
स्मार्टफोन मार्केट में हर साल नए-नए फीचर्स आते हैं, लेकिन अब लोग फोन चुनते समय अब सिर्फ कैमरा क्वालिटी, बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि डिजाइन और स्लिमनेस को भी अहमियत देने लगे हैं। एक स्लिम और हल्का फोन जेब में रखने में आसान होता है, हाथ में पकड़ने पर प्रीमियम लुक देता है, साथ ही लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर भी भारी नहीं लगता है। स्मार्टफोन कंपनियां भी अब इस ट्रेंड को समझ रही हैं और लगातार ऐसे अल्ट्रा-स्लिम 5जी स्मार्टफोन्स पेश कर रही हैं, जो स्टाइल और टेक्नोलॉजी दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हों। पिछले दिनों सैमसंग ने सबसे पतला फोन Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च किया था, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.8mm थी, अब एप्पल इससे भी आगे जाते हुए iPhone Air लॉन्च किया है, जिसकी थिकनेस महज 5.64mm है। अगर आप भी 2025 में सबसे पतला और स्टाइलिश 5जी स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे टॉप मॉडल्स की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं।
Apple iPhone Air
थिकनेसः 5.64mm
प्राइसः 1,19,900 रुपये (256GB)

एप्पल आईफन एयर (Apple iPhone Air) इस लिस्ट का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है, जिसका thickness सिर्फ 5.64mm और वजन 165 ग्राम है। इसका डिजाइन बेहद प्रीमियम है जिसमें Ceramic Shield 2 बैक मिलता है और यह IP68 वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आता है यानी यह फोन 6 मीटर की गहराई तक 30 मिनट पानी में सुरक्षित रह सकता है। इसमें 6.5 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। फोन में Apple A19 Pro चिपसेट और 8GB रैम दी गई है। कैमरा सेटअप भी काफी पावरफुल है। इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा मिलता है जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जबकि 18MP का फ्रंट कैमरा रेटिना फ्लैश के साथ आता है। बैटरी 3149mAh की है जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy S25 Edge
थिकनेसः 5.8mm
प्राइसः 1,09,999 रुपये (12GB+256GB)

Samsung Galaxy S25 Edge का thickness महज 5.8mm और इसका वजन आईफोन एयर से भी कम सिर्फ163 ग्राम है। यह iPhone Air के बाद दूसरा सबसे स्लिम फोन है। इस फोन में Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है और यह IP68 रेटिंग के साथ आता है। डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 6.7 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो QHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 12GB रैम दी गई है, जो इसे सुपरफास्ट परफॉर्मेंस देती है। कैमरा सेटअप बेहद खास है जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। यह 8K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। फ्रंट कैमरा 12MP का है जो 4K वीडियो शूट कर सकता है। इसमें 3900mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Tecno Pova Slim
थिकनेसः 5.95mm
प्राइसः 19,999 रुपये (8GB+128GB)

अगर आप कम कीमत में सबसे पतला और हल्का फोन चाहते हैं, तो फिर Tecno Pova Slim आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। इसका thickness सिर्फ 5.95mm है और वजन सैमसंग गैलेक्सी एस 25 एज से भी कम 156 ग्राम है, जो इसे इस लिस्ट का सबसे हल्का फोन बनाता है। इसमें 6.78 इंच का AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ आता है। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी कैमरा है, जबकि 13MP का फ्रंट कैमरा 2K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। फोन में 5160mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy S25
थिकनेसः 7.2mm
प्राइसः 74,999 रुपये (12GB+256GB)

Samsung Galaxy S25 उन लोगों के लिए है, जो कॉम्पैक्ट और स्लिम फोन पसंद करते हैं। इसका thickness 7.2mm और वजन 162 ग्राम है। इसमें 6.2 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है जो FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ आता है। कैमरा सेटअप भी काफी पावरफुल है, जिसमें 50MP प्राइमरी, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो 3x ऑप्टिकल और 30x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरा 12MP का है जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें 4000mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
realme P3 Ultra
थिकनेसः 7.38mm
प्राइसः 23,999 रुपये (8GB+128GB)

realme P3 Ultra का thickness 7.38mm और वजन 183 ग्राम है। यह फोन थोड़ा भारी जरूर है लेकिन इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो इसे लंबे समय तक चलने वाला फोन बनाती है। इसमें 6.83 इंच का AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1272x2800 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में MediaTek Dimensity 8350 Ultra प्रोसेसर और 12GB तक रैम मिलती है। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। फोन 80W Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट करता है, जिससे बैटरी मिनटों में चार्ज हो जाती है।
vivo T4R
थिकनेसः 7.39mm
प्राइसः 19,499 रुपये (8GB+128GB)

vivo T4R का थिकनेस 7.39mm और वजन 183.5 ग्राम है। इसमें प्लास्टिक बैक दिया गया है, लेकिन IP68 और IP69 रेटिंग इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनाती है। इसमें 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2392 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर और 12GB तक रैम मिलती है। इसका सबसे बड़ा हाइलाइट 32MP का फ्रंट कैमरा है जो 4K वीडियो शूट कर सकता है। रियर कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी और 2MP डेप्थ कैमरा मिलता है जिसमें Smart Aura Light भी दिया गया है। फोन में 5700mAh की बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
अगर आप सबसे पतला और प्रीमियम फोन चाहते हैं, तो iPhone Air (5.64mm) आपके लिए बेस्ट है। वहीं अगर आपको पावरफुल कैमरा और स्लिमनेस चाहिए तो Samsung Galaxy S25 Edge (5.8mm) भी शानदार विकल्प है। वहीं कम कीमत और हल्के वजन वाले फोन के लिए Tecno Pova Slim (5.95mm, 156g) अच्छा है।


















