Realme 5 Pro अब बिकेगा रिटेल स्टोर्स पर भी, जानें क्या है फोन की ऑफलाईन कीमत

Join Us icon

Realme ने पिछले महीने ही भारत में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते दो नए डिवाईस Realme 5 और Realme 5 Pro लॉन्च किए थे। ये दोनों ही स्मार्टफोन रियलमी ब्रांड के पहले ऐसे स्मार्टफोन थे जो क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोंस को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया था जिन्हें ​अभी तक सिर्फ शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से ही खरीदा जा सकता ​था। लेकिन अब अपने फैन्स को तोहफा देते हुए Realme ने Realme 5 Pro को ऑफलाईन प्लेटफॉर्म पर भी सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। यानि इस शानदार स्मार्टफोन को अब नजदीकी रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।

यह होगी नई कीमत

Realme 5 Pro इंडिया में तीन वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है जिनमें 4 GB + 64 GB, 6 GB + 64 GB और 8 GB + 128 GB शामिल है। कंपनी की ओर से इस फोन की ऑफलाईन कीमत को 500 रुपये बढ़ाया गया है। Realme 5 Pro का 4 जीबी रैम वेरिएंट जहां 13,999 रुपये में लॉन्च हुआ था वहीं ऑफलाईन प्लेटफॉर्म पर यह 14,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Realme 5 Pro sale starts offline store price specifications

इसी तरह ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर Realme 5 Pro के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर यह वेरिएंट 15,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। Realme 5 Pro के सबसे बड़े 8 जीबी रैम वेरिएंट को कंपनी द्वारा 16,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब ऑफलाईन प्लेटफॉर्म पर इस फोन वेरिएंट को 17,499 रुपये में खरीदा जाएगा।

Realme 5 Pro

अगर बात करें Realme 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की तो यह Realme 5 से काफी अलग है। इसमें 6.3-इंच का फुल एचडी+ डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन क्वॉलकॉम 712 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आता है। फोटोग्राफी की बात करें तो रियलमी 5 सीरीज में 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ एक अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक 4cm माइक्रोस्कोपिक फोकल लेंथ के साथ सुपर मैक्रो सेंसर है। इन तीन के अलावा इस कैमरा सेटअप में एक पोर्ट्रेट लेंस भी होगा जो कि इसका चौथा सेंसर है।

फोटोग्राफी के लिए Realme 5 Pro में भी रियर में चार सेंसर मौजूद हैं। इसमें 48 + 8 + 2 + 2 मेगापिक्सल कैमरा का कॉम्बिनेशन दिया गया है। वहीं, फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 के साथ की 4,035mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा डिवाइस एंडरॉयड 9.0 पाई के साथ कलरओएस 6.0 पर कार्य करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here