इंडस ओएस और फ्रीचार्ज के शुरू किया रिचार्ज 2.0

Join Us icon

विश्व के पहले रीज़नल ऑपरेटिंग सिस्टम इंडस और डिजिटल पेमेंट वॉलेट फ्रीचार्ज ने भारतीय डिजिटल यूजर्स को बेहतरीन आॅनलाईल पेमेंट का अनुभव देते हुए रिचार्ज 2.0 लॉन्च किया गया है। 12 भाषाओं में पेश किया गया रिचार्ज 2.0 भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स को फ्रीचार्ज के माध्यम से रिचार्ज करने की आसान और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा।

सिम के साथ बैंकिंग सुविधा भी देगा एयरटेल, जानें कैसे महज़ 3 मिनट में खुलेगा खाता

इंडस ओएस और फ्रीचार्ज की ओर से लॉन्च रिचार्ज 2.0 एक ओएस-इंटेग्रेटेड पेमेंट ऐप है जो मात्र एक टच से इंडस ओपरेटिंग स्मार्टफोन फोन पर फ्रीचार्ज अकांउट के माध्यम से मोबाईल रिचार्ज की सुविधा देगा। इस ऐप के जरिये प्रीपेड यूजर्स अपने मोबाईल खर्च को जानने के साथ ही अपने बजट को अपने अुनसार प्लान भी कर पाऐंगे।
इंडस ओएस के 60 लाख से ज़्यादा ग्राहक रिचार्ज 2.0 डायलर के ​जरिये स्मार्टफोन यूजर्स लो बैलेंस अलर्ट की सुविधा भी पा सकते हैं।

mobile-wallet 91Mobiles

आपको बता दें कि पिछले साल के तीसरे क्वॉर्टर में इंडस ओएस गूगल के एंडरॉयड के बाद दूसरे नंबर पर रह चुका है जहां 60 लाख से ज्यादा यूजर्स के साथ इसका मार्केट शेयर 7.6% था। रिचार्ज 2.0 की लॉन्चिंग पर इंडस ने कहा कि इस ऐप के जरिये न सिर्फ मोबाईल रिचार्ज में फायदा होगा बल्कि साथ ही किसी भी वजह से बैलेंस कट जाने पर कोई भी प्रीपेड स्मार्टफोन यूजर्स अपना कटा हुआ अमांउट और उसकी वजह बिना किसी यूएसएसडी कोड डायल करें जान पाऐंगे।

18 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा सैमसंग का 6जीबी रैम वाला फोन

गौरतलब है कि इंडस ओएस ऑपरेटिमंग सिस्टम माइक्रोमैक्स, स्वाइप, लावा और कार्बन के साथ कई अन्य स्मार्टफोन्स में इनबिल्ट है, जिससे स्मार्टफोन यूजर्स अपने प्रीपेड कनेक्शन पर बैलेंस, टॉकटाईम, इंटरनेट डाटा, रोमिंग तथा एसएमएस पर हुए खर्च को दैनिक, साप्ताहिक तथा मासिक डिटेल्स के साथ प्राप्त कर सकते हैं

No posts to display