Amazon Great Republic Day Sale 2025: देखें बेस्ट Laptop डील

Join Us icon

Amazon Great Republic Days Sale आते ही लोग अपने लिए बेस्ट डील ढूढ़ने लगते हैं। नए साल में इस सेल की शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है जहां स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी और होम अप्लायंसेज सहित दूसरे प्रोडक्ट्स पर बड़ी छूट मिल रही है। आज के इस आर्टिकल में हमने सबसे बेस्ट लैपटॉप डील्स के बारे में बताया है, जिसमें किफायती लैपटॉप से लेकर प्रीमियम और हल्के लैपटॉप और गेमिंग लैपटॉप भी शामिल हैं। सबसे खास बात कही जा सकती है कि कम प्राइस के अलावा भी अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड या EMI ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 10% तक की इंस्टेंट छूट मिल सकती है। तो चलिए बिना देर किए इन शानदार ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

HP 15

अमेजन कस्टमर रेटिंग: 4.1/5 (1,448 रिव्यू)

यदि आप कम कीमत का कोई ऐसा लैपटॉप लेने के बारे में सोच रहे हैं जो लंबे समय तक चले तो फिर एचपी 15 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है और सेल के दौरान यह लैपटॉप काफी कम कीमत में उपलब्ध है। इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इसे AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर के साथ पेश किया है, जिसकी मैक्स बूस्ट क्लॉक स्पीड 4.1 GHz तक की है। लैपटॉप में 8GB LPDDR5 RAM के साथ 512GB PCIe NVMe SSD स्टोरेज है जो तेज और स्मूथ डाटा ट्रांसफर के लिए जानी जाती है। रही बात डिस्प्ले की तो इसमें 15.6-इंच का FHD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है जो आपको शानदार विजुअल्स प्रदान करने का दम रखता है।

लैपटॉप में AMD Radeon ग्राफिक्स कार्ड मिल जाता है जो छोटे मोटे ग्राफिक्स प्रोसेसिंग में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Realtek Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, USB Type-C, USB Type-A, HDMI 1.4b, और हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो जैसे पोर्ट्स मिल जाते हैं। लैपटॉप के अतिरिक्त सुविधाओं की बात करें तो इसमें HP True Vision 1080p HD कैमरा, ड्यूल स्पीकर, और न्यूमेरिक कीपैड के साथ फुल-साइज़ कीबोर्ड दिया गया है तो टाइपिंग को आसान बनाता है। यह लैपटॉप मात्र 1.59 किलोग्राम वजन के साथ आता है और काफी पतला भी है। इन खूबियों को देखकर इसे बजट में बेहतरीन विकल्पों में से एक माना जा सकता है।

सेलिंग प्राइस: ₹34,990
डील प्राइस: ₹28,640 (बैंक छूट के साथ)

कस्टमर फीडबैक

खूबी:

  • मल्टीटास्किंग और ऑफिस के कामों के लिए अच्छा प्रदर्शन
  • कीमत के हिसाब से बेहतरीन विकल्प
  • मजबूत बिल्ड क्वालिटी
  • अच्छी बैटरी लाइफ

खामी:

  • कुछ ग्राहकों ने डिस्प्ले की स्पष्टता को लेकर शिकायत की है

Lenovo IdeaPad Pro 5

अमेजन कस्टमर रेटिंग: 4.2/5 (86 रिव्यू)

Lenovo IdeaPad Pro 5 को कंपनी ने Intel Evo Core Ultra 9 185H प्रोसेसर के साथ पेश किया है, इसमें आपको 16 कोर मिलते हैं जिनमें परफॉर्मेंस से लेकर इफिशिएंसी कोर्स तक शामिल हैं। यह लैपटॉप 32GB LPDDR5x RAM और 1TB एक्सपेंडेबल SSD के साथ आता है। इसे देख कर कह सकते हैं कि स्टोरेज की कमी नहीं होगी और लैपटॉप धीमा नहीं होगा। लेनोवो का यह लैपटॉप 14-इंच की स्क्रीन के साथ आता है और इसमें 2.8K रेजल्यूशन वाली OLED डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz है और कंपनी ने इसमें Dolby Audio इंटिग्रेशन भी दिया है। यानी कि शानदार डिसप्ले के साथ अपको बेहतर म्यूजिक क्वालिटी मिलेगी।

इसका वजन 1.46 किलोग्राम है और यह काफी स्लिम भी है। कहा जा सकता है कि लैपटॉप हल्का और पोर्टेबल है। इसमें आपको 84Wh बैटरी मिलती है जो फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे तक चलता है। वहीं Intel Arc ग्राफिक्स, Windows 11, MS Office 2021, Thunderbolt 4, और MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी जैसे फीचर्स इस लैपटॉप की उत्पादकता को और बढ़ा देते हैं।

सेलिंग प्राइस: ₹1,03,990
डील प्राइस: ₹90,740 (बैंक छूट के साथ)

कस्टमर फीडबैक

खूबी:

  • बेहतरीन परफॉर्मेंस
  • शानदार डिस्प्ले
  • अच्छी बैटरी लाइफ
  • तेज स्टार्ट-अप टाइम
  • हल्का और स्टाइलिश डिजाइन

खामी:

  • कीमत ज्यादा है

ASUS Vivobook 16 (2023)

अमेजन कस्टमर यूजर रेटिंग: 3.7/5 (61 रिव्यू)

यदि आप एक स्टाइलिश लैपटॉप लेना चाहते हैं तो फिर ASUS Vivobook 16 (2023) को देख सकते हैं। यह लैपटॉप स्टाइल के साथ परफॉर्मेंस के लिए भी काफी बेहतर माना जाता है। इसमें आपको 13th Gen Intel Core i9-13900H प्रोसेसर मिल जाता है जिसके साथ 16GB RAM और 512GB SSD दिया गया है। ये कॉम्बिनेशन आपको शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करने का दम रखता है।

असूस के इस लैपटॉप में आपको 16-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है जो 16:10 आस्पेक्ट रेशियो आता है। वहीं इसका Intel Iris Xe ग्राफिक्स गेमिंग और प्रोडक्टिविटी को और बेहतर बनाता है। यह लैपटॉप Windows 11 और Office 2021 के साथ आता है और साथ में बैकलिट कीबोर्ड और फिंगरप्रिंट रीडर सुरक्षा और सुविधा भी प्रदान करता है। यह लैपटॉप 1.88 किलोग्राम वजन के साथ आता है और इसकी डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी भीं काफी बेहतर है।

सेलिंग प्राइस: ₹94,990
डील प्राइस: ₹63,240 (बैंक छूट के साथ)

कस्टमर फीडबैक

खूबी:

  • दमदार परफॉर्मेंस
  • मजबूत बिल्ड क्वालिटी

खामी:

  • ग्राहकों का कहना है कि डिस्प्ले की क्वालिटी इस कीमत के अनुसार बेहतर होनी चाहिए थी
  • बैटरी लाइफ कमजोर है

HP 15

अमेजन कस्टमर रेटिंग: 3.8/5 (243 रिव्यू)

HP 15 (fy5009tu) बेहतरीन परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है। इसमें 12th Gen Intel Core i5-1235U प्रोसेसर (10 कोर्स) के साथ Intel Iris Xe ग्राफिक्स दिया गया है। वहीं स्टोरेज के लिए इसमें 16GB DDR4 RAM दिया गया है और साथ में आपको 512GB SSD दिया गया है। हैवी यूसेज हो या मल्टीटास्किंग हर मामले में यह लैपटॉप काफी स्मूथ है।

इसमें आपको 15.6-इंच FHD एंटी-ग्लेयर माइक्रो-एज डिस्प्ले मिलता है जो शानदार विजुअल अनुभव प्रदान करता है। इसके साथ ही HP True Vision 720p HD कैमरा और ड्यूल स्पीकर वीडियो कॉल्स के लिए क्लियर क्वालिटी प्रदान करते हैं। इसमें आपको 7.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ और HP फास्ट चार्ज इसे ऑन-द-गो प्रोडक्टिविटी के लिए उपयुक्त बनाते हैं। यह लैपटॉप Windows 11 और MS Office 2021 प्री-लोडेड आता है। लैपटॉप के दूसरे फीचर्स की बात करें तो 1.69 किलोग्राम वजन और वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0 तथा मल्टीपल पोर्ट्स के साथ, इसका प्रीमियम डिज़ाइन इसे पोर्टेबल और स्टाइलिश बनाता है।

सेलिंग प्राइस: ₹52,990
डील प्राइस: ₹41,490 (बैंक छूट के साथ)

कस्टमर फीडबैक

खूबी :

  • कीमत के हिसाब से अच्छा परफॉर्मेंस
  • पैसा वसूल
  • अच्छी बिल्ड क्वालिटी

खामी:

  • बैटरी लाइफ कमजोर है

Lenovo IdeaPad Slim 3

अमेजन कस्टमर रेटिंग: 3.9/5 (698 रिव्यू)

मिड बजट सेगमेंट में यदि आप अच्छे लैपटॉप की तलाश में हैं तो फिर लेनोवो का यह लैपटॉप आपको पसंद आएगा। Lenovo IdeaPad Slim 3 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 13th Gen Intel Core i7-13620H प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 16GB LPDDR5 RAM, और 512GB SSD दिया गया है जो 1TB तक एक्सपेंडेबल है।

इसमें 15-इंच का FHD IPS डिस्प्ले है जो 300 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। वहीं इसमें एंटी-ग्लेयर कोटिंग और TÜV लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी है जो लंबे समय तक उपयोग में भी आपको कंफर्टेबल व्यूइंग अनुभव देता है।

यह लैपटॉप Windows 11, Office 2021, और 3 महीने के Xbox गेम पास के साथ प्री-लोडेड आता है। वहीं इसका वजन 1.62 किलोग्राम और यह सिर्फ 1.79 सेमी पतला है। इसकी बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी जो इसे अपने सेगमेंट में हल्का और स्टाइलिश बनाते हैं।

अन्य फीचर्स में बैकलिट कीबोर्ड, Dolby Audio स्पीकर्स और प्राइवेसी शटर के साथ FHD कैमरा दिया गया है। वहीं यह 8 घंटे तक के बैटरी लाइफ के साथ  रैपिड चार्ज सपोर्ट करता है। यह लैपटॉप MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड के साथ आता है जो इसे मजबूत और लंबे समय तक टिकाऊ बनाते हैं।

सेलिंग प्राइस: ₹65,990
डील प्राइस: ₹49,740 (बैंक छूट के साथ)

कस्टमर फीडबैक

खूबी:

  • शानदार बिल्ड क्वालिटी
  • आकर्षक डिज़ाइन
  • शक्तिशाली प्रोसेसर और पर्याप्त RAM के कारण स्मूथ परफॉर्मेंस

खामी:

  • कुछ ग्राहकों का कहना है कि डिस्प्ले, बैटरी लाइफ और साउंड क्वालिटी और बेहतर हो सकती थी

Dell 15

अमेजन कस्टमर रेटिंग: 3.6/5 (815 रिव्यू)

Dell 15  एक पतला और हल्का लैपटॉप है जो 12th Gen Intel Core i5-1235U प्रोसेसर (4.40 GHz तक) के साथ आता है। इसमें आपको 16GB DDR4 RAM के साथ 512GB SSD स्टोरेज मिलता है। लैपटॉप में 15.6-इंच FHD WVA डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 250 निट्स ब्राइटनेस के साथ शानदार विज़ुअल एक्सपीरियंस देता है। वहीं इसमें Windows 11 Home, MS Office 2021, और 15 महीने का McAfee सब्सक्रिप्शन प्री-लोडेड है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यह प्रोडक्टिविटी और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित करता है। इसका वजन सिर्फ 1.69 किलोग्राम है और इसमें आपको स्पिल-रेसिस्टेंट कीबोर्ड मिलता है। लैपटॉप अलग-अलग कनेक्टिविटी ऑप्शंस उपलब्ध हैं जैसे कि USB 3.2, HDMI 1.4, और RJ-45 पोर्ट। कुल मिलाकर कहें तो यह स्टाइल और परफॉर्मेंस का शानदार कॉम्बिनेशन है।

सेलिंग प्राइस: ₹51,990
डील प्राइस: ₹41,740 (बैंक छूट के साथ)

कस्टमर फीडबैक

खूबी:

  • ऑफिस और घर के उपयोग के लिए पर्याप्त स्मूथ परफॉर्मेंस
  • अच्छा प्राइस
  • शानदार डिस्प्ले

खामी:

  • कीबोर्ड पर बैक लाइट नहीं है
  • हीटिंग की समस्या

ASUS Vivobook 15

अमेजन कस्टमर रेटिंग: 3.7/5 (204 रिव्यू)

ASUS Vivobook 15 एक पतला और स्टाइलिश लैपटॉप है, जिसमें 12th Gen Intel Core i3-1215U प्रोसेसर दिया गया है। यह लैपटॉप अधिकतम 4.4 GHz तक क्लॉक स्पीड के साथ आता है और इसमें 6 कोर दिए गए हैं। कंपनी ने इसे 8GB DDR4 RAM दिया है और स्टोरेज के लिए 512GB PCIe 4.0 SSD उपलब्ध है। इसका हार्डवेयर कॉम्बिनेशन आपको स्मूथ मल्टीटास्किंग और तेज़ स्टोरेज का भरोसा देता है।

असूस वीवोबुक 15 के डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने 15.6-इंच FHD डिस्प्ले दिया है जो 16:9 एस्पेक्ट रेश्यो सपोर्ट करता है। वहीं यह 60Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है इसमें 250 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है जो स्पष्ट व्यूजुअल प्रदान करने में सक्षम है। लैपटॉप में Intel UHD Graphics, बैकलाइटेड चिकलट कीबोर्ड और 42Wh बैटरी जैसी सुविधाएं हैं।

इसके साथ ही 720p HD वेबकैम पर प्राइवेसी शटर, ढेर सारे कनेक्टिविटी पोर्ट्स, Windows 11 Home और प्री—इंस्टॉल Office 2021 इसकी खूबियों को और बढ़ाते हैं। इसका वजन 1.7 किलोग्राम है और यह लैपटॉप पोर्टेबिलिटी और प्रोडक्टिविटी के लिए डिज़ाइन किया गया है।

सामान्य कीमत: ₹35,990
डील कीमत: ₹27,240 (बैंक छूट के साथ)

कस्टमर फीडबैक

खूबी:

  • अच्छा डिस्प्ले
  • रोजमर्रा के कामों में स्टटर-फ्री परफॉर्मेंस
  • पैसे की वसूली

खामी:

  • कीबोर्ड पर बैकलाइट नहीं है
  • डिस्प्ले को और बेहतर किया जा सकता था

HP Victus

अमेजन कस्टमर रेटिंग: 3.6/5 (8 रिव्यू)

जैसा कि हमने पहले भी कहा था कि आज के इस डील आर्टिकल में हम आपको बेहतर गेमिंग लैपटॉप डील के बारे में भी बताएंगे और HP Victus गेमिंग लैपटॉप यह डील काफी शानदार है। HP Victus गेमिंग लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i7-13620H प्रोसेसर है जो 10 कोर और 16 थ्रेड के साथ आता है। वहीं इसमें 8GB NVIDIA GeForce RTX 4060 ग्राफिक्स दिया गया है, जो स्मूथ गेमप्ले और कंटेंट क्रिएशन का भरोसा देता है।

लैपटॉप में आपको 16GB DDR4 RAM और 1TB PCIe Gen4 SSD स्टोरेज मिल जाती है जो तेज परफॉर्मेंस और फास्ट लोडिंग टाइम में सहायक हैं। इसके साथ ही इसमें 15.6-इंच FHD डिस्प्ले दिया गया है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 9ms रिस्पांस टाइम सपोर्ट करता है।

इसमें अपडेटेड थर्मल्स हैं जो इंटेंस गेमिंग सेशन्स के दौरान लैपटॉप को ठंडा रखते हैं। वहीं कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3 और USB Type-C है। कंपनी ने इसमें HDMI 2.1 सहित दूसरे जरूरी पोर्ट्स भी दिए हैं।

यह लैपटॉप 4-सेल 70Wh बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ आता है और इसमें Windows 11, Office 2021 के साथ HP Wide Vision HD कैमरा दिया गया है।

सेलिंग प्राइस: ₹1,04,990
डील प्राइस: ₹95,740 (बैंक छूट के साथ)

कस्टमर फीडबैक

खूबी:

  • बेहतरीन गेमिंग परफॉर्मेंस
  • वैल्यू फॉर मनी
  • 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ बेहतरीन डिस्प्ले

खामी:

  • डिस्प्ले की क्वालिटी कीमत के हिसाब से थोड़ी बेहतर हो सकती थी

Acer Aspire Lite

अमेजन कस्टमर रेटिंग: 3.9/5 (809 रिव्यू)

Acer Aspire Lite लैपटॉप को AMD Ryzen 3 5300U चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें आपको  Quad-Core प्रोसेसर मिलता है और कंपनी ने इसमें AMD Radeon Graphics का उपयोग किया है, जो रोजमर्रा के कामों के लिए बेहतर ग्राफिक्स एक्पीरियंस प्रदान करने में सक्षम है।

इसमें 15.6-इंच Full HD डिस्प्ले है जो पतले बेजल्स के साथ डिज़ाइन किया गया है। यह लैपटॉप 8GB DDR4 RAM और 512GB NVMe SSD स्टोरेज के साथ आता है और इसे आप 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। कम कीमत का यह लैपटॉप आपको प्रोडक्टिविटी के साथ बेहतर स्टोरेज और परफॉर्मेंस का भरोसा देता है।

सेलिंग प्राइस: ₹28,990
डील प्राइस: ₹22,740 (बैंक छूट के साथ)

कस्टमर फीडबैक

खूबी:

  • वैल्यू फॉर मनी
  • कीमत के हिसाब से अच्छा डिस्प्ले
  • 180 डिग्री हिंज डिजाइन

खामी:

  • कीबोर्ड बैकलाइट नहीं है

HP 15s

अमेजन कस्टमर रेटिंग: 4/5 (160 रिव्यू)

HP 15s लैपटॉप में 12वीं जनरेशन का Intel Core i3-1215U प्रोसेसर है जो 6 कोर और 8 थ्रेड के साथ आता है। यह प्रोसेसर डेली के काम और हल्के गेमिंग के साथ मल्टीटास्किंग के दौरान आपको बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। इसमें आपको इसमें 8GB DDR4 RAM और 512GB SSD मिल जाती है तो जो फास्ट डाटा ट्रांसफर के साथ पर्याप्त स्टोरेज सुनिश्चित करते हैं।

लैपटॉप में 15.6-इंच FHD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले स्पष्ट विज़ुअल्स प्रदान करता है और Intel UHD ग्राफिक्स आपके क्रियेटिव कार्यों को बेहतर बनाता है। लैपटॉप में तेज़ चार्जिंग का सपोर्ट है, जो सिर्फ 45 मिनट में इसे 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। इसमें Wi-Fi 5 और Bluetooth 5.0 सहित कई अडवांस कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं।

कंपनी ने इसे 720p HD कैमरा और ड्यूल माइक्रोफोन सुविधाओं से लैस किया है जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए बेहतर है। इसमें Windows 11 और Office 2021 प्री-लोडेड हैं।

सेलिंग प्राइस : ₹37,990
डील प्राइस: ₹29,240 (बैंक छूट के साथ)

कस्टमर फीडबैक

खूबी:

  • अच्छी बिल्ड क्वालिटी
  • अच्छी डिस्प्ले गुणवत्ता
  • पैसे का अच्छा मूल्य

खामी:

  • बैटरी लाइफ खराब

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here