
टेक जगत में चर्चा कि नोकिया अप्रैल महीने तक भारतीय बाजार में नोकिया के हिट स्मार्टफोन नोकिया 6 का सेकेंड जेनेरेशन स्मार्टफोन लॉन्च कर देगी। यह फोन फिलहाल चीनी बाजार में ही पेश किया गया है। लेकिन सेकेंड जेनेरेशन के आने से पहले नोकिया ने अपने भारतीय यूजर्स को नया तोहफा दिया है। नोकिया 6 को पहले से भी ज्यादा स्मार्ट करते हुए नोकिया ने इस फोन का 4जीबी रैम वाला नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। नोकिया 6 के इस नए वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है जो 20 फरवरी से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
नोकिया 6 के इस वेरिएंट में 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने इस फोन को फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव रखा है। यह फोन जहां 20 फरवरी से शॉपिंग साइट पर अपनी पहली सेल के लिए लिस्ट होगा वहीं आज यानि 15 फरवरी से ही फ्लिपकार्ट द्वारा नोकिया 6 (4जीबी) का प्रोडक्ट पेज़ बना दिया गया है, जहां यूजर सेल शुरू होने की नोटिफिकेशन्स के लिए अलर्ट पा सकते हैं।

नोकिया 6 का यह नया वेरिएंट स्पेसिफिकेशन्स के मामले में पहले की ही तरह है। यह फोन भी 6000 सीरीज़ एल्यूमीनियम बॉडी पर पेश किया गया है। फोन में इसमें 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। फोन में 5.5-इंच की 2.5डी कर्व्ड फुल एचडी स्क्रीन दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इसके अलावा स्क्रीन पर पोलराइज्ड लेयर का उपयोग किया गया है जिससे कि आप तेज धूप में भी स्पष्ट व्यू पा सकें।
नोकिया 6 के इस वेरिएंट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह नया वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर कार्य करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में ओटीजी सपोर्ट है और आप आप पेन ड्राइव का भी उपयोग कर सकते हैं। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम् 7.0 नुगट पर कार्य करता है और इसमें होम स्क्रीन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।


















