
शाओमी को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि कंपनी एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट देखने को मिलेगा। यह स्मार्टफोन किस नाम के साथ और कब तक लॉन्च होगा यह जानकारी तो अभी नहीं मिली है, लेकिन एक ताजा लीक में शाओमी के दूसरे स्मार्टफोन की खबर सामने आ गई है। चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर एक पोस्ट शेयर हुई है जिसमें शाओमी के आगामी स्मार्टफोन की फोटो और उसकी स्पेसिफिकेशन्स शेयर की गई है। शाओमी के इस आगामी स्मार्टफोन को सैमसंग के लेटेस्ट गैलेक्सी ए80 फोन की टक्कर का बताया जा रहा है।
पॉप-अप कैमरा
इंटरनेट पर शेयर हुई शाओमी के इस आगामी स्मार्टफोन की फोटो में फोन को खास एंगल से क्लिक किया गया है। इस फोटो में शाओमी फोन को उपरी पैनल दिखाया गया है जहां पॉप-अप कैमरा मौजूद है। इस फोटो से साफ हो गया है कि शाओमी द्वारा लॉन्च किए जाने वाले इस स्मार्टफोन में पॉप-अप कैमरा देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि शाओमी ने अभी तक कोई भी फोन पॉप-अप कैमरे के साथ लॉन्च नहीं किया है। वहीं फोन के उपरी पैनल पर पॉप-अप कैमरे के साथ ही 3.5एमएम आडियो जैक भी दिया गया है।

ट्रिपल रियर कैमरा
लीक में शाओमी के इस आगामी स्मार्टफोन की कैमरा डिटेल्स भी बताई गई है। फोन में सेल्फी के लिए जहां पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा वहीं शाओमी का यह आगामी डिवाईस ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। सामने आए लीक के अनुसार शाओमी के इस स्मार्टफोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसी तरह फोन के बैक पैनल पर 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा तथा तीसरा कैमरा सेंसर 13-मेगापिक्सल की पावर वाला होगा।
स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट
आपको बता दें कि चिपसेट निर्माता कंपनी क्वालकॉम ने हाल ही में कुछ नए चिपसेट पेश किए हैं। इसमें स्नैपड्रैगन 730 भी शामिल है। सैमसंग ने हाल ही में अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ में गैलेक्सी ए80 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो इसी चिपसेट से लैस है। गैलेक्सी ए80 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट से लैस है। वहीं ताजा लीक में शाओमी के आगामी स्मार्टफोन को लेकर बताया गया है कि यह फोन के क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट पर ही लॉन्च किया जाएगा।
111
4,000एमएएच बैटरी
स्लैशलीक ने कैमरा व चिपसेट की जानकारी देने के साथ ही शाओमी के इस आगामी स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में भी बताया है। लीक के अनुसार शाओमी के इस नेक्स्ट डिवाईस में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। वहीं दूसरी ओर यह भी माना जा सकता है कि शाओमी का यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग फीचर भी सपोर्ट करेगा। यह भी पढ़ें : Vivo Y17 में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी की होगी मेमोरी
लगे हाथ आपको बता दें कि आने वाली 24 अप्रैल को शाओमी इंडिया में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इस ईवेंट के मंच से रेडमी वाई सीरीज़ का आगामी स्मार्टफोन Redmi Y3 लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने हालांकि फोन की स्पेसिफिकेशन्स शेयर नहीं की है लेकिन सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार Redmi Y3 में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। वहीं इस फोन में 4,500एमएएच या इससे ज्यादा की बैटरी दी जा सकती है।

















