
इंडियन टेलीकॉम बाजार में दूरसंचार कंपनियों के बीच मची प्रतिस्पर्धा आम जनता के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है। यूजर्स को लुभाने के लिए कंपनियां ऐसे प्लान ला रही है जिनकी कीमत भी कम हो ग्राहकों को फायदे भी अधिक मिले। पिछले साल एयरटेल ने भी अपने यूजर्स को लुभाते हुए 398 रुपये का नया प्रीपेड प्लान पेश किया था। यह प्लान 70 दिनों की वेलिडिटी के साथ आया था जो हर दिन 1.5जीबी इंटरनेट डाटा देता था। वहीं अब तकरीबन 6 महीने बाद एयरटेल के इस प्लान में कुछ बदलाव किए हैं जिसके बाद यह प्लान यूजर्स के लिए और भी फायदेमंद हो गया है।
अब होगा यह फायदा
एयरटेल अपने 398 रुपये प्लान में ढ़ेर सारे इंटरनेट डाटा के साथ ही 70 दिनों के लिए मुफ्त वॉयल कॉल भी दे रही थी। एयरटेल द्वारा दी जा रही ये वॉयस कॉल एफयूपी लिमिट के साथ आती थी। आपको बता दें कि एफयूपी लिमिट के तहत कोई भी यूजर एक दिन में अधिकतम 250 मिनट की वॉयस कॉल ही कर सकता है। इसी तरह एक हफ्ते में अधिकतम 1000 मिनट की कॉल की जा सकती है जो 100 मोबाइल नंबरों पर ही होगी।

लेकिन नए बदलाव के तहत एयरटेल ने अपने 398 रुपये वाले प्लान से एफयूपी लिमिट हटा दी है। यानि एयरटेल ग्राहक अब एक दिन में कितनी ही देर बात कर सकते हैं। यूजर्स को सिर्फ 250 मिनट प्रतिदिन तक ही सीमित नहीं रहना होगा। एयरटेल की ओर से दी जा रही ये वॉयस कॉल पूरी तरह से मुफ्त होगी। इनका यूज़ लोकल व एसटीडी नंबरों के साथ ही रोमिंग के दौरान भी फ्री रहेगा।
डाटा बेनिफिट
एयरटेल ने अपने इस प्लान मे मिलने वाले डाटा बेनिफिट को ज्यों का त्यों रखा है। 398 रुपये के रिचार्ज पर एयरटेल यूजर्स को 70 दिनों तक हर दिन 1.5जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा। हर दिन 1.5जीबी के हिसाब से ग्राहक कुल 105जीबी डाटा का लाभ उठा पाएंगे। इस डाटा का यूज़ 4जी नेटवर्क के साथ ही 3जी की स्पीड पर भी किया जा सकेगा। हालांकि 24 घंटे खत्म होने के बाद दिन का बचा हुआ डाटा अगले दिन के डाटा में क्रेडिट नहीं होगा।
अन्य फायदें
एयरटेल अनलिमिटेड वॉयस कॉल और इंटरनेट डाटा के साथ ही इस प्लान में हर दिन 90 एसएमएस भी दे रही है। ये एसएमएस भी वॉयस कॉल की ही तरह लोकल व एसटीडी नंबरों पर यूज़ हो सकेंगे तथा रोमिंग के दौरान एसएमएस भेजने पर भी यूसर्ज को अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।

वाई-फाई हॉट-स्पॉट प्लान
लगे हाथ आपको यह भी बता दें कि एयरटेल ने हाल ही में अपनी 4जी हॉटस्पॉट सर्विस को भी आर्कषक प्लान के साथ पेश किया है। एयरटेल ने 399 रुपये और 599 रुपये के दो वाईफाई हॉटस्पॉट प्लान अपडेट किए हैं। 399 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को हर महीने 50जीबी डाटा मिलेगा जो एफयूपी लिमिट के साथ आता है। 50जीबी डाटा जहां 4जी स्पीड पर चलेगा वहीं 50जीबी खत्म होने के बाद यूजर 80केबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट का यूज़ कर पाएंगे। यह भी पढ़ें : 3 रियर कैमरे और 32एमपी सेल्फी कैमरा के साथ आ रहा हॉनर का धांसू फोन, यह रहे फीचर्स
इसी तरह 599 रुपये वाले प्लान के तहत यूजर्स को हर महीने 100जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान में भी 100जीबी की मासिक लिमिट खत्म हो जाने के बाद 80केबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट का यूज किया जा सकेगा


















