7000mAh बैटरी, OLED स्क्रीन, IP69K रेटिंग के साथ REDMI Note 15 Pro और Note 15 Pro+ चीन में लॉन्च

Join Us icon

Xiaomi ने होम मार्केट चीन में अपनी नोट सीरीज का विस्तार कर दिया है। इसके तहत Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। दोनों में ही तगड़े स्पेसिफिकेशंस मिड रेंज में देने की कोशिश की गई है यहां ब्रांड का टारगेट ग्राहकों को अपडेटेड नोट फोंस देने और नए फीचर्स के साथ आकर्षित करने का हो सकता है। प्रमुख खूबियों पर गौर करें तो 7000mAh बैटरी, OLED स्क्रीन, IP69K रेटिंग, 50MP रियर, 32MP सेल्फी कैमरा, 90वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे कई फीचर्स हैं। आइए, आगे कीमत और खूबियां डिटेल में जानते हैं।

Redmi Note 15 Pro और Note 15 Pro Plus 5G में 6.83-इंच का 120Hz कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 3200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिल जाता है। इसमें Xiaomi Dragon Crystal Glass प्रोटेक्शन जोड़ा गया है। साथ ही स्क्रीन Dolby Vision, HDR10+, 12-बिट कलर डेप्थ, 3840Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और DC डिमिंग जैसी खूबियों से लैस है।

परफॉरमेंस की बात करें तो Redmi Note 15 Pro+ दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट के साथ आता है। इसमें ब्रांड ने Note सीरीज का पहला आइस-सील्ड सर्कुलेटिंग कूलिंग पंप लगाया है जो 5954mm² तक थर्मल कंडक्टिविटी प्रदान कर सकता है। साथ ही इसमें Xiaomi Pascal T1S सिग्नल एन्हांसमेंट चिप भी दी गई है। यदि बात करें Redmi Note 15 Pro की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 7400-Ultra प्रोसेसर है। दोनों फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 पर आधारित Xiaomi HyperOS 2 पर काम करते हैं।

Redmi Note 15 Pro+ में रियर पैनल पर 50MP Light Fusion 800 मेन सेंसर (OIS सपोर्ट), 8MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो (2.5X जूम) कैमरा दिया गया है। जबकि Redmi Note 15 Pro में रियर पर 50MP Sony LYT-600 मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो लेंस लगा है। फ्रंट कैमरे में Note 15 Pro में 20MP और Note 15 Pro+ में 32MP का सेल्फी लेंस मिलता है। इसके साथ दोनों ही डिवाइस 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।

बैटरी और चार्जिंग के मामले में दोनों फोन में 7000mAh बैटरी दी गई है। इनमें से Note 15 Pro+ 90W फास्ट चार्जिंग+22.5W रिवर्स चार्जिंग वाला है और Note 15 Pro 45W फास्ट चार्जिंग+22.5W रिवर्स चार्जिंग के साथ आता है। ड्यूरेबिलिटी के लिहाज Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro Plus 5G को IP66+ IP68+IP69+IP69K डस्ट और वॉटरप्रूफ सर्टिफिकेशन मिला है। यानी यह फोंस हाई-टेम्परेचर और हाई-प्रेशर वाटर जेट्स को भी झेल सकते हैं।

डिवाइस में 17 अलग-अलग एयरटाइट स्ट्रक्चरल कंपोनेंट्स हैं और इसे TUV SUD फाइव-स्टार लॉन्ग-टर्म वॉटरप्रूफ क्वालिटी सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है। फोन का बैक पैनल अल्ट्रा-टफ फाइबरग्लास से बना है। जिसने 2 मीटर ऊंचाई से 50 बार ग्रेनाइट ड्रॉप टेस्ट पास किया है। प्लस मॉडल में Satellite Messaging Edition भी मिलेगा। जो Note सीरीज में पहली बार होगा। यानी स्मार्टफोन में Beidou सैटेलाइट मैसेजिंग सपोर्ट है। जिससे ग्राहक बिना नेटवर्क वाले एरिया में भी इमरजेंसी टेक्स्ट मैसेज भेज पाएंगे। यही नहीं फोन में 1115mm सिमेट्रिकल डुअल स्पीकर दिए गए हैं, जो 400% तक लाउडस्पीकर वॉल्यूम दे सकते हैं। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और USB-C ऑडियो जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro Plus 5G मोबाइल्स Midnight Black, Cedar White, Sky Blue और Cloud Purple रंगों में उपलब्ध कराए जाएंगे। Redmi Note 15 Pro के 8GB+256GB मॉडल की कीमत 1,499 युआन यानी करीब 18,200 रुपये, 12GB+256GB की 1,699 युआन लगभग 20,600 रुपये और 12GB+512GB की 1,899 युआन करीब 23,000 रुपये है। टॉप मॉडल Redmi Note 15 Pro+ के 12GB+256GB वैरियंट की कीमत 1,999 युआन करीब 24,300 रुपये, 12GB+512GB की 2,199 युआन तकरीबन 26,700 रुपये, 16GB+512GB वैरियंट की 2,399 युआन करीब 29,100 रुपये और खास मॉडल 16GB+512GB Satellite Edition की 2,499 युआन लगभग 30,400 रुपये है।

Redmi Note 15 Pro सीरीज अपनी ड्यूरेबिलिटी, 7000mAh बैटरी, सैटेलाइट मैसेजिंग सपोर्ट, बढ़िया परफॉरमेंस, कैमरा और ड्रॉप-रेजिस्टेंट डिजाइन की वजह से ग्राहकों को अच्छी लग सकती है। इस कीमत की रेंज में बाजार में यह कई डिवाइस को पीछे कर सकती है। हालांकि अभी सिर्फ चीन में लॉन्च हुआ है और कुछ हफ्तों बाद इसका इंडिया और अन्य देशों में भी लॉन्च संभव है इसलिए आप इसका इंतजार कर सकते हैं। वहीं, यदि आप चीन में हैं और मिड रेंज में शानदार अनुभव चाहते हैं तो इन्हें चुन सकते हैं। जबकि विकल्प की बात करें तो ये डिवाइस realme 15 सीरीज, iQOO Neo 10 और Samsung Galaxy M56 5G जैसे मोबाइल से मुकाबला कर सकते हैं। इन तीनों में बढ़िया फीचर्स 25 से 30 हजार रुपये की रेंज में मिल जाएंगे साथ ही आप हर तरह यानी बेसिक से हैवी उपयोग में निराश नहीं होंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here