
Realme बता चुकी है कि कंपनी आने वाली 15 जुलाई को भारत में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने वाली है और इस ईवेंट के मंच से दो नए फोन Realme X और Realme 3i लॉन्च किए जाएंगे। Realme X जहां ब्रांड द्वारा इंडिया में लॉन्च किया जाने वाला पहला पॉप-सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन होगा और फ्लैगशिप रेंज में कदम रखेगा वहीं Realme 3i को कंपनी लो बजट सेग्मेंट में उतारेगी। Realme 3i को कल ही गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था जिससे फोन की अहम जानकारी सामने आई थी वहीं आज इस फोन की फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में Realme 3i की स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है।
Realme 3i को लेकर शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट पेज बनाया गया है। इस पेज पर ही सबसे पहले फोन के नाम Realme 3i और इसके लॉन्च की जानकारी सामने आई थी। वहीं आज फ्लिपकार्ट पर Realme 3i के प्रोसेसर और इसकी बैटरी पावर का भी खुलासा कर दिया है। फ्लिपकार्ट ने अपने प्रोडक्ट पेज पर एक चैलेंज के तहत सवाल पूछा है और इस सवाल से ही पता चला है कि Realme 3i को कंपनी द्वारा मीडियाटेक हेलीयो पी60 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा और इस फोन में 4,230एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी। बता दें कि यह फोन डुअल रियर कैमरे और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा।
गीकबेंच लिस्टिंग
Realme 3i को कल ही चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर RMX1827 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। इस लिस्टिंग से पता चला था कि Realme 3i को एंडरॉयड 9.0 पाई ओएस पर पेश किया जाएगा जिसके साथ यह फोन आक्टाकोर प्रोसेसर और मीडियाटेक हेलीया पी60 चिपसेट पर रन करेगा। गीकबेंच पर Realme 3i को 4जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है। वहीं उम्मीद है कि कंपनी अपने इस फोन को एक से ज्यादा वेरिंएट्स में लॉन्च करेगी। गीकबेंच स्कोर की बात की जाए तो Realme 3i को सिंगल-कोर में सर्टिफिकेशन्स साइट द्वारा 1420 स्कोर दिया गया है जब्कि मल्टी-कोर में इस फोन को 5070 स्कोर प्राप्त हुआ है।
Realme X
अगर बात करें Realme X की तो यह फोन भी 15 जुलाई को इंडिया में दस्तक दे रहा है। इस फोन में 6.53-इंच फुल एचडी+ एज-टू-एज ऐमोलेड डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 एसओसी है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, रियर पर डुअल कैमरा है। इसमें एक सेंसर 48-मेगापिक्सल का और दूसरा डेप्थ सेंसर 5-मेगापिक्सल का है।

Realme X इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में एआई हाइपरबूस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 3,765एमएएच की बैटरी VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 के साथ आती है। फोन कलरओएस पर कार्य करता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है। उम्मीद है कि इंडिया में यह स्मार्टफोन 18,000 रुपये तक की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M60 की वीडियो हुई लीक, 48MP + 16MP रियर कैमरे की मिली जानकारी
Realme X को चीन में तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट के 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 6जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज और सबसे बड़े वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। उम्मीद है कि भारत में भी यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में भी लॉन्च किया जाएगा। इंडियन मार्केट में Realme X की शुरूआती कीमत 16,000 रुपये के करीब हो सकती है।


















