8GB रैम, 64MP कैमरा और 4000mAh बैटरी वाला Realme X2 हुआ ओपन सेल में उपलब्ध, 24×7 खरीदें कभी भी

Join Us icon

Realme ने हाल ही में घोषणा की थी कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Realme X50 5G को अगले महीने 7 जनवरी को लॉन्च करेगी। वहीं, अब इस महीने लॉन्च हुए Realme X2 को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। दरअसल, ई-कॉर्मस साइट फ्लिपकार्ट पर Realme X2 को अब ओपन सेल के लिए पेश कर दिया गया है। पोस्टर के अनुसार फ्लिपकार्ट पर डिवाइस 24×7 उपलब्ध रहेगा।

हालांकि, फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि Realme X2 कितने समय के लिए 24×7 फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए रहेगा। इससे पहले कंपनी ने 20 दिसंबर को ही पहली बार Realme X2 को सेल के लिए पेश किया गया था।

screenshot-2019-12-26-at-12-47-37-pm
फ्लिपकार्ट की तरह ही कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इस डिवाइस को बिना किसी इंतजार के खरीदा जा सकता है। अगर बात करें कीमत की तो Realme X2 का सबसे छोटा 4GB + 64GB वेरिएंट 16,999 रुपए का है। इसी तरह फोन के दूसरे 6GB RAM + 128GB वेरिंएट को 18,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था तथा Realme X2 का सबसे बड़ा 8GB RAM + 128GB वेरिएंट कंपनी द्वारा 19,999 रुपए की कीमत पर बाजार में उतारा गया था।

कैमरा है सबसे खास

Realme X2 में Samsung ISOCELL Bright GW1 तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस टेक्नोलॉजी से 9216 x 6912 रेज्ल्यूशन वाली अल्ट्रा-हाई पिक्सल इमेज कैप्चर की जा सकती है। फोन के बैक पैनल पर चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं जो फ्लैश लाईट के साथ प्लेस किए गए हैं। Realme X2 के क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।

इसके साथ ही Realme X2 एफ/2.25 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और इतने ही अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Realme X2 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme X2 launched in india with snapdragon 730g 32mp selfie 64mp ISOCELL Bright GW1 price sale
Realme X2 की स्पेसिफिकेशन्स

फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Realme X2 को 91.9 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो पर पेश किया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन को रियलमी द्वारा इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है। वहीं Realme X2 की सुरक्षा के लिए फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।

Realme X2 एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6.1 पर पेश किया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 8एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 618 जीपीयू दिया गया है। भारतीय बाजार में Realme X2 को तीन रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिनमें 4 जीबी रैम, 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम शामिल है।

Realme X2 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। Realme X2 में पावर बैकअप के लिए VOOC flash charge 4.0 तकनीक से लैस 30W चार्जिंग फास्ट चार्जिंग वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे यूएसबी टाईप-सी पोर्ट से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 30 मिनट में 67 प्रतिशत तक चार्ज होने में सक्षम है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here