Realme 5 Pro से पहले 1,000 रुपये सस्ता हुआ Realme 3 Pro, जानें क्या है नया दाम

Join Us icon

Realme कल इंडिया में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी देश में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए Realme 5 और 5 pro लॉन्च करेगी। ये दोनों ही स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरे से लैस होंगे जो ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स के साथ बाजार में कदम रखेंगे। Realme फैन्स जहां कंपनी के इस आगामी स्मार्टफोन का इं​तजार कर रहे हैं वहीं Realme 5 सीरीज़ के इंडिया आने से पहले कंपनी ने अपनी मौजूदा Realme 3 pro स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है।

Realme ने ऑफलाईन प्लेटफॉर्म पर Realme 3 pro के दामों में कटौती की है। कंपनी की ओर से फोन के सभी वेरिएंट्स की कीमतें में कम कर दी गई है। Realme 3 Pro के सबसे छोटे 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसे 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह फोन के 15,999 रुपये वाले 6जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट तथा 16,999 रुपये वाले 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में सीधे 1,000 रुपये की कटौती कर दी गई है। प्राइज कट के बाद इन दोनों वेरिएंट्स को क्रमश: 14,999 रुपये और 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Realme 3 Pro को 19:9 आसपेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड 6.3-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। Realme 3 Pro को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया है जो कि कलरओएस 6.0 आधारित है। यह फोन क्वालकॉम के 10 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाले स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.2 गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही एड्रीनो 616जीपीयू है।

Realme 3 Pro में 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो एआई ब्यूटी फिल्टर्स से लैस है। वहीं बैक पैनल डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक सेंसर 16-मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा 5-मेगापिक्सल का है। यह कैमरा सेटअप बोका इफेक्ट के साथ ही सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है। वहीं कंपनी ने इसे पिक्सल बिनिंग फीचर से लैस किया है जहां मेन कैमरा 64एमपी की पिक्सल रेजल्यूशन पर पिक्चर लेने में सक्षम है।

Realme 3 Pro price cut in india offline retail stores specs

डुअल सिम और 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ ही Realme 3 Pro में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Realme 3 Pro में 4,045एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here