
भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Ai+ ने जुलाई 2025 में अपने Nova 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी इसका नया Red कलर वैरियंट बाजार में पेश करने वाली है। इसे लेकर ब्रांड ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टीजर पेश किया है। खास बात यह है कि यह सस्ते में ग्राहकों को 5जी सेवा और कई अच्छे फीचर्स प्रदान करने वाला डिवाइस है। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।
टीजर में Ai+ Nova 5G को “Bold और Brilliant” टैगलाइन के साथ दर्शाया गया गया है। आप नीचे दिए गए पोस्ट में “Coming Soon” भी देख सकते हैं। जिससे साफ है कि यह वैरियंट जल्द ही भारतीय यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा।
डिजाइन के मामले में यह नया Red मॉडल Nova 5G सीरीज के लुक को और भी प्रीमियम बना सकता है। बता दें कि पहले यह फोन Pink, Green, Purple, Black और Blue जैसे पांच कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। यानी नए कलर के साथ ग्राहकों को कुल 6 रंग विकल्प मिल जाएगा।
Caught a glimpse of the next showstopper? That’s your cue to stay tuned!😉 #AiPlusSmartphone #NxtQuantumOS #AddaPlus pic.twitter.com/FGvRptxByf
— Ai+ (@aiplus_official) October 8, 2025
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Ai+ Nova 5G में Unisoc T8200 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 6.75 इंच का HD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। जो इसे इस प्राइस रेंज में एक स्मूद परफॉरमेंस वाला फोन बनाता है। यहीं नहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का डुअल AI कैमरा सेटअप है। जबकि बैटरी के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जो लंबा बैकअप दे सकती है।
सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए यह फोन कई खास फीचर्स से लैस रखा गया है जैसे डेटा एन्क्रिप्शन, NxT प्राइवेसी डैशबोर्ड, NxTSafe स्पेस, NxTMove ऐप और NxTQuantum कम्युनिटी ऐप, इसके साथ इसमें Zero ब्लोटवेयर सपोर्ट मिलेगा। जिससे ग्राहकों को क्लीन और फास्ट इंटरफेस का अनुभव मिल जाता है।
कीमत की बात करें तो Ai+ Nova 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है। जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 7,499 है।
Ai+ Nova 5G पहली बार फोन उपयोग कर रहे नए यूजर्स, स्टूडेंट्स और सस्ते में 5जी पर स्विच करने वाले ग्राहकों के लिए हो सकता है। यह फोन Lava Bold N1 5G, Itel P55 5G और Infinix Hot 60i 5G जैसे बजट 5G फोंस से मुकाबला कर सकता है। हालांकि Nova 5G में आपको बेसिक अनुभव मिलेगा। जबकि अन्य विकल्पों से आप बेहतर परफॉरमेंस हासिल कर सकते हैं, लेकिन यह कम दाम में अच्छा विकल्प हो सकता है।
यदि आप बजट 5G स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसमें अच्छा लुक, क्लीन सॉफ्टवेयर और बड़ी बैटरी बैकअप मिल जाए तो Ai+ Nova 5G के नए कलर के लिए रुक सकते हैं। हम इसके आने पर आपको नए पोस्ट में जानकारी देंगे। हमारे साथ बने रहें।