
Redmi अपनी K90 सीरीज को 23 अक्टूबर, 2025 को चीन में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मगर इसी बीच Turbo 5 स्मार्टफोन के बारे में नई जानकारी सामने आई है। Weibo पर टिप्स देने वाले Smart Pikachu ने इस फोन से जुड़े कुछ प्रमुख फीचर्स और लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया है। पहले की लीक में कहा गया था कि Redmi Turbo 5 2026 के पहले तिमाही में लॉन्च होगा, लेकिन अब इस टिप्स के अनुसार यह फोन इसी साल नवंबर में ही लॉन्च हो सकता है। यह अनुमान इसलिए भी संभव है, क्योंकि फोन ने पहले ही चीन में रेडियो सर्टिफिकेशन प्राप्त कर ली है।
इसके संभावित स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो रिपोर्ट के अनुसार, Redmi Turbo 5 में MediaTek Dimensity 8500 Ultra चिपसेट हो सकता है, जो मिड-रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए पावरफुल प्लेटफॉर्म माना जा रहा है। यह वही चिपसेट है, जो Oppo Reno 15 Pro, Honor Power 2 और Realme Neo 8 जैसे स्मार्टफोन्स में भी इस्तेमाल होने वाला है। फोन में सिंपल कैमरा मॉड्यूल और मेटल मिडल फ्रेम दिया जाएगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। पिछले जनरेशन की तुलना में बैटरी काफी बड़ी होगी।
लीक के अनुसार, Redmi Turbo 5 में फ्लैट 1.5K OLED LTPS डिस्प्ले होगा, जिसमें बड़े राउंड कॉर्नर के साथ डिजाइन किया गया है। फोन में 9,000mAh से बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, फोन में पूरी लेवल की वॉटरप्रूफिंग दी जाएगी यानी इसमें IP68/69 रेटेड डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस हो सकता है। इतनी बड़ी बैटरी और तेज चार्जिंग स्पीड की वजह से यह फोन लंबे समय तक बिना रुकावट इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Redmi Turbo 5 का कैमरा मॉड्यूल आसान होगा, लेकिन इसमें यूजर्स को अच्छा फोटो और वीडियो एक्सपीरियंस मिलेगा। टिप्स में कैमरा सेंसर के बारे में डिटेल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर और एडवांस कैमरा सिस्टम हो सकता है। इसमें ऑटो फोकस, पोर्ट्रेट मोड और लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए अपग्रेड्स की उम्मीद की जा रही है।
इस सीरीज में Turbo 5 Pro भी शामिल है, लेकिन यह फोन संभवतः 2026 की पहली छमाही में लॉन्च होगा। पिछले साल Poco X7 Pro, जो कि ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ था, Redmi Turbo 4 का रीब्रांडेड वर्जन था। इसी तरह Poco X8 Pro, जिसे यूरोप की EEC सर्टिफिकेशन मिल चुकी है, Turbo 5 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।
Redmi Turbo 5 को बड़ी बैटरी, फ्लैगशिप-क्वालिटी चिपसेट और प्रीमियम डिजाइन के साथ मिड-रेंज यूजर्स के लिए तैयार किया जा रहा है। 9,000mAh से अधिक की बैटरी और 100W चार्जिंग के साथ यह फोन लंबी गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए आदर्श विकल्प हो सकता है।
Redmi Turbo 5 उन यूजर्स के लिए बढ़िया साबित हो सकता है, जो लंबी बैटरी लाइफ और हाई-परफॉर्मेंस के साथ एक भरोसेमंद स्मार्टफोन चाहते हैं। Poco X8 Pro के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में यह फोन ग्लोबल मार्केट में OnePlus, Realme और Xiaomi के मिड-रेंज स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।