iPhone 15 का सबसे सस्ता रेट! जानें कब, कहां और कैसे खरीदें कम प्राइस पर आईफोन

Join Us icon

सस्ता आईफोन चाहिए तो शॉपिंग साइट अमेजन iPhone 15 को कम रेट पर बेच रही है। 1 मई से India’s Great Summer Sale 2025 की शुरुआत हो रही है और यहां पर आईफोन 15 128जीबी मॉडल को सिर्फ 57,749 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर Apple का फोन अपने लॉन्च प्राइस से 12,250 रुपये सस्ता बिकेगा।

आईफोन 15 प्राइस

नीचे टेबल में देखा जा सकता है कि 128जीबी वाला आईफोन 15 69,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। लेकिन अमेजन पर आयोजित होने वाली ग्रेड समर सेल में यह मोबाइल सिर्फ 57,749 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह प्राइस सभी डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के बाद पड़ेगा। देखा जाए तो सस्ता आईफोन चलाने की चाह रखने वाले लोगों को iPhone 15 अपने लॉन्च प्राइस से 12,250 रुपये सस्ता (₹69999-₹57749) पड़ेगा। अमेजन से सस्ते रेट पर आईफोन 15 खरीदने के लिए (यहां क्लिक करें)

iPhone 15 (128GB)कीमत
लॉन्च प्राइस₹69,999
अमेजन ग्रेट समर सेल प्राइस₹57,749
अमेजन प्राइस₹61,390
विजय सेल्स प्राइस₹62,900
फ्लिपकार्ट प्राइस₹64,400
रिलायंस डिजिटल प्राइस₹64,900
क्रोमा प्राइस₹64,900
कंपनी वेबसाइट प्राइस ₹69,900

बताते चलें कि अभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर आईफोन 15 61,390 रुपये में बिक रहा है और यह अन्य ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स की तुलना में सबसे कम रेट है। Flipkart, Vijay Sales, Croma और Reliance Digital सहित ऑफिशियल Apple इंडिया वेबसाइट पर iPhone 15 को कितने रूपये में खरीदा जा सकता है, इसकी डिटेल आप ऊपर लगी टेबल में देख सकते हैं।

नोट : उपरोक्त कीमतें खबर लिखते वक्त चेक की गई थी। किसी भी वेबसाइट द्वारा प्राइस में बदलाव किया जाना संभव है।

आईफोन 15 स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.1″ XDR OLED Display
  • Apple A16 Bionic
  • 48MP + 12MP Rear Camera
  • 12MP Front Camera
  • 27W 3,349mAh Battery

डिस्प्ले

आईफोन 15 को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो बनाया गया है जो 1179 x 2556 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.1 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। एप्पल ने इसे एक्सडीआर ओएलईडी पैनल पर बनाया है जिसे सुपर रेटिना नाम दिया गया है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसपर Ceramic Shield glass लेयर चढ़ी है। स्क्रीन पर 2,000निट्स ब्राइटनेस, डॉल्बी विज़न और एचडीआर10 जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

परफॉर्मेंस

iPhone 15 एप्पल के आपरेटिंग सिस्टम आईओएस 17 के साथ मार्केट में लाया गया था जिसपर अभी iOS 18 की अपडेट भी मिल चुकी है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ए16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। यह हेक्सा-कोर सीपीयू है जो 3.46गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

मेमोरी

आईफोन 15 तीन स्टोेरेज वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इनमें 512जीबी मैमोरी, 256जीबी मैमोरी और 128जीबी मैमोरी शामिल है। गौरतलब है कि इन तीनों ही मॉडल्स में 6जीबी रैम मिलती है।

कैमरा

iPhone 15 में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस मोबाइल के रियर मॉड्यूल में एफ/1.6 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर और 120˚ एफओवी वाले 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं आईफोन 15 के फ्रंट पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है जो एफ/1.9 अपर्चर पर काम करता है।

बैटरी

iPhone 15 पावर बैकअप के लिए 3,349एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। यह मोबाइल फास्ट चार्जिंग तकनीक तथा वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी ने इस 27वॉट वायर्ड तथा 18वॉट वायरलेस चार्जिंग से लैस किया है।

Apple iPhone 15 Price
Rs. 50,990
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here