
सैमसंग 20 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में एक ईवेंट आयोजित कर रही है। खबर है कि इस ईवेंट के मंच से गैलेक्सी एस10, गैलेक्सी एस10 लाइट और गैलेक्सी एस10 प्लस के साथ ही सैमसंग का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन भी टेक मंच पर दस्तक देगा। सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं जिनमें फोन के डिजाईन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारियां मिली है। वहीं आज सैमसंग की ओर से एक ऑफिशियल वीडियो शेयर कर दी गई है जिसमें कंपनी के फोल्डेबल फोन को दिखाया गया है।
सैमसंग की ओर से एक वीडियो जारी की गई है जिसमें इस फोल्डेबल फोन को दिखाया गया है। सैमसंग ने यह वीडियो दरअसल अपनी तकनीक को दर्शाने के लिए जारी की है जिसमें फोल्डेबल फोन के साथ ही कंपनी के अन्य डिवाईस भी शामिल है। सैमसंग की यह वीडियो 1 मिनट की है जिसमें दो जगह फोल्डेबल फोन को दिखाया गया है। कंपनी ने हालांकि अभी तक इस फोन को ऑफिशियली पेश नहीं किया है और न ही फोल्डेबल फोन के नाम का खुलासा किया है।
सैमसंग की वीडियो में फोल्डेबल फोन को एक लड़की के हाथ में दिखाया गया है। लड़की इस फोन को किसी किताब की तरह खोलती है। किताब के कवर की तरह इस फोल्डेबल फोन का कवर मोबाइल की डिसप्ले की तरह ही नज़र आया है जिसपर शार्टकट मैन्यू बने है। इस कवर को फोल्डेबल फोन की मुख्य स्क्रीन कह सकते हैं। इस मेन डिसप्ले पर बेजल लेस स्क्रीन दी गई है। डिसप्ले पर कोई भी कैमरा सेंसर या नॉच नज़र नहीं आई है। डिसप्ले के चारों ओर बेहद ही हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद है।
एक्सक्लूसिव: 12 फरवरी को लॉन्च होगा शाओमी रेडमी नोट 7, यह रहा ऑफिशियल इनवाइट
इस वीडियो में फोन को खोलने पर अदंर रोशनी नज़र आई है जो फोन की सेकेंडरी डिसप्ले हो सकती है। इस सेकेंडरी डिसप्ले के दाएं हिस्से पर भी फुलव्यू स्क्रीन नज़र आ रही है तथा यहां भी कोई नॉच या कैमरा सेंसर नहीं दिया गया है। वीडियो देखने पर महसूस हुआ है कि सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन को खोलने पर बाईं ओर का पैनल जहां ज्यादा पतला है वहीं दाईं ओर के पैनल की मोटाई कुछ ज्यादा है।

इस फोल्डेबल फोन के बैक पैनल पर डिसप्ले होगी यह नहीं वह इस वीडियो में साफ नहीं हो पाया है। इस पैनल पर रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। ऐसे में सैमसंग के फोल्डेबल फोन के सेल्फी कैसे ली जाएगी यह स्थिति भी साफ नहीं हो पाई है। आपको बात दें कि कुछ दिनों पहले सामने आए लीक्स में बताया गया था कि सैमसंग अपने फोल्डेबल फोन को 7.3-इंच की एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च कर सकती है जो मुड़ने के बाद 4-इंच की सेकेंडरी डिसप्ले में तब्दील होगा।
शाओमी रेडमी गो की सेल शुरू, इंडिया में कीमत होगी 5,000 रुपये के करीब
सैमसंग फोल्डेबल फोन के लिए कहा जा रहा है कि फोन में 512जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी तथा यह फोन क्वालकॉम के आने वाले सबसे नए और ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पर रन करेगा। गौरतलब है कि एक विदेशी मीडिया रिपोर्ट यह दावा कर चुकी है कि सैमसंग अपने फोल्डेबल फोन को 2 मिलियन वॉन में लॉन्च करेगी। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 1 लाख 25 हजार रुपये के करीब होगी। बहरहाल सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन के लिए अभी 20 फरवरी का इंतजार किया जा रहा है।


















