शाओमी ने चला बड़ा दांव, 6जीबी रैम पर लॉन्च किया मी ए2

Join Us icon

इंडियन स्मार्टफोन मार्केट की नंबर वन कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर कंपनी के हिट स्मार्टफोन मी ए2 को 6जीबी रैम के साथ लिस्ट किया था। वहीं आज कंपनी द्वारा यह शानदार फोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दें​ कि शाओमी मी ए2 का 4जीबी रैम वेरिएंट ही अब तक देश में सेल के ​लिए उपलब्ध था लेकिन अब इस बेहतरीन स्मार्टफोन को और भी दमदार करते हुए शाओमी ने मी ए2 को 6जीबी रैम मैमोरी से अपग्रेड कर दिया है।

शाओमी मी ए2 का नया वेरिएंट 6जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। शाओमी ने मी ए2 के नए वेरिएंट को 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है जो शाओमी आॅफिशियल वेबसाइट के साथ ही अमेज़न इंंडिया पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी की ओर से सीमित समय के लिए यह वेरिएंट 2,000 रुपये कम यानि 17,999 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। लगे हाथ आपको बता दें कि मी ए2 का 4जीबी रैम वेरिएंट 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इस वेरिएंट को 14,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

शाओमी मी ए2 प्राइस, फीचर, स्पेसिफिकेशन इंडिया

शाओमी ने अपने इस स्मार्टफोन को मैटल यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किया है। फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर 2160 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.99-इंच की आईपीएस फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। जो गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। शाओमी के सभी फोन जहां मीयूआई पर रन करते हैं वहीं मी ए2 को कंपनी द्वारा एंडरॉयड वन इंटिग्रेशन के साथ पेश किया गया है। अर्थात् इसमें आपको प्योर एंडरॉयड मिलेगा। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करता है।

xiaomi-mi-a2-1

शाओमी मी ए2 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स486 प्राइमरी सेंसर और 20-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। दोनों ही कैमरा सेंसर एफ/1.75 अपर्चर वाले हैं तथा एआई पोर्टरेट मोड सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी के लिए मी ए2 में एफ/2.2 अपर्चर वाला 20-मेगा​पिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा भी एआई तकनीक से लैस है तथा लो लाईट फोटोग्राफी के लिए इसके साथ फ्लैश लाईट सपोर्ट दिया गया है।

रियलमी ला रहा है इंडिया का पहला मीडियाटेक हेलीयो पी70 चिपसेट वाला फोन, लुक होगी शानदार और स्पेसिफिकेशन्स होगी दमदार

मी ए2 स्मार्टफोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक तकनीक से भी लैस है। डुअल सिम, 4जी वोएलटीई, वाईफाई व ब्लूटूथ 5.0 इस फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन्स के तौर पर मौजूद है शाओमी मी ए2 में पावर बैकअप के लिए 3,010एमएएच की बैटरी दी गई है। यह बैटरी क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ पेश की गई है जो इसे फास्ट चार्जिंग में सक्षम बनाता है।

No posts to display

Comments are closed.