17 दिसंबर को लॉन्च होगा Realme XT 730G स्मार्टफोन, फोन में होगी 30W VOOC 4000mAh बैटरी और 64MP कैमरा

Join Us icon

Realme ने सितंबर महीने में 64MP कैमरे वाला स्मार्टफोन Realme XT लॉन्च करते हुए इंडियन स्मार्टफोन मार्केट को नया रूख दिया था। इस फोन लॉन्च के साथ ही कंपनी ने बताया था कि दिसंबर महीने में Realme XT का अपग्रेडेड वर्ज़न भी लाया जाएगा जिसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट देखने को मिलेगा। वहीं आज कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। Realme ने बताया दिया है कि आने वाली 17 दिसंबर को Realme XT 730G स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस फोन की लॉन्च डेट के साथ ही Realme ने यह भी टीज़ कर दिया है कि इसी दिन यानि 17 दिसंबर को कंपनी Realme एयरपॉड भी भारतीय बाजार में उतारेगी।

Realme ने मीडियो इन्वाईट भेजते हुए बताया है कि कंपनी आने वाली 17 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में एक ईवेंट का आयोजन कर रही है और इसी ईवेंट के मंच से Realme XT 730G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दस्तक देगा। इस मीडिया इन्वाईट में Realme XT 730G स्मार्टफोन के साथ ही Realme कंपनी के ‘एयरपॉड’ भी दिखाए गए हैं जो पुष्टि करते हैं कि 17 दिसंबर को ब्रांड के पहले ट्रू वायरलेस ईयरफोन भी भारत में लॉन्च होंगे। बता दें कि Realme XT 730G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 17,000 रुपये तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Realme XT 730G launch date india 17 december 30W VOOC 4000mAh battery 64mp camera

91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक 17,000 रुपये Realme XT 730G स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत होगी जिसमें 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। Realme XT 730G को लेकर यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि यह स्मार्टफोन 6 जीबी रैम + 64जीबी/128 जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज पर भी लॉन्च किया जा सकता है। वहीं Realme एयरपॉड को येलो ह्यू के साथ ब्लैक और वाईट कलर में बाजार में उतारा जा सकता है।

Realme XT कैमरा

Realme XT में Samsung ISOCELL Bright GW1 तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस टेक्नोलॉजी से 9216 x 6912 रेज्ल्यूशन वाली अल्ट्रा-हाई पिक्सल इमेज कैप्चर की जा सकती है। फोन के बैक पैनल पर चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही Realme XT 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सपोर्ट करता है। रियर पैनल पर ही 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Realme XT 16-मेगापिक्सल का Sony IMX471 फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Realme XT 730G में भी यह कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा।

Realme XT स्पेसिफिकेशन्स

फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Realme XT 6.4-इंच की सुपर एमोलेड ड्यूड्रॉप नॉच सपोर्ट करता है। यह फोन ग्लॉस बॉडी पर बना है जिसकी सुरक्षा के लिए कंपनी ने Realme XT के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की कोटिंग की है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6 पर पेश किया गया है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 712 एआई चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 616 जीपीयू दिया गया है।

Realme XT 730G launch date india 17 december 30W VOOC 4000mAh battery 64mp camera

Realme XT डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी व फोन अनलॉकिंग के लिए इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Realme XT 730G में पावर बैकअप के लिए 30W VOOC फ्लैश चार्जिंग तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी जिसे यूएसबी टाईप-सी से चार्ज किया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here