8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है Redmi Note 8 का ताकतवर वेरिएंट, टेना पर हुआ स्पॉट

Join Us icon

शाओमी ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि उन्होंने ने महज एक महीने में Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro की 1 मिलियन यूनिट सेल की हैं। क्वाड कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले इन स्मार्टफोन की इंडिया में पॉप्यूलेरिटी का अंदाजा सोल्ड आउट हुई हैंडसेट की यूनिट नंबर्स से लगाया जा सकता है। वहीं, अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी Redmi Note 8 को ज्यादा स्टोरेज और रैम के साथ पेश करने का विचार कर रही है।

दरअसल, चीन की सर्टिफिकेशन साइट टेना पर Redmi Note 8 के बड़े और ताकतवर वेरिएंट को देखा गया है। TENAA की लिस्टिंग के मुताबिक, रेडमी नोट 8 का नया वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। डिवाइस को पहले चीन में और फिर भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

इंडिया में रेडमी नोट 8 को आप 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 9,999 रुपए और 6GB रैम व 128GB मॉडल को 12,999 रुपए में खरीद सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 15,000 रुपए के आस-पास पेश किया जा सकता है।

Redmi Note 8 की स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 8 में डॉट नॉच वाली 6.3-इंच की आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दी गई है जो 2340X1080 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ आती है। वहीं, इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। इसके अलावा Redmi Note 8 में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एंडरॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10 पर कार्य करता है।

अगर बात करें कैमरा सेगमेंट की तो Redmi Note 8 में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मौजूद है। बाकी के 3 कैमरे की बात करें तो फोन में दूसरा रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो वाइडस एंगल लेंस है। तीसरा 2-मेगापिक्सल का है जो मैक्रो लेंस है।

वहीं, चौथा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए Note 8 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here