
vivo X100 Pro 5G89,999 रुपये (16GB+512GB)
vivo V40 Pro 5G49,999 रुपये (8GB+256GB)
vivo V40 5G32,499 रुपये (8GB+128GB)
vivo V40e 5G25,900 रुपये (8GB+128GB)

Vivo T4x 5G

Vivo T4x 5G फिलहाल वीवो का इस साल में लॉन्च होने वाला सबसे सस्ता 5जी फोन में से एक है। यह फोन शानदार स्टाइल और दमदार प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी ने इसे 4 नैनोमीटर आर्किटेक्चर काम करता है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट पर काम करता है और इसमें आपको 2.5GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 6GB और 8GB की रैम मैमोरी और 128GB और  256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Vivo T4x 5G फोन में 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इसमें 120हर्ट्ज़ का स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 1050 निट्स का पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है। यह फोन डुअल रियर कैमरे से लैस है जहां 50 मेगापिक्सल के AI सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल पोट्रेट लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल उपलब्ध है। यह फोन 6,500एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आता है।

क्यों खरीदें

  • बजट के हिसाब से फोन का परफॉर्मेंस बहुत ही शानदार है।
  • वीवो टी4एक्स का कैमरा आपको निराश नहीं करेगा।
  • बैटरी लाइफ बहुत अच्छी है और एक बार फुल चार्ज पर औसत यूज में दो दिन तक का बैकअप देने में सक्षम है।

क्यों न खरीदें

  • एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट नहीं है।
  • काफी ऐप प्री-इंस्टॉल हैं जो परेशान करते हैं।

vivo T4X के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले6.72-इंच FHD+, IPS-LCD
रिफ्रेश रेट 120Hz
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6080
रैम6GB/8GB
स्टोरेज128GB/256GB
रियर कैमरा50MP+2MP
फ्रंट कैमरा8MP
बैटरी6500mAh
ओएसएंड्रॉयड 15

Vivo T4 5G

Vivo T4 5G को भी कंपनी ने हाल में लॉन्च किया है और यह फोन अपनी बड़ी बैटरी की वजह से काफी लोकप्रियता बटोर रहा है। फोन में 7300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसके दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo T4 5G में 6.77 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 50MP OIS प्राइमरी लेंस, 2MP सेकेंडरी सेंसर और 8MP फ्रंट कैमरा मिल जाता है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फोन 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बने Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट पर काम करता है। वहीं इसमें 2.4GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जो बेहतर परफॉर्मेंस का भरोसा देता है। इसके साथ ही फोन में आपको 8GB + 128GB और 12GB + 256GB का स्टोरेज ऑप्शन मिल जाता है। यह फोन IP65 रेटिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स से भी लैस है।

क्यों खरीदें

  • स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन आपको आकर्षित करेगा।
  • परफॉर्मेंस के मामले में काफी अच्छा है।
  • फोन में बहुत ही बड़ी बैटरी है और यह दो दिन आसानी से निकालने में सक्षम है।
  • बड़ी बैटरी के साथ आपको सुपर फास्ट चार्जिंग मिलती है जिससे उपयोग में आसानी होती है।

क्यों न खरीदें

  • कैमरा ठीक-ठाक है और अल्ट्रावाइड लेंस नहीं मिलता है।
  • NFC सपोर्ट नहीं है।
  • थोड़े प्रीलोडेड थर्ड पार्टी ऐप्स हैं।

vivo T4 के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले6.77 इंच FHD+, AMOLED
रिफ्रेश रेट 120Hz
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7s Gen 3
रैम8GB/12GB
स्टोरेज128GB/256GB
रियर कैमरा50MP+2MP
फ्रंट कैमरा8MP
बैटरी7300mAh
ओएसएंड्रॉयड 15

Vivo V50e

जैसा कि हम जानते हैं वीवो वी सीरीज खास तौर से कैमरा सेंट्रिक फोन हो हैं और Vivo V50e आपको वहीं प्रीमियम कैमरा लेगसी को कम रेंज में मुहैया कराता है। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका मेन कैमरा एफ/1.79 अपर्चर के साथ आता है जो 50 मेगापिक्सल का है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है और कंपनी ने Sony IMX882 सेंसर का उपयोग किया है। वहीं दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस है और यह एफ/2.2 अपर्चर के साथ 116 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करता है। फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

दूसरे स्पेसिफिकेशन को देखें तो यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं फोन में आपको 8GB की रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है।  पर खरीदा जा सकता है। यह UFS 2.2 Storage तकनीक है। फोन में आपको 6.77-इंच की फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है। वहीं यह फोन 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1800निट्स का ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। रही बात बैटरी बैकअप की तो 5,600एमएएच बैटरी 90 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध है।

क्यों खरीदें

  • यह फोन हल्का और स्लीक है, जो इसे पकड़ने में काफी आरामदायक बनाता है।
  • फोन का AMOLED डिस्प्ले काफी वायबरेंट और शानदार है।
  • बैटरी लाइफ अच्छी है।
  • प्राइमरी कैमरा बेहतर आउटपुट देता है।

क्यों न खरीदें

  • परफॉर्मेंस के मामले में थोड़ा साधारण कह सकते हैं।
  • अल्ट्रावाइड और लो लाइट इमेज थोड़े औसत हैं।

vivo V50e के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले6.77 इंच FHD+, AMOLED
रिफ्रेश रेट 120Hz
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300
रैम8GB
स्टोरेज128GB/256GB
रियर कैमरा50MP+2MP
फ्रंट कैमरा50MP
बैटरी5600mAh
ओएसएंड्रॉयड 15

Vivo V50 5G

अपने प्राइस ब्रैकेट में कैमरे के मामले में Vivo V50 5G का कोई तोड़ नहीं है। इस फोन में Carl Zeiss लेंस इस्तेमाल किया गया है जो फोटोग्राफी के लिए काफी खास माने गए हैं। कंपनी ने इसे डुलर रियर कैमरे से लैस किया है और दोनों कैमरे 50 मेगापिक्सल के है। वहीं फ्रंट का सेल्फी कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का ही है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल OIS सेंसर है। वहीं दूसरा सेंसर 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस है।

फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन देखें तो इसमें 6.77-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले है। इसके साथ ही 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल जाता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 6,000एमएएच बैटरी की बड़ी बैटरी के साथ 90 वॉट का फास्ट चार्जर दिया गया है।

कंपनी ने इसे क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट पर पेश किया है और इसमें आपको 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड स्पीड मिलती है। फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। यह फोन 8GB रैम और 12GB सहित दो ऑप्शन में है। वहीं स्टोरेज के लिए 128GB, 256GB और 512GB का ऑप्शन दिया गया है। फोन में आपको IP68 + IP69 की रेटिंग मिल जाता है।

क्यों खरीदें

  • डिजाइन के मामले में काफी शानदार है।
  • फोन का डिस्प्ले आपको काफी पसंद आएगा।
  • बैटरी लाइफ अच्छी है
  • कैमरा भी काफी बेहतर रिजल्ट देता है।

क्यों न खरीदें

  • अल्ट्रावाइड कैमरा थोड़ा पीछे रह जाता है।
  • परफॉर्मेंस के मामले में अपने प्राइस ब्रैकेट में बेस्ट नहीं कहेंगे।

vivo V50 के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले6.77 इंच FHD+, AMOLED
रिफ्रेश रेट 120Hz
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7s Gen 3
रैम8GB/12GB
स्टोरेज128GB/256GB/512GB
रियर कैमरा50MP+50MP
फ्रंट कैमरा50MP
बैटरी6000mAh
ओएसएंड्रॉयड 15

Vivo X200

Vivo X200 एक कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश स्मार्टफोन है। इसमें 6.67 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। स्क्रीन पर आर्मर ग्लास प्रोटेक्शन के साथ बॉडी के लिए IP68/69 की रेटिंग प्राप्त है जिससे यह पानी और धूल से बहुत हद तक सुरक्षित रहता है। यह फोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है। वहीं इसका कैमरा सेटअप भी काफी अच्छा है। फोन में 50MP का Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5,800mAh की बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

क्यों खरीदें

  • हल्का और कॉम्पैक्ट डिजाइन आपको पसंद आएगा।
  • फोन की कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी है।
  • MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर और 16GB RAM आपको बेहतर परफॉर्मेंस का भरोसा देते हैं।

क्यों न खरीदें

  • फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं है।
  • प्रीलोडेट ऐप्स थोड़े परेशान करते हैं।
  • प्रो मॉडल की तुलना में कैमरा उतना अडवांस नहीं है।

vivo X200 के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले6.67 इंच 2K, AMOLED
रिफ्रेश रेट 120Hz
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9400
रैम16GB
स्टोरेज512GB
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
फ्रंट कैमरा32MP
बैटरी5800mAh
ओएसएंड्रॉयड 15

Vivo X200 Pro

Vivo X200 Pro उन यूजर्स के लिए अच्छा डिवाइस है जो शानदार कैमरा फोन की तलाश में हैं। यह 6.78 इंच के 2K AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। वहीं इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में आपको आर्मर ग्लास प्रोटेक्शन के साथ IP68/69 रेटिंग मिलती है जो इसे मजबूती और सुरक्षा प्रदान करती है।यह डिवाइस MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज है।

कैमरा इसका सबसे बड़ा आकर्षण है। फोन में 50MP Sony LYT-818 प्राइमरी कैमरा के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड और 200MP Zeiss APO टेलीफोटो लेंस मिलता है जिससे कि आप शानदार पोर्ट्रेट क्लिक कर पाएंगे। फ्रंट में 32MP कैमरा दिया गया है।

बैटरी की बात करें तो इसमें 6,000mAh की बैटरी मिलती है जो 90W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

क्यों खरीदें

  • फोन की कैमरा क्वालिटी बेहद ही शानदार है।
  • परफॉर्मेंस के मामले में किसी से पीछे नहीं है।
  • 6.78 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले काफी वाइब्रेंट है।
  • बैटरी बैकअप अच्छी है।

क्यों न खरीदें

  • 199 ग्राम का यह फोन थोड़ा भारी लग सकता है।
  • चार्जिंग थोड़ी धीमी है।

vivo X200 Pro के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले6.78 इंच 2K, AMOLED
रिफ्रेश रेट 120Hz
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9400
रैम16GB
स्टोरेज512GB
रियर कैमरा50MP+50MP+200MP
फ्रंट कैमरा32MP
बैटरी6000mAh
ओएसएंड्रॉयड 15

vivo X Fold 3 Pro

वीवो एक्स फोल्ड3 प्रो (Vivo X Fold3 Pro) अब तक का सबसे हल्का और पतला फोल्डेबल है। X Fold3 Pro न केवल प्रीमियम और स्टाइलिश डिजाइन में आता है, बल्कि इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, दमदार बैटरी लाइफ और ZEISS-ब्रांडेड कैमरे मिलते हैं। Vivo X Fold3 Pro केवल बाहर से ही नहीं, बल्कि अंदर से भी प्रभावशाली है। Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 16GB रैम, 5,700mAh की बड़ी बैटरी और ZEISS-ब्रांडेड कैमरा इसे ऑल-राउंड फोल्डेबल फोन बनाते हैं।

क्यों खरीदें

  • स्लिम और शानदार फोल्डेबल डिजाइन
  • बेहतरीन बैटरी लाइफ
  • लाजवाब डिस्प्ले
  • दमदार परफॉर्मेंस

क्यों न खरीदें

  • पोर्ट्रेट्स में ज्यादा ओवरशार्पनिंग
  • स्ट्रेस में CPU परफॉर्मेंस घटती है
  • महंगा विकल्प

vivo X Fold 3 Pro स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले8.03-इंच QHD+, AMOLED
रिफ्रेश रेट 120Hz
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3
रैम16GB
स्टोरेज512GB
रियर कैमरा50MP+50MP+64MP
फ्रंट कैमरा32MP+32MP
बैटरी5700mAh
ओएसएंड्रॉयड 14

vivo X100 Pro 5G

वीवो एक्स100 प्रो (Vivo X100 Pro) वर्तमान में मार्केट में सबसे अच्छे कैमरा फोन्स में से एक है, जो ZEISS-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके अलावा, यह फोन शानदार डिस्प्ले, फास्ट व स्मूथ परफॉर्मेंस, 120W फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियों के साथ एक प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है। यह MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट के साथ आता है, जो तेज और पावरफुल परफॉर्मेंस प्रदान करता है और यह Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के बराबर है। फोन में 5,400mAh की बड़ी बैटरी, जो मीडियम से हाई यूसेज में डेढ़ दिन तक चलती है और 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

क्यों खरीदें

  • ZEISS के फीचर्स के साथ शानदार टेलीफोटो लेंस।
  • ब्राइट और विविड AMOLED डिस्प्ले।
  • फास्ट और पावरफुल Dimensity 9300 चिपसेट।
  • 120W फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी।

क्यों न खरीदें

  • सेल्फी कैमरा लो-लाइट में हाईलाइट्स को ब्लो आउट करता है।
  • बैक पैनल का मैट ग्लास डिजाइन स्लिपरी है, जिसके लिए कवर की आवश्यकता होगी।

Vivo X100 Pro स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले6.78-इंच FHD+, LTPO AMOLED
रिफ्रेश रेट 120Hz
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300
रैम16GB
स्टोरेज512GB
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
फ्रंट कैमरा32MP
बैटरी5400mAh
ओएसएंड्रॉयड 14

vivo V40 Pro

वीवो वी40 प्रो (Vivo V40 Pro) बड़ी बैटरी, ZEISS-ब्रांडेड कैमरे और पावरफुल Dimensity 9200+ चिपसेट के साथ आता है। यह ₹49,999 की शुरुआती कीमत V30 Pro की तुलना में थोड़ी अधिक है, लेकिन स्टीरियो स्पीकर्स और बेहतर IP68 रेटिंग जैसे महत्वपूर्ण अपग्रेड्स इसे सही ठहराते हैं। Dimensity 9200+ चिपसेट ने परफॉर्मेंस में हमें चौंकाया और यह Snapdragon 8s Gen 3 वाले Realme GT 6 और Xiaomi 14 Civi जैसे स्मार्टफोन्स को बेंचमार्क में पीछे छोड़ देता है। Vivo V40 Pro एक ऑल-राउंड पैकेज पेश करता है जिसमें बड़ा और ब्राइट डिस्प्ले, हल्का और मजबूत डिजाइन, शानदार परफॉर्मेंस, बेहतरीन ZEISS-ब्रांडेड कैमरे और भरोसेमंद बैटरी लाइफ है।

क्यों खरीदें

  • फास्ट और स्मूथ परफॉर्मेंस
  • भरोसेमंद ZEISS-ब्रांडेड कैमरे
  • अच्छी बैटरी लाइफ
  • स्टीरियो स्पीकर्स और IP68 रेटिंग

क्यों न खरीदें

  • सीमित AI फीचर्स
  • महंगा विकल्प

Vivo V40 Pro स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले6.78-इंच FHD+, AMOLED
रिफ्रेश रेट 120Hz
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 Plus
रैम8GB
स्टोरेज256GB
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
फ्रंट कैमरा50MP
बैटरी5500mAh
ओएसएंड्रॉयड 14

vivo V40 

वीवो वी40 (Vivo V40) अपने पिछले मॉडल के मुकाबले कुछ शानदार अपग्रेड के साथ आता है, लेकिन यह वही प्रोसेसर इस्तेमाल करता है जो इसके पहले मॉडल में था। Vivo V40 का डिजाइन स्लिम और एलिगेंट है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है। 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ AMOLED डिस्प्ले बेहद ब्राइट और विविड है। साथ ही, ZEISS-ब्रांडेड कैमरा के साथ पोर्ट्रेट शॉट्स में सुधार हुआ है। इसमें 5500mAh की बड़ी बैटरी है, जो लंबा बैकअप प्रदान करता है।

क्यों खरीदें

  • शानदार पोर्ट्रेट शॉट्स लेने में सक्षम।
  • विविड और ब्राइट डिस्प्ले।
  • स्लिम डिजाइन के बावजूद बड़ी बैटरी।

क्यों न खरीदें

  • वही पुराना प्रोसेसर।
  • कैमरा कभी-कभी डीटेल कैप्चर करने में असफल।

vivo V40 स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले6.78-इंच FHD+, AMOLED
रिफ्रेश रेट 120Hz
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 3
रैम8GB
स्टोरेज128GB
रियर कैमरा50MP+50MP
फ्रंट कैमरा50MP
बैटरी5500mAh
ओएसएंड्रॉयड 14

vivo V30

Vivo V30 कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने वाला स्लिम स्मार्टफोन है, जो svelte डिजाइन और बैक में ऑरा लाइट के साथ आता है। फोन लगभग हर डिपार्टमेंट जैसे कि डिस्प्ले, कैमरा, फास्ट चार्जिंग, बैटरी और परफॉर्मेंस में मामले में अच्छा करता है। हालांकि इसमें आपको कुछ प्री-इंस्टॉलेड ऐप्स मिलते हैं और स्टीरियो स्पीकर्स की कम खलती है। फोन 8GB+128GB और 12GB+256GB वैरियंट में उपलब्ध है। यदि इस रेंज में बेहतर परफॉर्मेंस वाला फोन चाहते हैं, तो iQOO Neo 9 Pro भी एक ऑप्शन हो सकता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है।

क्यों खरीदें

  • Vivo V30 सुपर स्लिम और लाइटवेट है।
  • Vivo V30 का कैमरा अधिकांश परिस्थितियों में बेहतर रिजल्ट प्रदान करता है।
  • फोन के रियर पैनल पर ऑरा रिंग लाइट है, जो काफी उपयोगी है।
  • डिस्प्ले शानदार और वाइब्रेंट कलर मिलते हैं।

क्यों न खरीदें

  • Vivo V30 में स्टीरियो स्पीकर्स नहीं हैं।
  • स्लिम डिजाइन और कर्व्ड डिस्प्ले की वजह से फोन हाथों में फिसलता है।

Vivo V30 स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले6.78-इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट 120Hz
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3
रैम8GB
स्टोरेज128GB
रियर कैमरा50MP+50MP
फ्रंट कैमरा50MP
बैटरी5500mAh
ओएसएंड्रॉयड 14

vivo V40e

Vivo V40e बैलेंस्ड परफॉर्मेंस वाला डिवाइस है। बेंचमार्क स्कोर अपने कॉम्पिटीटर से थोड़ी पीछे रहने के बाद भी यह फोन रियल वर्ल्ड टास्क और गेमिंग में अच्छा परफॉर्मेंस करता है। डिवाइस में गेमिंग के दौरान लैग की समस्या नहीं है। यह डेली एक्टिविटीज यानी ब्राउजिंग, सोशल मीडियो स्क्रॉलिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग आदि के दौरान स्मूथ परफॉर्मेंस प्रदान करता है। वहीं बात इसके कैमरा परफॉर्मेंस की करें, तो डिटेल आउटपुट की बदौलत यह फोन प्रभावित करता है। सेल्फी के दौरान नेचुलर स्किन टोन आता है।

क्यों खरीदें

  • प्रीमियम ग्लास बिल्ड और लाइटवेट की वजह से कैरी करना आसान।
  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर की वजह से स्मूथ परफॉर्मेंस।
  • फोन का कैमरा परफॉर्मेंस प्रभावित करता है।

क्यों न खरीदें

  • प्री-इंस्टॉलेड ऐप्स, हालांकि इसे रिमूव या डिसेबल किया जा सकता है।
  • सिंगल स्पीकर सेटअप।

vivo V40e स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले6.77-इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट 120Hz
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300
रैम8GB
स्टोरेज128GB
रियर कैमरा50MP+8MP
फ्रंट कैमरा50MP
बैटरी5500mAh
ओएसएंड्रॉयड 14

 

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here