किसेंजर डिवाइस से अपने पार्टनर को भेज सकते है किस

Join Us icon

आप अपने प्यार से जब दूर होते हैं तो उसकी और भी याद आती है। परंतु शुक्र हो मोबाइल का जो आपको अपने प्यार से मिलाए रखता है। जब जी चाहता है आप अपने प्रेमी और प्रेमिका को फोन कर लेते हैं और बात करने भर से ही तसल्ली मिल जाती है। हालांकि कई बार प्रेमी-प्रेमिका फोन पर ही अपने प्यार को किस कर करते हैं और खुश हो जाते हैं। इन प्रेमियों के लिए बेहद ही अच्छी खबर है। अब एक ऐसे डिवाइस का इजा​द किया गया है जिसके माध्यम से आप फोन पर किस करेंगे और आपके किस का वास्तविक अहसास आपके प्यार को मिलेगा।

जैसे मैसेज स​र्विस के लिए मैसेंजर ऐप है वैसे ही फोन पर किस करने के लिए इस डिवाइस का नाम किसेंजर दिया गया है। आप इस डिवाइस को लगातार किस कर अपने प्यार को अपना किस भेज सकते हैं और उसे भी आपका किस उसी अहसास के साथ मिलेगा।

जानें क्यों हैकर्स से पासवर्ड की खरीदारी करता है फेसबुक

इस किसेंजर डिवाइस का प्रदर्शन लंदन में किया गया जहां डिवाइस को प्रदर्शित करते वक्त ऐमा येन ज़ैंग का कहना था कि यह डिवाइस उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हैं। इसके माध्यम से पार्टनर मशीन में किस करेंगे तो दूर स्थित उनके पार्टनर को उसी अहसास के साथ किस मिलेगा। उनका कहना है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में किस न कर पाने की समस्या को वे इंटरनेट के माध्यम से दूर करना चाहती हैं। इस खबर को सबसे पहले स्पेक्ट्रम जीई पर प्रकाशित किया गया है।

मार्च तक जियो के होंगे 100 मिलियन उपभोक्ता

किसेंजर के माध्यम से वास्तविक किस भेजने के लिए सबसे पहले दोनों पार्टनर फोन में किसेंजर डिवाइस को इनेबल करना होगा। प्लास्टिक का यह डिवाइस आसानी से कनेक्ट हो जाता है और उसके बाद आपको वीडियो कॉल करना है। बात करने के दौरान जब आपको लगे कि किस करने का सही समय आ गया तो दोनों पार्टनर को उस डिवाइस पर पूरे अहसास के साथ किस करना है। हैप्टिक तकनीक से बना यह डिवाइस आपको स्मूच का अहसास कराने में सक्षम है।

हालांकि इस बारे में जैंग का कहना है कि इससे आप न सिर्फ पार्टनर को किस कर सकेंगे बल्कि अपने परिवार के सदस्य को भी किस कर सकते हैं। जैस मां अपने बेटे या बेटी को प्यार करती है तो भी यह डिवाइस कारगर साबित होगा।

No posts to display