
ओप्पो का नया टैबलेट लॉन्च हुआ है। कंपनी ने चीन में OPPO Pad 5 पेश किया है जो 12 इंच से भी बड़ी स्क्रीन के साथ आया है। इस डिवाइस में 16GB RAM की ताकत के साथ पावरफुल MediaTek Dimensity 9400+ प्रोेसेसर लगाया गया है। यह बड़ी डिस्प्ले पर शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने की क्षमता रखता है। ओपो पैड 2 प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
ओपो पैड 5 को 3000 × 2120 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 12.1-इंच की 3K डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह एलसीडी पैनल पर बनी स्क्रीन है जो 144Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसपर 900nits ब्राइटनेस आउटपुट प्राप्त होती है। इस टैब का एक soft light edition भी लाया गया है जो किसी पेपर जैसी मैट स्क्रीन प्रदान करता है। यह आंखों को नुकसान पहुंचने से रोकती है।
OPPO Pad 5 एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो ColorOS 16 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस टैबलेट में मीडियाटेक का 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Dimensity 9400+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.73GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस टैबलेट में Immortalis-G925 GPU लगाया गया है।
चीन में इस ओपो टैबलेट को 8GB, 12GB और 16GB RAM पर लॉन्च किया गया है जो 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह टैब LPDDR5X RAM तकनीक सपोर्ट करता है जो फास्ट और स्मूद मल्टीटास्किंग मुहैया कराती है। इसका 128जीबी मॉडल UFS 3.1 स्टोरेज वाला है और अन्यों में UFS 4.1 storage टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
पावर बैकअप के लिए ओपो पैड 5 को तगड़ी 10165mAh battery से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल और फ्रंट दोनों पैनल्स पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर लगाया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, USB 3.2 Gen 1, 5G sharing और NFC जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
ओपो पैड 5 की कीमत इंडियन करंसी अनुसार तकरीबन 32 हजार रुपये से शुरू होती है और 45 हजार रुपये तक जाती है। सभी वेरिएंट्स का रेट आप नीचे पढ़ सकते हैं।
8GB RAM + 128GB Storage : 2599 yuan (तकरीबन 32,090 रुपये)
8GB RAM + 256GB Storage : 2799 yuan (तकरीबन 34,560 रुपये)
12GB RAM + 256GB Storage : 3099 yuan (तकरीबन 38,260 रुपये)
16GB RAM + 512GB Storage : 3599 yuan (तकरीबन 44,435 रुपये)
इस टैबलेट के साथ कंपनी ने Smart Touch Keyboard, Smart protective case और OPPO Pencil 2 Pro भी पेश किया है जिन्हें अलग से परचेज किया जा सकता है। यह ओपो का टैबलेट इंडिया में कब लॉन्च होगा, इस बारे में अभी कुछ कंफर्म नहीं कहा जा सकता है।