
भारत विश्व का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ मोबाईल बाजार है। देश में स्मार्टफोन यूजर्स की बढ़ती गिनती और भारत में होने वाले इंटरनेट डाटा की खपत हमें दुनिया में कई देशों से आगे ले जाती है। भारत में 4जी फोन के बढ़ते यूज ने संसार की विभिन्न टेक कंपनियों को देश में आने के लिए प्रेरित किया है। भारत में हो रहे मोबाईल यूज़ेस को आंकते हुए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बताया है कि इस वक्त भारत में टेलीफोन यूजर्स 120 करोड़ से भी ज्यादा की गिनती है।
ट्राई ने अपनी रिपोर्ट में देश में मौजूद टेलीफोन यूजर्स का आंकड़ा शेयर किया है। ट्र्राई ने इन आंकड़ों में टेलीफोन यूजर्स की संख्या बताई है, जिसमें स्मार्टफोन फीचर फोन इत्यादि भी शामिल है। ट्राई की यह रिपोर्ट मार्च 2018 तक की गिनती ही समेटे हुए है। और इस गिनती के मुताबिक मार्च महीने के अंत तक देश में टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या 120.6 करोड़ से भी आगे निकल चुकी है।

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार फरवरी माह के अंत तक देश में कुल 117.98 करोड़ टेलीफोन यूजर्स गिने गए थे। फरवरी और मार्च माह में भारतीय टेलीफोन यूजर्स में 2.24 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई जिसके बाद मार्च के अंत तक यह गिनती 120.6 करोड़ भी पार कर चुकी है।
एयरटेल का सबसे बड़ा दांव : सिर्फ 193 रुपये में मिलेगा 90जीबी 4जी डाटा
रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी महीने में 66.96 करोड़ शहरी टेलीफोन यूजर्स थे जो मार्च में बढ़कर 68.16 करोड़ हो गए। इसी तरह फरवरी महीने में 51.02 करोड़ ग्रामीण यूजर फोन का यूज़ कर रहे थे और मार्च में इनकी संख्या बढ़कर 52.46 करोड़ हो गई।
शाओमी स्मार्टफोन होंगे और भी ताकतवर, आ रहा है सुपर फास्ट और एडवांस ‘मीयूआई 10’, 31 मई को होगा लॉन्च
इस आंकड़ों में बताया गया है वायरलेस श्रेणी में आने वाले जीएसएम, सीडीएमए और एलटीई मोबाईल फोन यूजर्स (स्मार्ट फोन + फीचर फोन) फरवरी में 115.68 करोड़ थे जो 2.29 प्रतिशत की गति से बढ़ते हुए मार्च तक 118.34 करोड़ तक आ पहॅुंचे। वहीं दूसरी ओर लैंडलाईन फोन यूजर्स की संख्या फरवरी में 229.7 लाख थी जो मार्च के अंत तक घटकर 228.1 लाख आ पहॅुंची है।


















