
रियलमी कंपनी आज अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी ‘रियलमी 5’ सीरीज़ को बढ़ाते हुए नया डिवाईस Realme 5i पेश करने जा रही है। आज यह स्मार्टफोन वियमनाम में लॉन्च होगा जिसका इंतजार पूरी दुनिया में किया जा रहा है। लेकिन वियतनाम के लॉन्च से पहले ही रियलमी इंडिया ने भी कंफर्म कर दिया है कि Realme 5i भारतीय बाजार में भी कदम रखेगा और कंपनी आने वाली 9 जनवरी को यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में उतार देगी। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिये बताया है कि 9 जनवरी को Realme 5i इंडिया में लॉन्च होगा और कंपनी दोपहर 12:30 बजे ऑनलाईन स्ट्रीमिंग के जरिये इस फोन से पर्दा उठाएगी। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी इस फोन को प्रोडक्ट पेज बनाया जा चुका है।
Realme 5i की बात करें तो रियलमी वियतनाम अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये इस फोन को कई दिनों से टीज़ कर रही है। सामने आई रिपोर्ट्स और लीक्स के मुताबिक Realme 5i का मॉडल नंबर RMX2030 होगा। इस फोन को 6.5 इंच की एचडी+ आईपीएस डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार Realme 5i को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा है। एक फोन वेरिएंट में जहां 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी वहीं दूसरे वेरिएंट को 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है।
Guys, introducing #realme5i our new edition to the highly appreciated #realme5series!
Launching on 9th Jan. at 12:30 PM
RT, if you are excited. #TheStylishPowerhousehttps://t.co/CKdg7QdUt8 pic.twitter.com/933eDVH0Eh— Madhav 's Lifestyle (@MadhavSheth1) January 6, 2020
Realme 5i क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाईड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme 5i में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
रियलमी अपने इस फोन को एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6 पर पेश कर सकती है तथा फोन को आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 11एनएम तकनीक पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 एआईई चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। सामने आई फोटो में फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाया गया है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Realme 5i में 5000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। रियलमी 5आई को ग्रीन और ब्लू कलर में लॉन्च किया जा सकता है।


















