
भारतीय बाजार में साल 2018 के सबसे हिट स्मार्टफोन ब्रांड्स की लिस्ट बनेगी तो उसमें शाओमी का नाम सबसे उपर आने की पूरी पूरी उम्मीद की जा रही है। विभिन्न बजट में अपने स्मार्टफोन पेश करने वाली शाओमी ने इस साल भी इंडियन बाजार में अपनी सफलता कायम रखेगी। शाओमी की फैन फॉलोइंग भी भारत में काफी बड़ी है और लगातार बढ़ रही है। अपने फैन्स को न्यू ईयर का तोहफा देते हुए शाओमी ने ‘आई लव मी’ सेल का आयोजन किया है जिसमें शाओमी स्मार्टफोंस पर 3,500 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
शाओमी की ओर से ‘आई लव मी’ सेल की शुरूआत कल यानि 6 दिसंबर से की जाएगी। यह सेल तीन दिवसीय होगी जो 8 दिसंबर तक चलेगी। इस सेल के तहत शाओमी के विभिन्न स्मार्टफोन प्राइस कट तथा भारी डिस्काउंट के साथ सेल के लिए उपलब्ध होंगे। शाओमी ने इस सेल के लिए शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया से हाथ मिलाया है। आई लव मी सेल के तहत शाओमी की आॅफिशियल वेबसाइट के साथ ही अमेज़न इंडिया पर भी शाओमी स्मार्टफोंस को बड़ी छूट पर खरीदा जा सकता है।
I ❤️ Mi
Mi Fans! Special "I ❤️ Mi" sale only on @amazonIN from 6th to 8th December.
Three great offers:
* Upto ₹3,500 off on #MiA2
* Upto ₹2,000 off on #RedmiY2
* One more special surprise coming up tomorrow!RT if you also love #Xiaomi ? pic.twitter.com/xTBjpfpWEy
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) December 4, 2018
शाओमी आई लव मी सेल के तहत कंपनी के हिट स्मार्टफोन मी ए2 पर 3,500 रुपये तक की छूट दी जा रही है। शाओमी मी ए2 देश में दो वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन के 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत जहां 18,999 रुपये है वहीं 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत 15,999 में रुपये है। लेकिन आई लव मी सेल के तहत शाओमी अपने इस स्मार्टफोन पर 3,500 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यानि मी ए2 के उच्च वेरिएंट को इस सेल में 15,499 रुपये तक कीमत पर खरीदने का मौका मिल सकता है।
5,000 रुपये सस्ता मिल रहा है शाओमी का पोको एफ1, जानें कब, कैसे और कहां से खरीदें
रेडमी वाई2 स्मार्टफोन पर शाओमी 2,000 रुपये तक की छूट दे रही है। आई लव मी सेल के तहत 11,999 रुपये की कीमत वाले रेडमी वाई2 के 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 9,999 रुपये तथा 9,999 रुपये कीमत वाले रेडमी वाई2 के 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को सिर्फ 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह 2जीबी रैम से लैस रेडमी 6ए स्मार्टफोन पर शाओमी सीधे 1,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
The year-end celebrations have started a little early.
Get your #DeshKaNayaSmartphone #Redmi6A for just ₹5,999 on @AmazonIN and https://t.co/pMj1r73VxA.
Mark the dates: "I ❤️ Mi" sale from 6th to 8th December! pic.twitter.com/LSyjqZmTjn
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) December 5, 2018
आई लव मी सेल में 7,499 रुपये की कीमत वाले रेडमी 6ए के 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को जहां 1,000 रुपये में 6,499 रुपये तक की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। वहीं फोन के 16जीबी मैमोरी वेरिएंट को भी कंपनी द्वारा सस्ते में बेचा जाएगा। शाओमी ने अपने एक ट्वीट में रेडमी 6ए का आॅफर प्राइज़ 5,999 बताया है। इस ट्वीट से पता चलता है कि कंपनी रेडमी 6ए के 16जीबी स्टोरेज पर 500 रुपये का डिस्काउंट देगी। यह ट्वीट इस बात की ओर भी ईशारा करता है कि शाओमी के विभिन्न वेरिएंट पर मिलने वाला डिस्काउंट भी अलग-अलग होगा।



















Comments are closed.