OPPO Reno 13 Pro वर्सेस Vivo V40 Pro: देखें किस कैमरा फोन की स्पेसिफिकेशन में है ज्यादा दम

Join Us icon

कई दिनों के इंतजार के बाद भारतीय बाजार में OPPO Reno 13 Pro 5G फोन लॉन्च हो गया है। अपर मिड बजट में आए इस ओपो मोबाइल की चर्चा फोन कैमरा की वजह से पहले ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच चुकी है। रेनो 13 प्रो का प्राइस 42,999 रुपये है और इसी रेंज में फोन फोटोग्राफी का महाराथी Vivo V40 Pro इंडिया में पहले ही अपनी धाक जमा चुका है। ओपो रेनो 13 प्रो और वीवो वी40 प्रो के बीच सीधी टक्कर है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि कौन सा मोबाइल कहां आगे और कहां पीछे। Reno 13 Pro वर्सेस Vivo V40 Pro कपैंरिजन आप आगे देख सकते हैं।

कीमत का कंपैरिजन

OPPO Reno 13 ProVivo V40 Pro
12GB RAM + 256GB Storage₹49,9998GB RAM + 256GB Storage₹49,999
12GB RAM + 512GB Storage₹54,99912GB RAM + 512GB Storage₹55,999

OPPO Reno 13 Pro प्राइस

ओपो रेनो 13 प्रो इंडिया में 12जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो दो स्टोरेज वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस ओपो मोबाइल के 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 49,999 रुपये तथा 512जीबी स्टोरेज मॉडल का रेट 54,999 रुपये है। रेनो 13 प्रो की सेल 11 जनवरी से शुरू होगी तथा इसे (ग्रेफाइट ग्रे) Graphite Grey और (मिस्ट लैवेंडर) Mist Lavender कलर में खरीदा जा सकेगा।

Vivo V40 Pro प्राइस

वीवो वी40 प्रो भारतीय बाजार में दो रैम वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका रेट 49,999 रुपये है। वहीं फोन का बड़ा मॉडल 12जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इसकी कीमत 55,999 रुपये है। वीवो वी40 प्रो को Ganges Blue और Titanium Grey कलर में परचेज किया जा सकता है।

कैमरा का कंपैरिजन

OPPO Reno 13 Pro का कैमरा

ओपो रेनो 13 प्रो के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर और 84° FOV वाला 50 मेगापिक्सल मेन सोनी आईएमएक्स890 सेंसर दिया गया है जो OIS और ऑटोफोकस फीचर सपोर्ट करता है। इसके साथ एफ/2.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL JN5 Telephoto लेंस मौजूद है जो 3.5× optical और 120× digital ज़ूम सपोर्ट करता है।

Reno 13 Pro के रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर और 115° फिल्ड ऑफ व्यू वाला 8MP Ultra-wide एंगल OV08D लेंस दिया गया है जो पानी के अंदर भी फोटो खींच सकता है तथा अंडर वॉटर वीडियो बना सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेनो 13 प्रो 5जी में एफ/2.0 अपर्चर वाला 50MP Front कैमरा दिया गया है जो 4K/60fps वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

Vivo V40 Pro का कैमरा

वीवो वी40 प्रो में ZEISS लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX921 मेल सेंसर दिया गया है जो OIS तकनीक सपोर्ट करता है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.0 अपर्चर वाला 50MP wide-angle और एफ/1.85 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX816 telephoto portrait लेंस मिलता है।

V40 Pro के बैक कैमरा में 2x optical ज़ूम से लेकर 50x digital ज़ूम तक का सपोर्ट मिलता है। वहीं सेल्फी खींचने, वीडियो कॉलिंग करने तथा रील्स बनाने के लिए वीवो वी40 प्रो 5जी फोन में ऑटोफोकस तकनीक से लैस एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 92 डिग्री फिल्ड-ऑफ-व्यू पर काम करता है।

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्सOPPO Reno 13 ProVivo V40 Pro
स्क्रीन6.83″ 1.5K AMOLED Quad-Curved6.78″ 1.5K 3D curved AMOLED
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8350MediaTek Dimensity 9200+
रैम12GB LPDDR5X RAM12GB LPDDR5X RAM
स्टोरेज512GB UFS 3.1 Storage512GB UFS 3.1 Storage
बैक कैमरा50MP IMX890 + 50MP Telephoto + 8MP Ultra-wide50MP IMX921 + 50MP wide-angle + 50MP Telephoto
फ्रंट कैमरा50MP Selfie Camera50MP Selfie Camera
बैटरी5,800mAh Battery5,500mAh Battery
चार्जिंग80W SUPERVOOC80W FlashCharge

परफॉर्मेंस

ओपो रेनो 13 प्रो 5जी फोन एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो ColorOS 15 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस ओपो मोबाइल में मीडियाटेक का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Dimensity 8350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में Mali-G615 MC6 GPU मौजूद है।

वीवो वी40 प्रो 5जी फोन एंड्रॉयड 14 पर लाया गया था जो फनटच ओएस 14 के मिलकर काम करता है। इस मोबाइल को पावर देने के लिए फोन में भी मीडियाटेक का ही 4नैनौमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Dimensity 9200+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया गया है और यह मोबाइल सीपीयू भी 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड पर प्रोसेस कर सकता है। ग्राफिक्स के लिए इस मोबाइल में

बेंचमार्क/टेस्ट स्कोर:

AnTuTu ScoreOPPO Reno 13 ProVivo V40 Pro
ओवरॉल एनटूटू स्कोर11,46,60515,24,110
पीसी मार्क (परफॉर्मेंस)1175711856
गीकबेंच सिंगल-कोर13401811
गीकबेंच मल्टी-कोर40645299
एआई बेंचमार्क31061617
बर्न आउट टेस्ट57.8%46.3%

डिस्प्ले

ओपो रेनो 13 प्रो स्मार्टफोन में 1272 × 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.83-इंच की 1.5K ​डिस्प्ले दी गई है। यह 4 साइड micro-curved ओएलईडी स्क्रीन है जो पंच-होल स्टाइल पर बनी है। रेनो 13 प्रो की डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिंग रेट, 3840Hz PWM डिमिंग, 1200nits ब्राइटनेस प्राप्त होती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक मौजूद है तथा इसे कोर्निंग Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्ट किया गया है।

वीवो वी40 प्रो स्मार्टफोन 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की 1.5K पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की स्क्रीन AMOLED पैनल पर बनी है जो 3डी कर्व्ड है। फोन डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही 4500nits पीक ब्राइटनेस प्राप्त होती है। इस फोन भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है तथा ​स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए ओपो रेनो 13 प्रो स्मार्टफोन में 5,800mAh बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 5 साल की ड्यूबेलिटी के साथ आती है। वहीं इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Reno 13 Pro में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग के दौरान इस फोन को 20% से 100% फुल चार्ज होने में 40 मिनट का समय लगा तथा PC mark battery स्कोर 14 घंटे व 3 मिनट का आया।

वीवो वी40 प्रो को पावर बैकअप के लिए 5,500mAh बैटरी से लैस किया गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 80वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। टेस्टिंग के दौरान इस फोन का PC mark battery स्कोर 14 घंटे 36 मिनट रहा तथा चार्जिंग टेस्ट करने पर फोन बैटरी को 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 37 मिनट का समय लगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here