
Vodafone कंपनी जुलाई की शुरूआत से ही टेलीकॉम मार्केट में काफी एग्रेसिव नज़र आ रही है। इस महीने में Vodafone जहां 129 रुपये, 139 रुपये और 255 रुपये वाले प्लान में बदलाव कर चुकी है वहीं अब कंपनी ने अपने एक साल की वेलिडिटी वाले प्लान को भी अपडेट कर दिया है। Vodafone द्वारा पहले से जारी 1699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया गया है जिसमें अब समान कीमत पर अधिक डाटा बेनिफिट दिया जा रहा है।
Vodafone 1699 प्लान
सबसे पहले Vodafone के 1699 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह एक प्रीपेड प्लान है जो 1 साल की वेलिडिटी के साथ आता है। कंपनी की ओर से इस प्लान में अभी तक हर दिन 1जीबी 4जी डाटा दिया जाता था। इस हिसाब से यूजर्स को पूरी वेलिडिटी के लिए कुल 365जीबी 4जी डाटा मिलता था। लेकिन अब Vodafone ने इस फोन में मिलने वाले डाटा को बढ़ा दिया है।

Vodafone द्वारा प्लान अपडेट किए जाने के बाद अब 1699 रुपये के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5जीबी 4जी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा। डाटा लिमिट बढ़ने के बाद अब वोडाफोन यूजर समान कीमत पर 547.5 जीबी 4जी डाटा का लाभ उठा पाएंगे। यानि प्लान अपडेट किए जाने के बाद Vodafone की ओर से कुल 182.5जीबी 4जी डाटा अतिरिक्त दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Airtel फ्री में दे रही है 33GB 4G डाटा, जानें कैसे पाएं लाभ
वोडाफोन के 1699 रुपये वाले प्लान में 1.5जीबी 4जी डाटा प्रतिदिन के साथ ही अनलिमिटेड नेशनल वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी तथा ये कॉल रोमिंग के दौरान भी लोकल व एसटीडी नंबरों पर मुफ्त रहेगी। इसके अलावा Vodafone यूजर्स को पूरे साल यानि 365 दिनों तक हर दिन 100 एसएमएस भी फ्री में मिलेग।
यह है Airtel व Jio की स्थिति
Vodafone अपने 1699 रुपये वाले सालाना प्लान को अपडेट करने के बाद एक ओर जहां Airtel से आगे निकल गई है वहीं दूसरी ओर समान कीमत व वेलिडिटी वाले प्लान में Jio को भी सीधी टक्कर दे रही है। आपको बता दें कि Jio कंपनी ने भी 1699 रुपये का प्लान पेश किया हुआ है और Jio के इस प्लान में भी 365 दिनों तक हर दिन 1.5जीबी 4जी डाटा दिया जाता है। साथ ही वॉयस कॉल व प्रतिदिन 100एसएमएस फ्री रहते हैं।

Airtel की बात करें तो कंपनी का 1699 रुपये वाला प्लान भी 1 साल यानि 365 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के तहत Airtel अपने यूजर्स को हर दिन 1.4जीबी 4जी डाटा देती है। यानि Vodafone व Jio से 100एमबी कम। और इस हिसाब से पूरी वेलिडिटी में Airtel यूजर्स को कुल 511जीबी 4जी डाटा मिलता है। Airtel द्वारा दिया जा रहा यह डाटा Vodafone और Jio की तुलना में 36.5जीबी कम है।


















