असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 फ्लिपकार्ट पर हुआ ओपन सेल के लिए उपलब्ध, अब बिना फ्लैश सेल के खरीदें

Join Us icon

ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असूस ने पिछले साल दिसंबर में अपने दो स्मार्टफोन ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 और ज़ेनफोन मैक्स एम2 को लॉन्च किया था। दोनों डिवाइस को फ्लिपकार्ट पर फ्लैश सेल के जरिए बेचा जा रहा था। लेकिन, अब कंपनी ने मैक्स प्रो एम2 को फ्लिपकार्ट पर ओपन सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। इसका मतलब है अगर आप इस डिवाइस को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको किसी प्रकार की फ्लैश सेल का इंतजार नहीं करना होगा।

असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 का प्राइस
भारतीय बाजार में असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 को कंपनी ने तीन मॉडल में पेश किया था। इस डिवाइस के 3जीबी+32जीबी मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं 4जीबी + 64जीबी के लिए 14,999 रुपचे चुकाना होगा। वहीं 6जीबी + 64जीबी का वेरियंट 16,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।

असूस ला रहा है पॉपअप कैमरा और पंच होल वाला फोन, ओपो वीवो को मिलेगी टक्कर

असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 स्पेसिफिकेशन
असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 में 19:9 आसपेक्ट रेशियो वाली 6.3-इंच की आईपीस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। यह फुल एचडी+ (2280×1080) रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर आधारित है। पेश किया गया है।

असूस ज़ेनफोन 5 मैक्स बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट, 5,000एमएएच बैटरी के साथ होगा लॉन्च

फोटोग्राफी के लिए ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। एक सेंसर 12-मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसमें पीडीएएफ सपोर्ट है जो फास्ट फोकस के लिए जाना जाता है। कंपनी का दावा है कि इसका बड़ा अपर्चर लो लाइट में भी बेहतर फोटोग्राफी कर सकता है। वहीं दूसरा सेंसर 5-मेगापिक्सल का है। यह सेंसर डेफ्थ सेंसिंग के लिए है। एफ/2.4 अपर्चर के साथ यह 1.12 माइक्रोन पिक्सल सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए 13—मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 पर आधारित है। वहीं, पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं है लेकिन कंपनी ने 2 एंप्येर का 5 वोल्ट चा र्जर दिया है जो इसे तेजी से चार्ज कर देना है। यह फोन माइक्रो यूएसबी 2.0 को सपोर्ट करता है।

No posts to display

Comments are closed.