JioHotstar सब्सक्रिप्शन वाले Jio, Airtel और Vi के सबसे सस्ते रिचार्ज, लाइव देख पाएंगे IPL के सभी मैच

Join Us icon

अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं और हर साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच JioCinema फ्री में देखते आए हैं, तो इस बार आपको झटका लग सकता है। दरअसल, इस बार IPL 2025 के सभी मैच JioCinema की जगह JioHotstar पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। वहीं, प्लेटफॉर्म में बदलाव होने के साथ ही इस बार आईपीएल मैच लाइव स्ट्रीम करने के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे। लेकिन, हम आपके लिए Jio, Airtel और Vi के सबसे किफायती JioHotstar सब्सक्रिप्शन वाले प्लान्स की जानकारी लेकर आए हैं, जिससे आप बिना एक्सट्रा पैसे दिए आसानी से IPL 2025 का आनंद ले सकते हैं।

Airtel, Jio और Vi के सबसे सस्ते JioHotstar वाले रिचार्ज

कंपनीप्लान की कीमतबेनिफिट्सवैधता
भारती एयरटेल398 रुपये28 दिन के लिए मोबाइल जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन, 2GB डेली डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग28 दिन
रिलायंस जियो949 रुपयेJioHotstar मोबाइल प्लान 84 दिनों के लिए फ्री, डेली 100 SMS, फ्री कॉलिंग, 2GB डेली डाटा84 दिन
वोडाफोन आइडिया469 रुपये3 महीने की जियोहॉटस्टार मोबाइल मेंबरशिप, 2.5GB/दिन, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS/दिन28 दिन

ऊपर टेबल में देखा जाए तो एयरटेल सबसे कम कीमत में जियोहॉटस्टार का प्लान दे रही है। लेकिन, ओटीटी की वैधता सिर्फ 28 दिन की मिल रही है। वहीं, एक आईपीएल सीजन लगभग 90 दिन का होता है। इस हिसाब से सिर्फ आईपीएल स्ट्रीम करने के लिए सबसे सस्ता प्लान वोडाफोन आइडिया का रहेगा।

हालांकि, Jio के खास ऑफर की बात करें तो कंपनी ने हाल में ऐलान किया था, अगर यूजर 299 रुपये से ज्यादा का रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें 90 दिन के लिए फ्री जियोहॉटस्टार का लाभ मिलेगा।

Airtel, Jio और Vi के सबसे सस्ते JioHotstar वाले डाटा ऐड-ऑन प्लान

दूसरी ओर आप सिर्फ एड-ऑन रिचार्ज के तौर पर भी जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के रिचार्ज को करा सकते हैं, जिसकी जानकारी हम आपके आगे देने वाले हैं।

कंपनीप्लान की कीमतबेनिफिट्सवैधता
भारती एयरटेल100 रुपयेJioHotstar मोबाइल प्लान 90 दिनों के लिए फ्री, 5GB डाटा30 दिन की वैधता
रिलायंस जियो100 रुपये वाला प्लानJioHotstar मोबाइल प्लान 90 दिनों के लिए फ्री, 5GB डाटा90 दिन की वैधता
वोडाफोन आइडिया151 रुपये

4GB डाटा और 3 महीने के लिए जियोहॉटस्टार मोबाइल मेंबरशिप

30 दिन की वैधता

 

ऐड-ऑन प्लान की बात करें तो इस लिस्ट में रिलायंस जियो और एयरटोेल का रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता है। हालांकि, ध्यान रहे कि यह एक ऐड-ऑन प्लान्स हैं, जिसमें आपके पास एक एक्टिव प्लान होना अनिवार्य होता है।

IPL 2025 हुआ शुरू

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शु्रुआत 22 मार्च शानिवार से हो चुकी है। इस बार लीग में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जहां कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। पहले दिन यानी 22 मार्च को नाइट राइडर्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था। वहीं, आप IPL 2025 का पूरा शेड्यूल आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं।

जियोसिनेमा ने दो साल फ्री दिखाया IPL

JioCinema प्लेटफॉर्म पर पहले IPL मैच मोबाइल और टीवी पर फ्री में स्ट्रीम किए जाते थे। यूजर्स को इसके लिए JioCinema की मेंबरशिप या Jio नंबर की जरूरत भी नहीं पड़ती थी। लेकिन, हाल ही में Jio और Disney+ Hotstar के विलय के बाद बने JioHotstar पर IPL लाइव स्ट्रीम करने के लिए अब कंपनी चार्ज वसूलेगी। अगर आपके टेलीकॉम प्लान के साथ JioHotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं मिल रहा, तो आपको अलग से JioHotstar का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा और आप यहां क्लिक कर JioHotstar मेंबरशिप प्लान की जानकारी ले। कते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here