
एप्पल हर साल अपने iPhone और iPad के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट्स लाता है और इस बार iOS 26 की बारी है। यह अपडेट जल्द ही रिलीज होने वाला है और इसके साथ ही नए iPhone 17 की भी झलक मिलने वाली है। ऐपल 9 सितंबर, 2025 को एक बड़ा इवेंट करने जा रहा है, जहां वह अपने नए प्रोडक्ट्स और सॉफ्टवेयर दिखाता है। इस इवेंट में iOS 26 की रिलीज डेट भी बताई जाएगी। अगर आप अभी इंतजार नहीं करना चाहते हैं, तो iOS 26 का पब्लिक बीटा 4 या डेवलपर्स के लिए बीटा 8 डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें कई चीजें पहले से ज्यादा मजेदार और आसान हो गई हैं। इस बार एप्पल ने यूजर एक्सपीरियंस सुधारने पर ज्यादा फोकस किया है। फोन और मैसेज ऐप में कई नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। उदाहरण के लिए, अब आप स्पैम मैसेज और अनजान सेंडर्स को आसानी से फिल्टर कर पाएंगे। इसके अलावा, स्क्रीनशॉट लेना आसान हो गया है। चलिए, iOS 26 और इसके नए आने वाले फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iOS 26 क्या है?
फिलहाल iPhone का ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 है और एप्पल इसे लगातार अपडेट कर रहा है। हाल ही में iOS 18.6.1 लॉन्च हुआ है, जिसने अमेरिका में कुछ यूजर्स के लिए Apple Watch में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग फीचर को जारी किया है। इसके बाद iOS 18.6.2 अपडेट आया है, जिसमें इमेज प्रोसेसिंग से जुड़ी सुरक्षा खामी को ठीक किया गया है, लेकिन अब iOS 18.6 को सपोर्ट करना बंद हो गया है यानी आप इसे अब इंस्टॉल नहीं कर सकते है। अब सवाल यह है कि iOS 19 क्यों नहीं? दरअसल, एप्पल ने अब अपने सॉफ्टवेयर वर्जन का नाम साल के हिसाब से रखना शुरू किया है, जैसे कार मॉडल्स का नाम होता है। इसलिए iOS 26, जो 2025 के अंत में रिलीज होगा, 2026 को दर्शाता है। यह नया सिस्टम iOS, iPadOS और macOS जैसे एप्पल के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स में लागू होगा।
Liquid Glass डिजाइन क्या है?
iOS 26 का सबसे खास फीचर इसका लिक्विड ग्लास डिजाइन है। यह ऐसा लुक है, जिसमें आपके iPhone की होम और लॉक स्क्रीन पारदर्शी दिखती हैं यानी ऐप्स और विजेट्स के पीछे का बैकग्राउंड हल्का-सा दिखता है, जैसे- कांच के आर-पार देख रहे हों। यह डिजाइन iPhone, iPad और Mac सभी में एक जैसा होगा, ताकि सब कुछ एकसमान और सुंदर लगे। पहले iPhone की होम और लॉक स्क्रीन सालों से एक जैसी दिखती थीं। पिछले कुछ सालों में सिर्फ इतना बदलाव आया था कि आप अपने ऐप्स और विजेट्स को अपने तरीके से सजा सकते हैं, लेकिन अब लिक्विड ग्लास के साथ सब कुछ ताजा और नया लग रहा है। उदाहरण के लिए, फोन और मैप्स ऐप में नए फ्लोटिंग बटन्स हैं, जो पुराने बटन्स से कम ध्यान भटकाते हैं, लेकिन फिर भी आसानी से दिखते हैं। हालांकि कुछ यूजर्स को यह नया लुक पसंद नहीं आया। उनकी शिकायतों को सुनकर ऐपल ने iOS 26 बीटा 2 में पारदर्शिता को थोड़ा कम किया है। फिर भी यह डिजाइन एप्पल के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स में रहेगा, जैसे कि macOS Tahoe 26 में।
iOS 26 के नए और टॉप फीचर्स
iOS 26 में आपको कई नए फीचर्स मिलेंगे, जिससे आपका यूजर एक्सपीरियंस काफी हद तक बदल जाएगाः
- फोन ऐप का नया डिजाइनः iOS 26 में फोन ऐप को पूरी तरह नया लुक दिया गया है। अब कॉन्टैक्ट्स, रिसेंट कॉल्स और वॉइसमेल सभी एक ही स्क्रीन पर दिखेंगे। इसके अलावा, इसमें एक नया Hold Assist फीचर जोड़ा गया है। यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है, जो कस्टमर केयर पर लंबे समय तक इंतजार करते हैं। Hold Assist आपको नोटिफाई करेगा जैसे ही एजेंट कॉल पर जुड़ेंगे, ताकि आप बैकग्राउंड में म्यूजिक सुनने की बजाय अन्य काम कर सकें।
- लाइव ट्रांसलेशन: अब भाषा की दिक्कत खत्म हो जाएगी। iOS 26 में Live Translation फीचर दिया गया है, जो फोन कॉल, FaceTime और Messages में काम करेगा। इस फीचर की मदद से आप अलग भाषा बोलने वाले व्यक्ति से रियल-टाइम बातचीत कर सकेंगे। हालांकि बातचीत थोड़ी रुक-रुक कर हो सकती है, लेकिन यह सुविधा ट्रैवल और इंटरनेशनल कम्युनिकेशन के लिए बेहद उपयोगी होगी।
- ग्रुप चैट में पोल्स: ग्रुप मैसेज में अब फैसले लेना आसान होगा। iOS 26 में ग्रुप चैट के अंदर पोल बनाने की सुविधा दी गई है यानी अगर दोस्तों के साथ यह तय करना है कि ब्रंच के लिए कौन-सी जगह चुनी जाए या रोड ट्रिप पर किसकी कार ले जानी है, तो अब सैकड़ों मैसेज स्क्रॉल करने की बजाय सीधे पोल के जरिए फैसला हो सकेगा।
- अननोन सेंडर्स फिल्टर: स्पैम टेक्स्ट मैसेज की समस्या से अब राहत मिलेगी। iOS 26 में अननोन सेंडर्स को फिल्टर करने की सुविधा जोड़ी गई है यानी टोल टैक्स या नकली चालान जैसे फर्जी मैसेज अब आपकी चैट लिस्ट में नहीं आएंगे, बल्कि एक अलग फोल्डर में चले जाएंगे।
- विजुअल इंटेलिजेंस: iOS 26 का Visual Intelligence फीचर iPhone को और स्मार्ट बनाता है। यह फीचर गूगल रिवर्स इमेज सर्च की तरह काम करता है। अगर आप किसी इंस्टाग्राम फोटो में किसी के पहने हुए जूते देखते हैं, तो बस उसका स्क्रीनशॉट लेकर सर्च करें और आपको वही या उससे मिलते-जुलते जूते ऑनलाइन मिल जाएंगे।
- Photos टैब्स की वापसी: पिछले साल Photos ऐप में हुए बदलावों से कई लोग खुश नहीं थे। अब iOS 26 में Library और Collections टैब फिर से अलग-अलग कर दिए गए हैं। इसका मतलब यह है कि आपको अपनी जरूरी फोटो ढूंढने के लिए लंबी स्क्रॉलिंग नहीं करनी पड़ेगी।
- फेसटाइम में कम्युनिकेशन सेफ्टी: FaceTime में नया Communication Safety फीचर जोड़ा गया है। यह फीचर खासतौर पर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। अगर किसी वीडियो कॉल में न्यूडिटी डिटेक्ट होती है, तो कॉल ऑटोमेटिकली पॉज हो जाएगी। खास बात यह है कि यह फीचर पूरी तरह डिवाइस पर ही काम करता है और आपके डाटा को क्लाउड पर नहीं भेजा जाएगा।
- लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन: लॉक स्क्रीन अब और पर्सनलाइज हो जाएगी। iOS 26 में यूजर्स को 3D वॉलपेपर इफेक्ट्स, नए क्लॉक स्टाइल्स, अधिक विजेट्स और बेहतर फोकस मोड विकल्प मिलेंगे। इससे हर यूजर अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से iPhone की लॉक स्क्रीन को डिजाइन कर सकेंगे।
iPadOS 26 में दिखेंगे ये बदलाव
आईपैड ओएस 26 में भी आपको कई नए बदलाव दिखाई देंगे, जो इस तरह हैः
- मल्टीटास्किंग: iPadOS 26 का सबसे बड़ा अपडेट मल्टीटास्किंग से जुड़ा है। अब यूजर्स एक साथ कई ऐप्स को स्क्रीन पर खोल सकते हैं। हर ऐप एक अलग विंडो में खुलेगा, जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार मूव या रिसाइज कर सकते हैं। यह फीचर पूरी तरह वैकल्पिक है यानी अगर आपको पसंद न आए तो आप इसे बंद कर सकते हैं।
- नया विजुअल अपडेट: iPadOS 26 में नया Liquid Glass डिजाइन जोड़ा गया है। यह पारदर्शी और आकर्षक लुक अब लॉक स्क्रीन, होम स्क्रीन और मेन्यू बार पर दिखाई देगा। इससे इंटरफेस ज्यादा मॉडर्न और आकर्षक लगेगा।
- नया मेन्यू बार: iPad पर अब एक नया मेन्यू बार भी मिलेगा। स्क्रीन पर नीचे की ओर स्वाइप करने पर यह बार खुलेगा, जिसमें File, Edit, Windows जैसे विकल्प होंगे। इसके साथ ही इसमें सर्च फीचर भी दिया गया है, जिससे किसी भी ऐप या सेटिंग को तुरंत खोजा जा सकेगा।
AirPods के लिए नए फीचर्स
iOS 26 सिर्फ iPhones और iPads तक सीमित नहीं है, बल्कि AirPods को भी कई शानदार अपडेट मिल रहे हैं। इनमें सबसे खास है Enhanced Audio Recording, जिसे Apple स्टूडियो-क्वालिटी ऑडियो कहा जा रहा है। इसके जरिए शोरगुल वाले माहौल में भी आपकी रिकॉर्डिंग साफ और क्लियर होगी। एक और दिलचस्प फीचर Camera Remote Control है, जिसकी मदद से आप सीधे AirPods से फोटो खींच सकते हैं या वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू या बंद कर सकते हैं। फोटो क्लिक करने से पहले तीन सेकंड का काउंटडाउन भी मिलेगा।
इसके अलावा, लंबे समय से चर्चा में रहा Live Translation Feature भी AirPods में आ सकता है। iOS 26 बीटा में एक सिस्टम एसेट देखा गया है जिसमें दोनों ईयरबड्स को एक साथ दबाने से लाइव ट्रांसलेशन ट्रिगर होता है। इससे बातचीत के दौरान अलग-अलग भाषाओं का अनुवाद रियल टाइम में हो सकेगा। साथ ही, Bloomberg के Mark Gurman का दावा है कि इस साल नए AirPods Pro में Heart Rate Monitoring फीचर आ सकता है। यह फीचर Apple Health और अन्य फिटनेस ऐप्स के साथ सिंक होकर आपकी हार्टबीट को ट्रैक करेगा।
किन iPhones को मिलेगा iOS 26 अपडेट
हर iPhone यूजर को iOS 26 का अपडेट नहीं मिलेगा। पुराने मॉडल जैसे iPhone XR, XS और XS Max को अब सपोर्ट नहीं मिलेगा, लेकिन 2019 के बाद लॉन्च हुए सभी iPhones को यह अपडेट मिलेगा। इनमें शामिल हैं:
- iPhone SE (2nd Gen या बाद के वर्जन)
- iPhone 11 सीरीज
- iPhone 12 सीरीज
- iPhone 13 सीरीज
- iPhone 14 सीरीज
- iPhone 15 सीरीज
- Phone 16 सीरीज (16e सहित)
इसके अलावा, नए आने वाले iPhone 17 सीरीज भी लॉन्च के साथ iOS 26 पर चलेंगे।
iOS 26 Beta कैसे इंस्टॉल करें
अगर आप iOS 26 का अनुभव अभी से करना चाहते हैं, तो इसका पब्लिक बीटा वर्जन उपलब्ध है। इसके लिए आपको Apple Beta Software Program (beta.apple.com) पर साइन अप करना होगा। यह पूरी तरह फ्री है। साइन अप करने के बाद अपने iPhone की Settings > General > Software Update में जाकर iOS 26 Public Beta को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि बीटा वर्जन पूरी तरह स्टेबल नहीं होता है, इसलिए इसे अपने iPhone पर इंस्टॉल करना जोखिम भरा भी हो सकता है।
iOS 26 की रिलीज डेट
Apple आमतौर पर अपने नए iOS वर्जन को सितंबर में रिलीज करता है, iPhone लॉन्च इवेंट के एक हफ्ते बाद। इस बार आईफोन का लॉन्च इवेंट 9 सितंबर को है। पिछले साल iOS 18 को 16 सितंबर को रोल आउट किया गया था। उम्मीद है कि iOS 26 भी इसी शेड्यूल पर लॉन्च होगा और iPhone 17 सीरीज की घोषणा के तुरंत बाद पब्लिक के लिए उपलब्ध होगा।