
पिछले कई महीने से पूरे टेक जगत में 64-Megapixel कैमरे की चर्चा थी। रेस लगी थी कि कौन-सा ब्रांड सबसे पहले 64-मेगापिक्सल कैमरे से लैस स्मार्टफोन लेकर आएगा। Realme और Xiaomi दोनों ही टॉप ब्रांड्स अपने अपने डिवाईसेज़ का प्रदर्शन कर चुके थे जो 64-मेगापिक्सल कैमरा तकनीक पर काम करते हैं। वहीं इस हफ्ते इन दोनों ही ब्रांड्स ने अपने डिवाईसेज़ से पर्दा उठा दिया है। रियलमी ने जहां Realme XT पेश कर दिया है वहीं Xiaomi ने Redmi Note 8 Pro को अंर्तराष्ट्रीय मंच पर लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन 64-Megapixel कैमरा सेंसर से लैस हैं।
Realme XT और Xiaomi Redmi Note 8 Pro दोनों ही स्मार्टफोंस को 64-मेगापिक्सल सेंसर से लैस क्वॉड रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया गया है। दोनों ही ब्रांड्स के फैन्स अपनी फेवरेट कंपनी को सपोर्ट कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि Realme और Xiaomi द्वारा पेश किए गए ये स्मार्टफोन Samsung की ISOCELL Bright GW1 कैमरा तकनीक पर बने हैं और इसी तकनीक से लैस 64-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर सपोर्ट करते हैं। Realme XT हो या Xiaomi Redmi Note 8 Pro दोनों ही स्मार्टफोन एक जैसी टेक्नोलॉजी का यूज़ कर 64-मेगापिक्सल कैमरा का रिजल्ट देते हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है Samsung की यह तकनीक।
64-एमपी कैमरा ऐसे करता है काम
Samsung द्वारा पेश की गई नई ISOCELL Bright GW1 तकनीक pixel-merging Tetracell technology और remosaic algorithm के समन्वय के साथ बनी है। इन दो एडवांस तकनीकों को साथ मिलाकर यह सेंसर 16-मेगापिक्सल पर एक साथ 4 फोटो कैप्चर करता है और चार अलग-अलग फोटो फाइल्स को मिलाकर 64-मेगापिक्सल की एक फोटो फाईल बनाता है। सैमसंग का यह कैमरा सेंसर लो लाईट में भी समान प्रोग्राम फॉलो करता है और 64-मेगापिक्सल की फोटो क्लिक करता है।

Realme XT और Xiaomi Redmi Note 8 Pro में मौजूद ISOCELL Bright GW1 कैमरा सेंसर 100-डेसीबल (dB) तक का रियल टाईम हाई डायनामाइक रेंज (HDR) भी सपोर्ट करता है। इसके चलते फोन से खींची गई फोटो बेहद ही उच्च श्रेृणी का ह्यू प्रदान करती है और कैप्चर की गई फोटो में मौजूद सभी रंग बेहद ही साफ और शार्प दिखाई देते हैं। यह कैमरा सेंसर तकनीक डुअल कन्वर्श़न गेन (DCG) से लैस है जो कैमरे में आने वाली रोशनी को इलेक्ट्रोनिक सिग्नल में बदल देती है।
ये होंगे खास फीचर्स
SOCELL Bright GW1 कैमरा सेंसर इलेक्ट्रोनिक सिग्नल में बदली रोशनी को फुल वैल कैपेसिटी (FWC) के जरिये ऑप्टिमाइज़ कर फोटो को संतुलित तरीके से ब्राइट करता है। इस कैमरा सेंसर तकनीक के चलते ही Realme XT और Xiaomi Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन 480fps स्पीड पर फुल एचडी स्लो-मोशन वीडियो बनाने में सक्षम हैं। इसके साथ-साथ ही Realme व Xiaomi स्मार्टफोन हाई परफॉर्मेंस फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस तकनीक (Super PD) जैसे अत्याधुनिक तकनीक से भी लैस हैं। यें स्मार्टफोन 1/1.72” sensor और mega 1.6µm pixel वाला 64MP GW1 सपोर्ट करते हैं।
Redmi Note 8 Pro कैमरा सेग्मेंट
Xiaomi के इस नए स्मार्टफोन में मौजूद क्वॉड रियर कैमरा सेटअप एफ/1.7 अपर्चर और 0.8-माइक्रोमीटर पिक्सल वाला 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 120डिग्री की क्षमता वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस तथा 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। यह फोन 25x ज़ूम क्षमता के साथ ही 960fps पर 8K रेज्ल्यूशन वाली वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi Note 8 Pro में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme XT
रियलमी ने इस फोन को अभी बाजार में नहीं उतारा है लेकिन कैमरा सेग्मेंट की बात करें तो Realme XT एफ/1.8 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Realme XT में 16-मेगापिक्सल का Sony IMX471 फ्रंट सेंसर दिया गया है। सामने आई डिटेल्स के अनुसार Realme XT का रियर कैमरा EIS सपोर्ट के साथ 4K रेज्ल्यूशन वाली फोटो खींच पाएगा।


















