Realme 5 सीरीज ने रचा इतिहास, साल 2019 में कंपनी ने बेचे 55,00,000 स्मार्टफोन

Join Us icon

Realme ने पिछले साल Realme 5 सीरीज के अंदर अपने तीन स्मार्टफोन Realme 5, Realme 5 Pro और Realme 5s को पेश किया था। वहीं, अब सामने आई जानकारी के अनुसार रियलमी 5 सीरीज ने साल 2019 में एक इतिहास रचा है। दरअसल, साल 2019 में कंपनी ने Realme 5 सीरीज के 55,00,000 यूनिट्स को सेल किया है।

इस सेल के नंबर्स की जानकारी रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर पर दी है। इस सीरीज के अंदर आने वाले तीनों ही फोन्स में क्वाड कैमरा दिया गया है। वहीं, Realme 5 की इंडिया में कीमत 8,999 रुपए से लेकर 15,999 रुपए है। यह फोन्स बजट और मिड-रेंज कैटगरी के स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देते हैं। वहीं, माधव सेठ ने ट्विट कर जानकारी दी है कि इस सीरीज के नए फोन यानी Realme 5i को 9 जनवरी को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा।

Realme 5 को इंडिया में अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC के साथ आता है। वहीं, डिवाइस को 3GB रैम+ 32GB स्टोरेज , 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ ही 4GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। वहीं, डिवाइस में 6.5-इंच HD+ डिसप्ले दिया गया है। साथ ही फोन में 13-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। इसके अलावा Realme 5 में रियर पर 12-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, 2-मेगापिक्सल मैक्रो और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। वहीं, डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी और एंडरॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है। वहीं, डिवाइस की शुरआती कीमत 8,999 रुपए है।

Realme 5 Pro में 6.3-इंच फुल एचडी+ डिसप्ले, स्नैपड्रैगन 712 SoC, रैम और डिवाइस 4GB रैम + 64GB जीबी स्टोरेज, 6GB रैम + 64GB जीबी स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसके अलावा फोन में क्वाड कैमरा सेटअप है। डिवाइस के रियर में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, 2-मेगापिक्सल मैक्रो और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा फोन में 16-मेगापिक्सल सेंसर फ्रंट पर दिया गया है। वहीं, फोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपए है।

अगर बात करें Realme 5s की तो इस डिवाइस को इंडिया में नवंबर 2019 को लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस में दिए गए फीचर और स्पेसिफिकेशन्स Realme 5 की तरह ही हैं। हालांकि, इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है। इसके अलावा Realme 5s की कीमत 9,999 रुपए है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here