Dimensity 9500 चिपसेट और 7025mAh बैटरी के साथ चीन में लॉन्च हुआ Oppo Find X9, जानें कीमत

Join Us icon

Oppo ने अपनी फ्लैगशिप Find X9 सीरीज चीन में लॉन्च कर दी है। इसमें Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro जैसे दो मॉडल्स आए हैं। आप प्रो मॉडल की जानकारी यहां पढ़ सकते हैं। वहीं, बेस वैरियंट Find X9 की बात करें तो यह दमदार परफॉरमेंस के लिए Dimensity 9500 चिपसेट, प्रीमियम 6.59 इंच डिस्प्ले, 50MP कैमरा सेटअप और 7025mAh की बड़ी बैटरी जैसे कई फीचर्स के साथ आया है। कंपनी इसे उन यूजर्स के लाई है जो प्रीमियम अनुभव चाहते हैं। आइए, स्पेसिफिकेशंस और प्राइस की जानकारी विस्तार से जानते हैं।

Oppo Find X9 में 6.59 इंच का 1.5K TIANMA OLED फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। डिस्प्ले को ओप्पो क्रिस्टल शील्ड ग्लास से सुरक्षा दी गई है। इसमें P3 डिस्प्ले चिप भी मौजूद है जो विजुअल क्वालिटी को और बेहतर बना सकती है। फोन का वजन 203 ग्राम और मोटाई सिर्फ 7.99mm रखी गई है। जिससे यह हैंडी और प्रीमियम फील दे सकता है।

परफॉरमेंस के लिए Oppo Find X9 में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है। स्पीड के लिए LPDDR5X RAM और UFS 4.1 इंटरनल स्टोरेज तकनीक दी गई है। यह स्मार्टफोन Android 16 आधारित लेटेस्ट ColorOS 16 पर रन करता है।

कैमरा की बात करें तो Oppo Find X9 में 50MP Sony LYT808 OIS प्राइमरी कैमरा, 50MP Samsung JN5 अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP LYT600 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस लगाया गया है। कैमरा सिस्टम में Hasselblad XPAN मोड और 4K Ultra HD लाइव फोटो सपोर्ट दिया गया है। वहीं, शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए फोन में 32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी के मामले में Oppo Find X9 फोन में पावरफुल 7025mAh की बैटरी दी गई है। जो 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। अन्य फीचर्स के रूप में WiFi 7, Bluetooth 6.0, NFC, IR ब्लास्टर, IP68/IP69 रेटिंग, अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, X-axis लीनियर मोटर और डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं।

Oppo Find X9 की कीमत चीन में 12GB + 256GB वैरियंट के लिए CNY 4,399 (लगभग 54,350 रुपये) है। जबकि 16GB + 256GB और 12GB + 512GB की कीमत क्रमशः CNY 4,699 (लगभग 58,500 रुपये) और CNY 4,999 (लगभग 61,600 रुपये) रखी गई है। वहीं, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB रैम और स्टोरेज की कीमत क्रमशः CNY 5,299 (लगभग 65,200 रुपये) और CNY 5,799 (लगभग 71,500 रुपये) है।

Oppo Find X9 स्मार्टफोन पर उन यूजर्स के लिए हो सकता है जो प्रीमियम डिजाइन, शानदार डिस्प्ले, परफॉरमेंस और बड़ी बैटरी से लंबा बैकअप चाहते हैं। इस फोन का मार्केट में मुकाबला Vivo X300, OnePlus 13, और Xiaomi 17 जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोंस से हो सकता है।

यदि आप चीन में और ऊपर बताए गए फीचर्स आपको पसंद आ रहे हैं तो Oppo Find X9 आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह स्मार्टफोन जल्द ही इंडिया में भी आने वाला है। इसलिए इंडियन यूजर्स इसका इंतजार कर सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here