4जीबी रैम के साथ Realme 3i वेबसाइट पर लिस्ट, 15 जुलाई को होगा इंडिया में लॉन्च

Join Us icon

Realme आने वाली 15 जुलाई को भारत में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने वाली है और इस ईवेंट के मंच से दो नए फोन लॉन्च किए जाएगे। इन स्मार्टफोंस में कंपनी अपना पहला पॉप-सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Realme X और साथ ही लो बजट स्मार्टफोन Realme 3i स्मार्टफोन शामिल होगा। आज ही हमने Realme 3i से जुड़ी खबर पब्लिश की थी जिसमें फोन की फ्लिपकार्ट लिस्टिंग का जिक्र किया गया था। वहीं अब लॉन्च से पहले ही यह स्मार्टफोन चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी लिस्ट हो गया है।

Realme 3i की यह बेंचमार्किंग लिस्टिंग 9 जुलाई यानि आज ही की है। यहां फोन को RMX1827 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है जिसे एमएसपी वेबसाइट ने स्पॉट ​किया है। गीकबेंच पर Realme 3i से जुड़ी कई अहम जानकारी व स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। गीकबेंच के अनुसार Realme 3i को एंडरॉयड 9.0 पाई ओएस पर पेश किया जाएगा जिसके साथ यह फोन आक्टाकोर प्रोसेसर और मीडियाटेक हेलीया पी60 चिपसेट पर रन करेगा।

Realme 3i RMX1827 listed on geekbench specs leaked

गीकबेंच पर Realme 3i को 4जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है। वहीं साथ ही यह उम्मीद भी की जा रही है कि कंपनी अपने इस आगामी स्मार्टफोन को एक से ज्यादा वेरिंएट्स में लॉन्च कर सकती है। गीकबेंच स्कोर की बात की जाए तो Realme 3i को सिंगल-कोर में सर्टिफिकेशन्स साइट द्वारा 1420 स्कोर दिया गया है जब्कि मल्टी-कोर में इस फोन को 5070 स्कोर प्राप्त हुआ है।

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग

Realme 3i को लेकर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट पेज बनाया गया है। इस पेज पर एक फोन की स्कैच ईमेज दिखाई गई है जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच बनी हुई है। फोटो को देखकर कहा जा सकता है कि Realme 3i को भी कंपनी द्वारा वॉटरड्रॉप नॉच पर लॉन्च किया जाएगा। Realme 3i को कंपनी द्वारा ‘स्मार्टफोन का चैंपियन’ कहा गया है। इस प्रोडक्ट पेज की माने तो यह स्मार्टफोन बड़ी डिसप्ले, पावरफुल कैमरे और दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Realme 3 Pro

Realme 3 Pro की बात करें तो इस फोन को 19:9 आसपेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड 6.3-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। Realme 3 Pro को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया है जो कि कलरओएस 6.0 आधारित है। यह फोन क्वालकॉम के 10 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाले स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.2 गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही एड्रीनो 616जीपीयू है।

Realme 3i RMX1827 listed on geekbench specs leaked

Realme 3 Pro में 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो एआई ब्यूटी फिल्टर्स से लैस है। वहीं बैक पैनल डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक सेंसर 16-मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा 5-मेगापिक्सल का है। यह कैमरा सेटअप बोका इफेक्ट के साथ ही सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है। वहीं कंपनी ने इसे पिक्सल बिनिंग फीचर से लैस किया है जहां मेन कैमरा 64एमपी की पिक्सल रेजल्यूशन पर पिक्चर लेने में सक्षम है। यह भी पढ़ें : Galaxy A50s फोन भी लॉन्च करेगी Samsung, बेंचमार्किंग साइट पर हुआ लिस्ट

डुअल सिम और 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ ही Realme 3 Pro में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Realme 3 Pro में 4,045एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here