
ओपो के सब-ब्रांड रियलमी को भारतीय बाजार में दस्तक दिए अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ लेकिन यह ब्रांड बेहद तेजी से स्मार्टफोन यूजर्स की पसंद बनता जा रहा है। बेहद कम कीमत पर दमदार स्पेसिफिकेशन्स व आर्कषक लुक तथा फीचर देने वाले रियलमी के फोन शाओमी जैसे ब्रांड को भी कड़ी टक्कर देते हैं। अपने फैन्स को खुश करने तथा स्मार्टफोन यूजर्स को रियलमी फोन सस्ते में प्रदान करते हुए कंपनी ने अपने 3 हिट स्मार्टफोंस की कीमत में कमी की है।
रियलमी के गणतंत्र दिवस के मौके पर एक साथ अपने 3 स्मार्टफोंस की कीमत में कटौती कर दी है। रियलमी की ओर से रियलमी 2 प्रो, रियलमी सी1 और रियलमी यू1 स्मार्टफोन कम कीमत पर बेचे जा रहे हैं। रियलमी द्वारा की गई यह कटौती अस्थाई है जो 3 दिन तक चलेगी। आने वाली 20 जनवरी से लेकर 23 जनवरी की रात तक रियलमी के इन तीनों स्मार्टफोन को नए दामों पर खरीदा जा सकेगा। वहीं साथ ही एचडीएफसी कार्ड धारकों को अतिरिक्त 10 प्रतिशत की भी छूट मिलेगी।

रियलमी की ओर से कपंनी की हिट स्मार्टफोन रियलमी 2 प्रो की कीमत पर 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है। भारतीय बाजार में रियलमी 2 प्रो के तीन मॉडल पेश किए गए हैं जो 4जीबी रैम/64जीबी मैमोरी, 6जीबी रैम/64जीबी मैमोरी व 8जीबी रैम/128जीबी मैमोरी सपोर्ट करते हैं। इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 13,990 रुपये, 15,990 रुपये और 17,990 रुपये है। लेकिन ऑफर के तहत इन्हें 12,990 रुपये, 14,990 रुपये व 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

कपंनी की ओर से रियलमी यू1 पर भी 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। तीन दिन तक फोन के 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में तथा 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह 4230एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करते वाले रियलमी के बजट स्मार्टफोन रियलमी सी1 की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद 7,499 रुपये की कीमत वाले रियलमी सी1 को 6,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
डायरी की तरह मुड़ने वाला सैमसंग का यह अनोखा फोन देने वाला है दस्तक, सरकारी वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
आपको बता दें कि रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही रियलमी 2 प्रो और रियलमी सी1 जहां शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है वहीं रियलमी यू1 को ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता है।



















Comments are closed.