Realme 3 ने Redmi Note 7 को पीछे छोड़ बनाया ये रिकॉर्ड

Join Us icon

Oppo की सब-ब्रांड के तौर पर अपनी शुरुआत करने वाली कंपनी Realme ने अपने नए फोन के दम पर एक रिकॉर्ड कायम किया है। कंपनी के Realme 3 मार्च 2019 में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। इस रिकॉर्ड से कंपनी ने शाओमी के Redmi Note 7 को करारी शिकस्त दी है। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्विटर हैंडल से काउंटरपॉइंट रिसर्च 2019 में छपी इस रिपोर्ट की जानकारी दी है।

कीमत
रियलमी ने Realme 3 के 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये की और फोन के 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, हैंडसेट 3जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपये की कीमत में आता है। इसे भी पढ़ें: Realme X के ऑफिशल पोस्टर देखएं फोन का डिजाइन, पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ होगा लॉन्च

स्पेसिफिकेशन्स
Realme 3 में आपको 6.2-इंच की स्क्रीन मिलेगी। कंपनी ने इसे 19:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ पेश किया है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.30 का है और यह एचडी+ स्क्रीन रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। हालांकि कंपनी ने संस्करण की जानकारी नहीं दी है। इस फोन में आपको ड्यू ड्रॉप नॉच देखने को मिलेगा। वहीं Realme 3 में बेज़ल भी काफी कम हैं ऐसे में बड़ी स्क्रीन के बावजूद यह काफी कॉम्पैक्ट दिखाई देगा।

यह फोन कलर ओएस 6.0 पर कार्य करता है जो कि एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 9 पाई पर आधारित है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी70 चिपसेट पर कार्य करता है और बजट के अनुसार यह बेहद ही दमदार कहा जाएगा। Realme 3 में 2.1गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। आपको बता दें कि फोन के मौजूदा दोनों वेरिएंट्स में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: 5,999 रुपये में 15 मई से बिकेगा 13MP डुअल कैमरे और 4,000mAh बैटरी वाला Realme C2, रेडमी को मिलेगी टक्कर

Realme 3 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन सेंसर 13एपमी का है जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ आत है। यह फोन आपको बड़ा सेंसर देता है और आप कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीर ले पाएंगे। वहीं दूसरा सेंसर 2एमपी का है जो डेफ्थ सेंसिंग का काम करता है। सेल्फी पर नजर डालें तो Realme 3 में आपको 13-एपमी का एआई कैमरा मिलेगा। कंपनी ने इसे एफ/2.0 अपर्चर के साथ पेश किया है। इसके साथ ही ब्यूटिफिकेशन मोड और एचडीआर का ऑप्शन भी मिलेगा।

इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट है और दोनों सिम के साथ आपको 4जी वोएलटीई का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही वाईफाई और ब्लूटूथ सपोर्ट भी है। डाटा व चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। सिक्योरिटी की ओर ध्यान करें तो Realme 3 में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक भी मिलेगा। कंपनी ने इसे 4,230 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया है। फोन में आपको 5 वोल्ड वाला 2 एम्पीयर का चार्जर मिलेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here