पबजी खेलने के लिए घरवालों ने नहीं दिलाया फोन तो युवक की आत्महत्या

Join Us icon

प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड यानी पबजी गेम की लोकप्रियता आज चरम पर पहुंच चुकी है। एंडरॉयड यूजर्स के साथ ही पीसी ओर आईओएस डिवाइस पर इस गेम को बड़ी संख्या में बड़ों से लेकर बच्चों द्वारा खेला जा रहा है। लेकिन, अब इस गेम की वजह से युवक आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम भी उठाने से पीछे नहीं छुट रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई में रहने वाले एक 18 साल के युवक ने अपने परिवार वालों से पबजी गेम खेलने के लिए हाई एंड स्मार्टफोन खरीदने की मांग की थी, लेकिन परिवार वालों के मना करने पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पबजी को टक्कर देने आया शाओमी का ये शानदार गेम, जानना चाहेंगे कैसा है!

मुंबई के कुर्ला के नेहरू नगर इलाके में रहने वाले युवक की मांग थी कि उसे ऑनलाइन गेम पबजी खेलने के लिए एक हाई एंड स्मार्टफोन चाहिए, जिसके कीमत लगभग 37,000 रुपये होती है। लेकिन, परिवार वाले 20,000 रुपये देने के लिए तैयार थे।

6जीबी रैम वाला मोटोरोला फोन टेना पर हुआ लिस्ट, जल्द होगा लॉन्च

परिवार वालों द्वारा फोन ना दिलाने की बात से गुस्से में युवक ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें कि दुनियाभर में इस गेम के 20 करोड़ यूजर्स हैं।

पबजी कितना पॉप्यूलर है इस बात का आंदाजा हाल इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस गेम से वाकिफ हैं। हाल में बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों से परीक्षा पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने पबजी का उल्लेख किया था।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here