
कभी-कभी आपने नोटिस किया होगा कि आपके Android फोन में टाइम कुछ मिनट पीछे या आगे दिख रहा होता है। कुछ मामलों में ये टाइम पूरे एक घंटे तक गलत हो सकता है। पहली नजर में यह छोटी-सी परेशानी लग सकती है, लेकिन अगर आप रोजमर्रा के कार्यों में जैसे कि अलार्म, मीटिंग या रिमाइंडर पर डिपेंड करते हैं, तो टाइम में गड़बड़ी बड़ा झोल पैदा कर सकती है, लेकिन घबराइए नहीं, हमने इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही आसान तरीके बताएं हैं, जिनकी मदद से अपने फोन का टाइम ठीक कर सकते हैं।
ऑटोमैटिक डेट और टाइम सेटिंग को चेक करें
सबसे आसान तरीका है कि आप अपने फोन में Automatic date and time सेटिंग को ऑन कर दें। अगर पहले से ऑन है, तो एक बार उसे बंद करके फिर से चालू करें। ऐसा करने से फोन इंटरनेट या नेटवर्क से सही टाइम उठा लेता है। इसके लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो कर सकते हैंः
स्टेप-1: अपने Android फोन की सेटिंग्स (Settings) को ओपन करें।

स्टेप-2: इसके बाद जनरल मैनेजमेंट > Date and time या कुछ फोनों में System > Date and time ऑप्शन पर जाएं।

स्टेप-3: फिर Automatic date and time या सेट टाइम ऑटोमैटिकली को ऑन करें। अगर पहले से ऑन है, तो उसे बंद करके फिर से ऑन करें।

सही टाइम जोन को सेट करें
अगर आपके फोन में टाइम जोन गलत सेट है, तो यह भी टाइम को गलत दिखा सकता है, खासकर जब डेलाइट सेविंग टाइम (DST) जैसी चीजें लागू होती हैं। टाइम जोन सेट के नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः
स्टेप-1: पहले अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स (Settings) में जाएं।
स्टेप-2: फिर General management > Date and time या फिर System > Date and time को ओपन करें।
स्टेप-3: फिर सेट टाइम जोन ऑटोमैटिकली या Set time zone based on location को ऑन कर दें।

इससे आपका फोन खुद-ब-खुद आपके लोकेशन के हिसाब से टाइम जोन अपडेट करता रहेगा।
मैनुअली डेट और टाइम सेट करें
अगर ऊपर के दोनों तरीकों से भी काम नहीं बन रहा है, तो आप डेट और टाइम मैनुअली भी सेट कर सकते हैं। इसे
ऐसे कर सकते हैं:
स्टेप-1: फोन की सेटिंग्स (Settings) में जाने के बाद Date and time सेक्शन में जाएं।
स्टेप-2: Automatic date and time को बंद कर दें।
स्टेप-3: अब Set date और Set time पर टैप करके सही तारीख और समय डालें।

स्टेप-4: Select time zone में जाकर अपना सही जोन चुनें, जैसे कि India के लिए GMT+5:30 India Standard Time (IST)।
अगर आप दूसरी कंट्री में ट्रैवल करते हैं या डेलाइट सेविंग टाइम लागू होता है, तो फिर आपको टाइम मैनुअली बदलना पड़ेगा।
फोन को रीस्टार्ट करें
कई बार फोन में छोटे-मोटे सॉफ्टवेयर ग्लिच के कारण टाइम गलत दिखता है। ऐसे में एक बार फोन को रीस्टार्ट करना अच्छा उपाय होता है। इसके लिए फोन का पावर बटन कुछ सेकंड दबाकर रखें और Restart या Reboot का ऑप्शन चुनें। फिर देखें कि टाइम सही हुआ या नहीं।
Android अपडेट या Factory Reset करें
अगर ऊपर दिए गए सभी तरीके फेल हो जाएं, तो हो सकता है कि आपके फोन में कोई सिस्टम बग हो। ऐसे में सबसे पहले Android Software Update चेक करें और इंस्टॉल करें। अगर अपडेट के बाद भी टाइम गलत दिख रहा है, तो Factory Reset करना आखिरी उपाय हो सकता है। हालांकि Factory Reset से पहले ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया से फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा, इसलिए जरूरी फाइल्स और फोटो का बैकअप जरूर ले लें।
उम्मीद है ऊपर दिए गए उपायों से आपका टाइम सेटिंग का झंझट खत्म हो गया होगा। अब आपका फोन फिर से बिल्कुल टाइम पर चलेगा।
सवाल-जवाब (FAQs)
मेरे Android फोन में टाइम गलत क्यों दिखता है?
फोन में टाइम गलत दिखने के पीछे कई वजह हो सकती हैं जैसे कि नेटवर्क सिंक का फेल होना, गलत टाइम जोन सेट होना, ऑटोमैटिक डेट-टाइम बंद होना या फिर कोई सॉफ्टवेयर गड़बड़ी।
क्या ऑटोमैटिक डेट और टाइम सेटिंग ऑन करने से टाइम ठीक हो जाएगा?
जी हां, अधिकतर मामलों में Automatic date & time ऑन करने से फोन खुद-ब-खुद नेटवर्क से सही टाइम ले लेता है। अगर यह पहले से ऑन है, तो एक बार इसे ऑफ करके फिर से ऑन करें।
टाइम जोन गलत होने से क्या होता है?
अगर आपके फोन में गलत टाइम जोन सेट है, तो फोन उस हिसाब से समय दिखाता है, जिससे कुछ घंटों का फर्क पड़ सकता है। खासकर जब आप ट्रैवल कर रहे हों या Daylight Saving Time एक्टिव हो।
अगर टाइम ऑटोमैटिक सेट नहीं हो रहा तो क्या करें?
ऐसी स्थिति में आप मैनुअली (हाथ से) टाइम और डेट सेट कर सकते हैं। इसके लिए Settings > Date & Time में जाकर Automatic toggle को बंद करें और समय खुद सेट करें।
फोन रीस्टार्ट करने से टाइम सही कैसे होता है?
कभी-कभी फोन में अस्थायी सॉफ्टवेयर गड़बड़ियां (glitches) आ जाती हैं, जिससे टाइम डिस्प्ले गड़बड़ा जाता है। फोन को रीस्टार्ट करने से ये बग क्लियर हो जाता है।
क्या फैक्ट्री रिसेट करने से टाइम प्रॉब्लम ठीक हो जाती है?
अगर सिस्टम लेवल बग या OS में कोई समस्या हो तो Factory Reset एक अंतिम उपाय हो सकता है, लेकिन इससे पहले बैकअप जरूर लें, क्योंकि इससे सारा डाटा डिलीट हो जाएगा।
गलत टाइम होने से क्या नुकसान हो सकता है?
गलत समय से अलार्म, रिमाइंडर और मीटिंग्स मिस हो सकती हैं। कई ऐप्स भी टाइम सिंक न होने के कारण लॉगइन, नोटिफिकेशन या कनेक्टिविटी में समस्या दिखा सकते हैं।


















