Galaxy S25 vs iPhone 16: जानें दोनों फोन में कौन है बढ़िया

Join Us icon

Galaxy S25 को हाल ही में कंपनी ने अपनी अनपैक्ड इवेंट में पेश किया था। यह फोन फ्लैगशिप गैलेक्स एस25 सीरीज का वनीला मॉडल है और इसी कीमत कैटेगरी में कई स्मार्टफोन से इसे टक्कर मिस सकती है। वहीं, अगर देखा जाए तो Galaxy S25 का सबसे प्रमुख प्रतिद्वंदी iPhone 16 होगा, जो एप्पल कंपनी की लेटेस्ट लाइनअप का सबसे छोटा मॉडल है।

अगर बात करें Galaxy S25 अगले महीने बिक्री पर जाएगा, लेकिन उससे पहले आइए हम इसे iPhone 16 से तुलना करें ताकि हम देख सकें कि दोनों फोन में क्या अंतर है। यह तुलना स्पेक्स पर आधारित है और रियल लाइफ में दोनों फोन के प्रदर्शन को निर्धारित नहीं करती है।

Galaxy S25 vs iPhone 16 की कीमत

iPhone 16 की शुरुआत कीमत Galaxy S25 से थोड़ी कम है, लेकिन इसमें ज्यादा स्टोरेज है। 512GB वेरिएंट्स की कीमतों में भी बड़ा अंतर है। नीचे दिए गए तालिका में दोनों फोन और उनके सभी मेमोरी वेरिएंट्स की कीमतें हैं।

Galaxy S25iPhone 16
Rs 80,999 for 12GB+256GBRs 79,900 for 128GB
Rs 92,999 for 12GB+512GBRs 89,900 for 256GB
Rs 1,09,900 for 512GB

Galaxy S25 vs iPhone 16: डिजाइन और डिस्प्ले

Galaxy S25 और iPhone 16 का डिजाइन थोड़ा समान है, लेकिन उनके कैमरा डिजाइन में अंतर है। दोनों फोन कॉम्पैक्ट हैं, लेकिन S25 का डिस्प्ले iPhone 16 से थोड़ा बड़ा है। दोनों फोन के लिए आपको कई कलर ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, Galaxy S25 में Samsung का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जबकि iPhone 16 में OLED स्क्रीन है और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। Samsung ने Galaxy S25 की ब्राइटनेस का स्तर अभी तक नहीं बताया है।

साथ ही, सैमसंग के पास Gorilla Glass Victus 2 डिस्प्ले प्रोटेक्शन है, जबकि iPhone 16 में Ceramic Shield है। दोनों फोन IP68 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन के साथ आते हैं।

SpecsGalaxy S25iPhone 16
Display6.2-inch FHD+ Dynamic AMOLED 2X display, 120Hz refresh rate6.1-inch OLED Super Retina XDR display (2556×1179 pixels), 60Hz refresh rate
DurabilityGorilla Glass Victus 2Ceramic Shield
IP ratingIP68IP68
ColoursIcy Blue, Silver Shadow, Navy, MintUltramarine, Teal, Pink, White, Black

Galaxy S25 vs iPhone 16: प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज

Galaxy S25 में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट है, जिसमें 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज है। iPhone 16 में Apple का A18 चिप है, जो A18 Pro के बाद दूसरा सबसे अच्छा चिपसेट है। दोनों फोन का रियल टाइम में प्रदर्शन अलग हो सकता है जो कि हम Galaxy S25 के रिव्यू के बाद जान पाएंगे।

SpecsGalaxy S25iPhone 16
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 EliteApple A18 chip
GPUAdreno 830In-house 5-core GPU
RAM/Storage12GB RAM/Up to 512GB storage8GB RAM/Up to 512GB storage

iPhone 16 design 1

Galaxy S25 vs iPhone 16: कैमरा

Galaxy S25 के पास iPhone 16 की तुलना में एक टेलीफोटो कैमरा है। वहीं, टेलीफोटो लेंस बेहतर जूमिंग क्षमता प्रदान करता है बिना डिटेल खोए। हालांकि, Apple का दावा है कि iPhone 16 का 48MP ‘फ्यूजन कैमरा’ टेलीफोटो जैसा 2x ऑप्टिकल जूम क्वालिटी प्रदान करता है। इसमें एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है, जबकि S25 के ट्रिपल कैमरा सेटअप में एक वाइड, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस है।

SpecsGalaxy S25iPhone 16
Rear cameras12MP + 50MP + 10MP rear cameras48MP + 12MP rear cameras
Front camera12MP front camera12MP front camera

Galaxy S25 vs iPhone 16: बैटरी और चार्जिंग

Galaxy S25 में iPhone 16 की तुलना में थोड़ी बड़ी बैटरी है, लेकिन iPhone फास्ट चार्जिंग ऑफर करता है। iPhone 16 सीरीज कथित तौर पर 45W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, लेकिन यह 39W पर सीमित हो सकती है। यह अभी भी Galaxy S25 के 25W फास्ट चार्जिंग से ज्यादा। हालांकि, हम Galaxy S25 के रिव्यू के बाद एक बेहतर तुलना कर पाएंगे।

SpecsGalaxy S25iPhone 16
Battery4,000mAh battery3,561mAh battery
Fast charging25W45W(39W)

Galaxy S25 vs iPhone 16: सॉफ्टवेयर

यह Galaxy S25 और iPhone 16 के बीच एक प्रमुख अंतर है क्योंकि दोनों फोन अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। यह उल्लेखनीय है कि Galaxy S25 में नया One UI 7 iOS 18 से डिजाइन उधार लेता है। सॉफ्टवेयर समर्थन के मामले में, सैमसंग 7 साल तक सपोर्ट प्रदान करता है, जो इंडस्ट्री में सबसे लंबा है। हालांकि, Apple अपने डिवाइस को सबसे लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट प्रदान करता है। लेकिन, कितने वर्ष वह कंपनी ऑफिशियल नहीं करती।

SpecsGalaxy S25iPhone 16
Software versionAndroid 15-based One UI 7iOS 18
No. of years7 years OS, security updatesUnspecified

 

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here