
मौसम में तपीश बढ़ने लगी है और साथ ही इंडियन मोबाइल मार्केट की गर्माहट भी बढ़ती जा रही है। इस महीने अप्रैल 2025 में एक दर्जन से भी ज्यादा नए फोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुके हैं। अब आने वाले सप्ताह में 21 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच भी कई नए 5जी फोन बाजार में दस्तक देने वाले हैं। ओपो, वीवो और रियलमी जैसे ब्रांड अपने नए डिवाइस पेश करने वाले हैं। इंडिया में इस सप्ताह लॉन्च होने वाले फोन की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
OPPO K13 5G
लॉन्च डेट – 21 अप्रैल
इस हफ्ते की शुरुआत ओपो 5जी फोन से होगी। कंपनी अपनी ‘के’ सीरीज में नया स्मार्टफोन जोड़ेगी जिसे 20 हजार रुपये से कम के बजट में लाया जा सकता है। कंपनी ने बता दिया है कि यह मोबाइल Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर के साथ आएगा जिसका AnTuTu स्कोर 790,000 से ज्यादा है। यह बड़ी बैटरी वाला 5जी फोन होगा जिसमें तगड़ी 7,000mAh बैटरी के साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलेगी। ओपो के13 को 6.66 इंच की AMOLED डिस्प्ले पर लाया जाएगा जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस 5जी फोन में 50MP AI कैमरा मिलेगा। यह फोन कल भारत में लॉन्च हो गया है इसकी पूरी डिटेल आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

Vivo T4 5G
लॉन्च डेट – 22 अप्रैल
वीवो का नया 5जी फोन टी4 22 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा। कंपनी इसे सबसे पतला 7,300एमएएच बैटरी वाला फोन कह रही है जिसकी मोटाई केवल 0.789cm है। तगड़ी 7,300mAh Battery के साथ ही इस फोन में 90W FlashCharge तकनीक भी मिलेगी। चर्चा है कि इस वीवो टी4 को 12GB RAM के साथ Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर लाया जा सकता है। इस फोन में 6.67″ 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर जहां 50MP Rear कैमरा मिल सकता है वहीं फ्रंट पर 32MP Selfie कैमरा दिया जा सकता है।

OPPO A5 Pro 5G
लॉन्च डेट – 24 अप्रैल
यह ओपो 5जी फोन 24 अप्रैल को भारत में पेश होगा। 91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार इसके 8GB RAM + 128GB Storage को रेट ₹17,999 और 8GB+256GB का प्राइस ₹19,999 होगा। इसे MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए जहां 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,800mAh बैटरी दी जा सकती है वहीं फोटोग्राफी के लिए 50MP कैमरा मिल सकता है। इस 5जी ओपो मोबाइल को 6.67-इंच की 120Hz स्क्रीन पर लाया जा सकता है।

realme 14T 5G
लॉन्च डेट – 25 अप्रैल
रियलमी 14टी 25 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा। यह 5जी फोन 6,000mAh Battery के साथ मार्केट में आएगा जो 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगा। इस मोबाइल में 2100nits पीक ब्राइटनेस वाली AMOLED स्क्रीन मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा जो AI फीचर्स से लैस होगा। यह मोबाइल IP69 रेटिंग वाला होगा वहीं साथ में 300% Ultra Volume Mode भी मिलेगा। यह रियलमी 14टी 5जी फोन Silken Green, Violet Grace और Satin Ink कलर में बिकेगा।

OnePlus 13T
लॉन्च डेट – 24 अप्रैल (चाइना)
वैसे तो यह इंडिया में लॉन्च होने वाले फोंस की लिस्ट है लेकिन यहां वनप्लस 13टी का जिक्र भी जरूर बनता है। यह वनप्लस 13 सीरीज का तीसरा मॉडल है जो 24 अप्रैल को चाइना में लाया जाएगा। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामने आए लीक्स के अनुसार यह 5जी फोन 12GB RAM और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर लाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 6,100mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए OnePlus 13T 5G फोन 50MP+50MP बैक कैमरा और 32MP Selfie कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं फोन में 6.3-इंच की 1.5K OLED स्क्रीन दी जा सकती है।

















