25,000 रुपये से कम में vivo 5G स्मार्टफोन्स, देखें प्राइस लिस्ट और फीचर्स

Join Us icon

वीवो (vivo) ने 25,000 रुपये से कम कीमत में कई 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और लेटेस्ट फीचर्स का शानदार बैलेंस हैं। इस प्राइस रेंज में vivo Y400, vivo T4, vivo Y400 Pro, vivo T3 Pro, vivo Y300 और vivo Y300 Plus जैसे फोन हैं। ये फोन उन लोगों के लिए बेहतरीन हैं, जो बजट में AMOLED डिस्प्ले, तेज चार्जिंग और भरोसेमंद कैमरा चाहते हैं। इस आर्टिकल में हमने 25,000 रुपये से कम वाले Vivo 5G स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है। आइए जानते हैं इनके प्राइस और फीचर की डिटेलः

vivo 5G मोबाइल प्राइस लिस्ट (2025)

वीवो स्मार्टफोनप्राइस लिस्ट 
vivo Y40021,999 रुपये (8GB+128GB)
vivo T421,680 रुपये (8GB+128GB)
vivo Y400 Pro24,999 रुपये (8GB+128GB)
vivo T3 Pro23,893 रुपये (8GB+128GB)
vivo Y30020,999 रुपये (8GB+128GB)
vivo Y300 Plus23,999 रुपये (8GB+128GB)

* अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कीमत भिन्न हो सकती हैं।

vivo Y400 5G

vivo Y400 मिड-रेंज 5G फोन है, जिसमें 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग है। इसका 50MP कैमरा दिन की रोशनी में शानदार तस्वीरें ले सकता है और IP69 रेटिंग इसे पानी और धूल से सुरक्षित रखती है। यह रोजमर्रा के काम और मल्टीमीडिया के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है।

vivo Y400 5G

स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.67 इंच AMOLED, 1080×2400 पिक्सल (FHD+), 120Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल डिजाइन, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस।
  • सॉफ्टवेयर: एंड्रॉयड v15 आधारित Funtouch OS 15।
  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2, ऑक्टा-कोर (2.2 GHz डुअल कोर + 1.95 GHz हेक्सा कोर)।
  • रैम/स्टोरेज: 8GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज (2TB तक बढ़ाया जा सकता है)।
  • रियर कैमरा: डुअल कैमरा – 50MP वाइड एंगल (IMX852) + 2MP डेप्थ, डुअल-कलर LED फ्लैश + ऑरा लाइट, FHD @30fps वीडियो रिकॉर्डिंग।
  • फ्रंट कैमरा: 32MP वाइड एंगल, FHD @30fps वीडियो रिकॉर्डिंग।
  • बैटरी: 6000mAh, 90W फास्ट चार्जिंग, USB टाइप-C।
  • अन्य: 5G सपोर्ट, डुअल सिम (SIM1: नैनो, SIM2: नैनो हाइब्रिड), IP69 रेटिंग, ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर।

vivo T4 5G

vivo T4 25,000 रुपये से कम में पावरफुल स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 और 7300mAh बैटरी के साथ आता है। इसका 6.77 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मल्टीमीडिया और गेमिंग के लिए शानदार है। साथ ही, 90W चार्जिंग सपोर्ट है। हालांकि अल्ट्रावाइड लेंस और NFC की कमी कुछ यूजर्स को खल सकती है। यह पावर यूजर्स के लिए बढ़िया है।

vivo T4 5G

स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.77 इंच AMOLED (कर्व्ड), 1080×2392 पिक्सल (FHD+), 120Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल डिजाइन, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस।
  • सॉफ्टवेयर: एंड्रॉयड v15 आधारित Funtouch OS 15।
  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3, ऑक्टा-कोर (2.5 GHz सिंगल कोर + 2.4 GHz ट्राई कोर + 1.8 GHz क्वाड कोर)।
  • रैम/स्टोरेज: 8GB/12GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज (नॉन-एक्सपेंडेबल)।
  • रियर कैमरा: डुअल कैमरा – 50MP वाइड एंगल + 2MP डेप्थ, LED फ्लैश, 4K @30fps।
  • फ्रंट कैमरा: 32MP वाइड एंगल, 4K @30fps।
  • बैटरी: 7300mAh, 90W फास्ट चार्जिंग, USB टाइप-C।
  • अन्य: 5G सपोर्ट, डुअल सिम (SIM1: नैनो, SIM2: नैनो), IP68 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर।

क्यों खरीदें

  • स्लिम डिजाइन और कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मल्टीमीडिया को वाइब्रेंट बनाते हैं।
  • स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 गेमिंग और मल्टीटास्किंग में शानदार प्रदर्शन देता है।
  • 7300mAh बैटरी डेढ़ से दो दिन तक चलती है।
  • 90W फास्ट चार्जिंग तेजी से फोन को चार्ज करती है।

क्यों न खरीदें

  • अल्ट्रावाइड लेंस की कमी फोटोग्राफी को सीमित करती है।
  • NFC सपोर्ट न होना कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए असुविधाजनक है।

vivo Y400 Pro 5G

vivo Y400 Pro स्लिम डिजाइन और 6.77 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ मिड-रेंज में आता है। 5500mAh बैटरी और 90W चार्जिंग इसे भरोसेमंद बनाते हैं। मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 रोजमर्रा के कामों के लिए बढ़िया है। हालांकि अल्ट्रावाइड लेंस की कमी और UI में प्री-लोडेड ऐप्स कुछ यूजर्स को निराश कर सकते हैं।

vivo Y400 Pro

स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.77 इंच AMOLED (कर्व्ड), 1080×2392 पिक्सल (FHD+), 120Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल डिजाइन, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस।
  • सॉफ्टवेयर: एंड्रॉयड v15 आधारित Funtouch OS 15।
  • प्रोसेसर: मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300, ऑक्टा-कोर (2.5 GHz क्वाड कोर + 2 GHz क्वाड कोर)।
  • रैम/स्टोरेज: 8GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज (नॉन-एक्सपेंडेबल)।
  • रियर कैमरा: डुअल कैमरा – 50MP वाइड एंगल + 2MP डेप्थ, डुअल-कलर LED फ्लैश + ऑरा लाइट, 4K @30fps।
  • फ्रंट कैमरा: 32MP वाइड एंगल, 4K @30fps।
  • बैटरी: 5500mAh, 90W फास्ट चार्जिंग, USB टाइप-C।
  • अन्य: 5G सपोर्ट, डुअल सिम (SIM1: नैनो, SIM2: नैनो), IP68 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर।

क्यों खरीदें

  • स्लिम और एर्गोनॉमिक डिजाइन हाथ में अच्छा लगता है।
  • 6.77 इंच AMOLED डिस्प्ले ब्राइट और इमर्सिव है।
  • 5500mAh बैटरी और 90W चार्जिंग लंबे समय तक चलती है।
  • रोजमर्रा के कामों के लिए अच्छी परफॉर्मेंस।

क्यों न खरीदें

  • अल्ट्रावाइड कैमरा न होना फोटोग्राफी को सीमित करता है।
  • Funtouch OS में प्री-लोडेड ऐप्स UI को भारी बनाते हैं।

vivo T3 Pro 5G

vivo T3 Pro 6.77 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 के साथ आता है। 50MP+8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 5500mAh बैटरी इसे गेमिंग और मल्टीमीडिया के लिए शानदार बनाते हैं। हालांकि सेल्फी कैमरा औसत है और UI में bloatware सुधार की गुंजाइश रखता है।

vivo T3 Pro

स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.77 इंच AMOLED (कर्व्ड), 1080×2392 पिक्सल (FHD+), 120Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल डिजाइन, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस।
  • सॉफ्टवेयर: एंड्रॉयड v14 आधारित Funtouch OS 14।
  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3, ऑक्टा-कोर (2.63 GHz सिंगल कोर + 2.4 GHz ट्राई कोर + 1.8 GHz क्वाड कोर)।
  • रैम/स्टोरेज: 8GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज (नॉन-एक्सपेंडेबल)।
  • रियर कैमरा: डुअल कैमरा – 50MP वाइड एंगल (10x डिजिटल जूम) + 8MP अल्ट्रावाइड, स्मार्ट ऑरा लाइट, 4K @60fps।
  • फ्रंट कैमरा: 16MP वाइड एंगल, FHD @30fps।
  • बैटरी: 5500mAh, 80W फास्ट चार्जिंग, USB टाइप-C।
  • अन्य: 5G सपोर्ट, डुअल सिम (SIM1: नैनो, SIM2: नैनो), IP68 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर।

क्यों खरीदें

  • 6.77 इंच AMOLED डिस्प्ले और मजबूत डिजाइन मल्टीमीडिया के लिए शानदार है।
  • 50MP+8MP अल्ट्रावाइड कैमरा बढ़िया है।
  • स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 गेमिंग में शानदार प्रदर्शन देता है।
  • 5500mAh बैटरी और 80W चार्जिंग लंबे समय तक चलती है।

क्यों न खरीदें

  • 16MP सेल्फी कैमरा औसत प्रदर्शन देता है।
  • UI में bloatware यूज़र अनुभव को प्रभावित करता है।

vivo Y300 5G

vivo Y300 बजट में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले और 50MP कैमरा लाता है। 5000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग इसे भरोसेमंद बनाते हैं। 2TB तक स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा है। हालांकि स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 की परफॉर्मेंस औसत है और 3.5mm जैक की कमी खलती है।

vivo Y300

स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.67 इंच AMOLED, 1080×2400 पिक्सल (FHD+), 120Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल डिजाइन, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस।
  • सॉफ्टवेयर: एंड्रॉयड v14 आधारित Funtouch OS 14।
  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2, ऑक्टा-कोर (2.2 GHz डुअल कोर + 1.95 GHz हेक्सा कोर)।
  • रैम/स्टोरेज: 8GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज (2TB तक बढ़ाया जा सकता है)।
  • रियर कैमरा: डुअल कैमरा – 50MP वाइड एंगल + 2MP डेप्थ, डुअल-कलर LED फ्लैश + ऑरा लाइट, फुल HD @30fps।
  • फ्रंट कैमरा: 32MP वाइड एंगल, FHD @30fps।
  • बैटरी: 5000mAh, 80W फास्ट चार्जिंग, USB टाइप-C।
  • अन्य: 5G सपोर्ट, डुअल सिम (SIM1: नैनो, SIM2: नैनो हाइब्रिड), IP68 रेटिंग, ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर।

क्यों खरीदें

  • 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले मल्टीमीडिया के लिए शानदार है।
  • 50MP कैमरा दिन में उम्दा तस्वीरें लेता है।
  • 80W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी भरोसेमंद है।
  • 2TB तक स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा।

क्यों न खरीदें

  • स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 की परफॉर्मेंस गेमिंग में कमजोर है।
  • 3.5mm हेडफोन जैक की कमी।

vivo Y300 Plus 5G

vivo Y300 Plus 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और स्लिम डिजाइन के साथ मिड-रेंज में आता है। 5000mAh बैटरी और 5G सपोर्ट इसे आकर्षक बनाते हैं। 50MP कैमरा अच्छा है, लेकिन 44W चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 695 की औसत परफॉर्मेंस गेमिंग के लिए इसे सीमित करती है।

vivo Y300 Plus

स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.78 इंच AMOLED (कर्व्ड), 1080×2400 पिक्सल (FHD+), 120Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल डिजाइन, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस।
  • सॉफ्टवेयर: एंड्रॉयड v14 आधारित Funtouch OS 14।
  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695, ऑक्टा-कोर (2.2 GHz डुअल कोर + 1.8 GHz हेक्सा कोर)।
  • रैम/स्टोरेज: 8GB रैम, 128GB स्टोरेज (1TB तक बढ़ाया जा सकता है)।
  • रियर कैमरा: डुअल कैमरा – 50MP वाइड एंगल + 2MP डेप्थ, LED फ्लैश, FHD @30fps।
  • फ्रंट कैमरा: 32MP वाइड एंगल, FHD @30fps।
  • बैटरी: 5000mAh, 44W फास्ट चार्जिंग, USB टाइप-C।
  • अन्य: 5G सपोर्ट, डुअल सिम (SIM1: नैनो, SIM2: नैनो हाइब्रिड), IP68 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर।

क्यों खरीदें

  • 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मल्टीमीडिया के लिए शानदार है।
  • स्लिम डिजाइन और 5000mAh बैटरी भरोसेमंद है।
  • 1TB तक स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा।
  • IP68 रेटिंग पानी और धूल से सुरक्षा देती है।

क्यों न खरीदें

  • 44W चार्जिंग स्पीड सेगमेंट में कम है।
  • स्नैपड्रैगन 695 की परफॉर्मेंस गेमिंग के लिए औसत है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here