OnePlus Nord 6 में मिल सकती है 7800mAh बैटरी! सामने आया यह अपकमिंग मोबाइल

Join Us icon

वनप्लस ने जुलाई महीने में अपनी ‘नोर्ड’ सीरीज के तहत इंडिया में OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 लॉन्च किए थे। नोर्ड सीई5 की कीमत 24,999 रुपये और नोर्ड 5 का प्राइस 31,999 रुपये से शुरू होता है। अब खबर आ रही है कि कंपनी इस सीरीज की नेक्स्ट जेनरेशन पर काम शुरू कर चुकी है और आने वाले महीनों में नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 6 पेश कर सकती है। यह अपकमिंग वनप्लस फोन सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हुआ है जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

वनप्लस नोर्ड 6 5जी फोन IMEI डाटाबेस पर स्पॉट हुआ है जिसकी जानकारी पेशनेटगीक्ज़ वेबसाइट ने शेयर की है। रिपोर्ट के अनुसार यह आने वाला वनप्लस फोन CPH2807 मॉडल नंबर के साथ इस सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है। यहां मोबाइल के नाम की जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह ब्रांड की नोर्ड सीरीज का ही नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन OnePlus Nord 6 हो सकता है।

गौरतलब है कि इससे पहले वाले OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा CPH2707 मॉडल नंबर प्राप्त हुआ था। ऐसे में नए फोन के CPH2807 मॉडल नंबर के बिनाह पर कहा जा रहा है कि इसे नोर्ड 5 के सक्सेसर नोर्ड 6 के रूप में इंडिया व चीन के बाहर मार्केट में उतारा जा सकता है। बताते चलें कि इंडिया में जो मोबाइल वनप्लस नोर्ड सीरीज में आते हैं वो अधिकांश मॉडल चाइना में वनप्लस ऐस सीरीज के तौर पर लॉन्च किए जाते हैं। यानी चीन में लॉन्च होने वाला OnePlus Ace 6 ही भारत में OnePlus Nord 6 नाम के साथ बेचा जा सकता है।

वनप्लस ऐस 6 की ही बात करें तो यह स्मार्टफोन इसी महीने अक्टूबर में OnePlus 15 के साथ चाइना में लॉन्च किया जा सकता है। बीते दिनों इस मोबाइल की कुछ स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर लीक हुई थी जिसके अनुसार OnePlus Ace 6 में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है। गौरतलब है कि OnePlus 13 और OnePlus 13s इसी चिपसेट पर काम करते हैं। वहीं OnePlus Nord 6 में भी यही स्नेपड्रैगन प्रोसेसर मिल सकता है।

वनप्लस ऐस 6 ब्रांड का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन बन सकता है! लीक के अनुसार यह मोबाइल 7,800mAh battery के साथ लॉन्च किया जाएगा। बताते चलें कि मौजूदा OnePlus Nord 5 में 6,800एमएएच और Nord CE 5 में 7,100एमएएच बैटरी दी गई है। यानी उम्मीद कर सकते हैं कि नया OnePlus Nord 6 7,800एमएएच बैटरी वाला फोन होगा। वहीं साथ ही इसमें 120W फास्ट चार्जिंग भी दी जा सकती है।

लीक की मानें तो अपकमिंग Ace 6 को 12GB और 16GB RAM पर लाया जा सकता है जो 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। इस अपकमिंग वनप्लस फोन में 165Hz रिफ्रेश रेट वाली बड़ी स्क्रीन दिए जाने की बात सामने आ रही है जिसपर 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन प्राप्त होगा। हालांकि यह अडेप्टिव रिफ्रेश रेट होगा या नहीं, इस बारे में अभी कुछ पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।

फिलहाल कंपनी की ओर से वनप्लस ऐस 6 या फिर नोर्ड 6 को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में सामने आई स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च टाइमलाइन को लीक के तौर पर लिया जाएगा। वहीं अगर आप मिडरेंज वनप्लस फोन खरीदना चाहते हैं तो नोर्ड 5 और नोर्ड सीई5 आपके काम का सकते हैं। कीमत का जिक्र हम सबसे पहले इंट्रो में ही कर चुके हैं और इनकी फुल स्पेसिफिकेशन्स आप (यहां क्लिक) कर पढ़ सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here