
Xiaomi ने पिछले महीने ही अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना पहला 64 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरे वाला स्मार्टफोन लाने हुए Redmi Note 8 सीरीज़ को पेश किया था। इस सीरीज़ के तहत Redmi Note 8 Pro और Redmi Note 8 स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे जो फिलहाल सिर्फ चीन में ही सेल के लिए उपलब्ध हैं। शाओमी द्वारा लॉन्च Redmi Note 8 Pro का सबसे बड़ा वेरिएंट जहां 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं Redmi Note 8 के सबसे बड़े वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की मैमोरी दी गई है। लेकिन अब Redmi Note 8 को Xiaomi और भी पावरफुल करने जा रही है।
Redmi Note 8 को चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर अपडेट किया गया है। टेना की इस नई लिस्टिंग में Redmi Note 8 की रैम और स्टोरेज बढ़ी हुई दिखाई गई है। लिस्टिंग के मुताबिक Redmi Note 8 को कंपनी 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो जल्द ही टेक मंच पर दस्तक देगा। 8 जीबी रैम वाला यह नया वेरिएंट 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी सपोर्ट करेगा।

Redmi Note 8
शाओमी रेडमी नोट 8 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन को 2340 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की आईपीएस एलसीडी डॉट नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है, जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित मीयूआई 10 पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर रन करता है।
Redmi Note 8 के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही रेडमी नोट 8 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का तीसरा और 2 मेगापिक्सल का ही चौथा सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Redmi Note 8 के मौजूद वेरिएंट्स की बात करें तो यह फोन फिलहाल तीन वेरिएंट्स में बाजार में उपलब्ध है। इस वेरिएंट्स में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी मैमोरी और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही Redmi Note 8 में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और पावर बैकअप के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी मौजूद है।

















