
नथिंग ब्रांड का नाम उन टेक कंपनियों में शुमार है जिसने चुनिंदा डिवाइस के दमपर ही अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली। इसका सबसे पहला मोबाइल Nothing Phone (1) था जो जुलाई 2022 में लॉन्च हुआ था। इस वक्त भारत में 3 नथिंग फोन और 1 सीएमएफ फोन बिक्री के लिए उपलब्ध है। लेकिन साल 2025 नथिंग फैंस के लिए बेहद खास साबित होने वाला है। कंपनी कई शानदार स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च करने वाली है, ट्रांसपेरेंट डिजाइन और अनूठे डिजाइन वाले वाले मोबाइल आने वाले हैं। इन लॉन्च होने वाले नथिंग फोन (Upcoming Nothing Phone) की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
आने वाले नथिंग फोन
Nothing Phone (3a)
नथिंग फोन (3ए) साल 2025 में लॉन्च होने वाला ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा जो 4 मार्च को टेक मंच पर एंट्री लेगा। इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 प्रोेसेसर से लैस कर मार्केट में लाया जा सकता है जिसमें 12GB तक की रैम के साथ 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं फोन के बेस वेरिएंट को 8GB RAM पर लॉन्च किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Nothing Phone (3a) में डुअल रियर कैमरा मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। लीक की मानें तो यह स्मार्टफोन 6.8-इंच की एमोलेड डिस्प्ले पर लॉन्च होगा जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगी।
Nothing Phone (3a) Pro
4 मार्च को नथिंग फोन (3ए) प्रो भी लॉन्च किया जाएगा। MWC 2025 के मंच से Phone (3a) और (3a) Pro दोनों मोबाइल्स पेश होंगे। लीक्स में सामने आया है कि यह नथिंग मोबाइल Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है जिसमें 12GB RAM के साथ 256GB Storage दिए जाने की उम्मीद है। चर्चा है कि इस मोबाइल में iPhone जैसा साइड Action button भी दिया जा सकता है।
Nothing Phone (3a) Pro में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन ओआईएस सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस दिया जा सकता है। लीक की मानें तो इस फोन के कैमरा सेटअप में periscope telephoto सेंसर शामिल रहेगा। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर भी मिल सकता है।

Nothing Phone (3a) Plus
चर्चा है कि नथिंग फोन 3ए और 3ए प्रो के अलावा कंपनी नथिंग फोन (3ए) प्लस को भी लाने की तैयारी में है जिसे बाद में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को जुलाई या अगस्त महीने में लाया जा सकता है जो सीरीज का सबसे पावरफुल मोबाइल हो सकता है। लीक की मानें तो Nothing Phone (3a) Plus Mediatek Dimensity 8350 प्रोसेसर पर लाया जा सकता है जिसके साथ 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।
नथिंग फोन (3ए) प्लस में 50 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जो OIS और 4K@30fps की क्षमता से लैस होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए Phone (3a) Plus में 5,300mAh बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग तथा 5W रिवर्स चार्जिंग तकनीक मिल सकती है।
Nothing Fold 1
2025 फोल्डेबल फोंस का साल होने वाला है। तकरीबन सभी बड़े मोबाइल ब्रांड अपना Foldable Phone मार्केट में उतार चुके हैं। इस वर्ष नथिंग का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो सकता है। कंफर्म तो नहीं है लेकिन सुगबुहाट है कि इस साल Nothing Fold 1 लॉन्च हो सकता है। यह ब्रांड का पहला फोल्डेबल फोन होगा जो अन्य कंपनियों की तुलना में कम रेट पर लाया जा सकता है। इसका रेट 80 हजार से 90 हजार रुपये की रेंज में रखा जा सकता है।
नथिंग फोल्ड 1 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है जिसके साथ 12GB RAM और 512GB Memory दी जा सकती है। इसमें LTPO AMOLED पैनल वाली 7.8-इंच की मेन स्क्रीन दी जा सकती है। लीक्स के अनुसार फोन में 50MP + 50MP + 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP + 32MP डुअल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 45W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस 5,000mAh बैटरी दी जा सकती है।

CMF Phone (2)
सीएमएफ नथिंग का ही सब-ब्रांड है तथा पिछले साल CMF Phone 1 लाने के बाद अब 2025 में CMF Phone 2 लॉन्च हो सकता है। इस मोबाइल की कीमत 20 हजार रुपये से कम रखी जा सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सीएमएफ फोन मीडियाटेक के Dimensity 8050 प्रोसेसर पर लाया जा सकता है जिसमें 6GB RAM दी जा सकती है।
सीएमएफ फोन 2 5जी फोन में 6.7-इंच की फुलएचडी डिस्प्ले दी जा सकती है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा तथा 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए में 5,100एमएएच बैटरी देखने को मिल सकती है।
नोट : यह अपकमिंग नथिंग फोन की लिस्ट अनुमान व लीक्स के आधार पर बनाई है तथा इन सभी मोबाइल फोंस के नाम, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस बात से भी परहेज नहीं किया जा सकता है शायद कोई उपरोक्त फोन मार्केट में न लाया जाए, या फिर कंपनी लिस्ट में गैरमौजूद फोन को पेश कर दे।


















